सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल फरवरी 2023

राष्ट्रीय परिदृश्य

राजव्यवस्था

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (संशोधन) विधेयक, 2022

14 दिसंबर, 2022 को राज्य सभा द्वारा पारित किये जाने के पश्चात नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (संशोधन) विधेयक, 2022 [New Delhi International Arbitration Centre (Amendment) Bill, 2022] को संसद के दोनों सदनों की मंजूरी प्राप्त हो गई। इसे 8 अगस्त, 2022 को लोक सभा द्वारा पारित किया गया था। यह ‘नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अधिनियम, 2019’ (New Delhi International Arbitration Centre Act, 2019) में संशोधन करता है। मुख्य प्रावधानः यह विधेयक नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का नाम बदलकर ‘भारत अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र’ (India International Arbitration Centre) करने का प्रावधान करता है। विधेयक की आवश्यकताः केंद्र सरकार द्वारा यह महसूस

शासन प्रणाली

घरेलू प्रवासी मतदाताओं हेतु रिमोट वोटिंग प्रणाली

29 दिसंबर, 2022 को चुनाव आयोग ने यह घोषणा की कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (RVM) का एक प्रोटोटाइप विकसित किया है, ताकि इन प्रवासी मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपने गृह राज्यों की यात्र न करनी पड़े। आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त 8 राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को इस मल्टी-कंस्टीटड्ढूएंसी रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए 16 जनवरी, 2023 को आमंत्रित किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार यह कदम देश में मतदान प्रतिशत (Voter Turnout) बढ़ाने तथा भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में सक्षम होगा। रिमोट

असम में परिसीमन अभ्यास की शुरुआत

चुनाव आयोग ने 27 दिसंबर, 2022 को कहा कि उसने असम राज्य में विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्रों का ‘परिसीमन’ (Delimitation) अभ्यास शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत राज्य में सीटों के पुनर्समायोजन के लिए 2001 की जनगणना के आंकड़ों का उपयोग किया जाएगा। मुख्य बिंदु जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 8ए के अनुसार असम की विधानसभा और संसदीय सीटों के पुनर्निर्धारण का कदम केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अनुरोध के बाद शुरू किया गया है। आयोग ने कहा कि कवायद पूरी होने तक राज्य में नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन पर एक जनवरी, 2023 से प्रभावी प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिसीमन अधिनियम, 1972 के

न्यायपालिका

न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने हाल ही में न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम- त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किये गए हैं, जिसमें वैवाहिक विवादों से जुड़ी 10 स्थानांतरण याचिकाएं (transfer petitions) और 10 जमानत मामले (bail matters) शामिल हैं। महिला पीठ का गठन उच्चतम न्यायालय के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब ‘पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ’ (all-woman bench) मामलों की सुनवाई करेगी। पहली बार सुप्रीम कोर्ट में 2013 में एक महिला बेंच बनाई

तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति

8 दिसंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों में तदर्थ न्यायाधीशों (Ad-hoc Judges) की नियुक्ति के लिए केंद्र द्वारा सुझाई गई प्रक्रिया को ‘बेहद बोझिल’ बताते हुए कहा कि इसके लिए सरल प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, ताकि न्यायाधीशों की नियुक्ति का वास्तविक उद्देश्य विफल न हो। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अगर अनुच्छेद 224ए (Article 224A) के तहत केंद्र द्वारा सुझाई गई ‘‘कठिन’’ प्रक्रिया अपनाई जाती है, तो कोई भी ऐसे हालात में काम नहीं करना चाहेगा। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से उसके द्वारा सुझाए गए प्रक्रिया ज्ञापन (MoP) पर फिर से विचार करने

एनजेएसी बनाम कॉलेजियम विवाद

सुप्रीम कोर्ट ने 8 दिसंबर, 2022 को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली ‘इस देश का कानून’ है तथा इसके खिलाफ की गई टिप्पणियों को उचित नहीं माना जा सकता। शीर्ष अदालत ने कहा कि उसके द्वारा घोषित कोई भी कानून सभी हितधारकों के लिए ‘बाध्यकारी’ है और कॉलेजियम प्रणाली का पालन होना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने यह बात कॉलेजियम द्वारा भेजे गए नामों को मंजूर करने में केंद्र द्वारा कथित देरी से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान कही। पीठ की यह टिप्पणी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम को निरस्त करने के उच्चतम न्यायालय के

जजों का किसी मामले की सुनवाई से खुद को अलग करना

उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी ने 13 दिसंबर, 2022 को बिलकिस बानो पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। बिलकिस बानो द्वारा दायर इस याचिका में 2002 के दंगों के दौरान उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 11 दोषियों को समय से पहले रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। खंडपीठ का नेतृत्व करने वाले न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी ने कहा कि यह रिट याचिका भारत के मुख्य न्यायाधीश को वापस कर दी जाएगी, ताकि शीर्ष अदालत की दूसरी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जा सके। हालांकि, पीठ ने न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के सुनवाई

कार्यक्रम एवं पहल

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यान्वयन के लिए ‘विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना’ (Special Central Assistance to Tribal Sub-Scheme) को एक न्याय रूप देते हुए इसे ‘प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना’ (PMAAGY) के रूप में पुनर्नामित किया है। यह जानकारी जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरूता द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को लोक सभा में दी गई। मुख्य विशेषताएं लक्ष्यः 4.22 करोड़ (कुल जनजातीय आबादी का लगभग 40%) की जनसंख्या को कवर करने वाले महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले गांवों को आदर्श ग्राम (Model Village) में रूपांतरित करना। उद्देश्यः अभिसरण दृष्टिकोण (Convergence Approach) के माध्यम से चयनित गांवों के एकीकृत सामाजिक-आर्थिक

राष्ट्रीय सिंगल विंडो प्रणाली

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 5 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सिंगल विंडो प्रणाली’ (National Single Window System- NSWS) पर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सिंगल विंडो प्रणाली (NSWS) फ्लालफीताशाही के स्थान पर तत्काल प्राथमिकता देनेय् (Red Tape To Red Carpet) के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने में सहायता करेगी। बैठक के मुख्य बिंदु बैठक में 32 केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न उद्योग संगठनों द्वारा भागीदारी की गई। बैठक में ‘महत्वपूर्ण सूचनाओं की एक सिंगल टाइम एंट्री’ (Single Time

अमृत भारत स्टेशन योजना

27 दिसंबर, 2022 को रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति की घोषणा की, इसे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) का नाम दिया गया है। विजनः अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। क्रियान्वयन का आधारः यह स्टेशन की आवश्यकताओं और संरक्षण के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है। प्रमुख उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना तथा न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं [Minimum Essential Amenities (MEA)] सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के

संक्षिप्तिकी

ओपन स्टैंडर्ड डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो प्रणाली (OS-DTRS)

दिल्ली पुलिस ‘ओपन स्टैंडर्ड डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम’ (OS-DTRS) को डिजाइन एवं स्थापित करने तथा इसकी आपूर्ति करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा यह वर्तमान ‘टेट्रानेट वायरलेस नेटवर्क सेवाओं’ (Tetranet Wireless Network Services) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर देगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए 2 दिसंबर, 2022 को निविदाएं (tenders) जारी की गईं। OS-DTRS प्रणाली के बारे में यह एक अधिक कुशल आंतरिक संचार प्रणाली है, जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बीच सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान करना तथा एक व्यापक नेटवर्क का निर्माण करना है। इस प्रणाली के अंतर्गत कुछ ‘टॉक ग्रुप्स’ (Talk Groups)

न्यूज़ बुलेट्स

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 29 दिसंबर, 2022 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के जरिए गांवों में पर्यटन बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें सभी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की घोषणा केंद्रीय बजट 2022-23 में की गई थी। इसका उद्देश्य चीन से लगी भारतीय सीमा के निकट स्थित गांवों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। इसके तहत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में पर्यटन विकास, आजीविका

25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर, 2022 को कोलकाता में ‘25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक’ (25th Eastern Zonal Council Meeting) की अध्यक्षता की। क्षेत्रीय परिषदें, सांविधिक निकाय (statutory bodies) हैं, जिन्हें संसद द्वारा पारित एक कानून, राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत स्थापित किया गया है। इस अधिनियम ने देश को 5 क्षेत्रों या जोन (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी) में विभाजित किया है और प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय परिषद प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर राज्य-असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम को क्षेत्रीय परिषदों में शामिल नहीं

आर्थिक परिदृश्य

कृषि एवं सहकारिता

कैक्टस रोपण तथा इसके आर्थिक उपयोग

8 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में ‘कैक्टस रोपण और इसके आर्थिक उपयोग’ (Cactus Plantation and its Economic Usage) विषय पर एक परामर्श बैठक आयोजित की। बैठक में चिली के राजदूत जुआन अंगुलो एम; मोरक्को दूतावास के मिशन उप प्रमुख एराचिद अलौई मरानी; ब्राजील दूतावास के ऊर्जा प्रभाग की प्रमुख श्रीमती कैरोलिना सैटो तथा ब्राजील दूतावास के कृषि सहायक एंजेलो मौरिसियो भी शामिल हुए। महत्वपूर्ण बिंदु बैठक में भूमि संसाधन विभाग (Department of Land Resources-DoLR) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वाटरशेड विकास घटक (WDC-PMKSY) के माध्यम से कम उर्वर भूमि में

राष्ट्रीय बांस मिशन के लिये एक सलाहकार समूह

5 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बांस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक सलाहकार समूह के गठन को स्वीकृति प्रदान की। राष्ट्रीय बांस मिशन आरंभः वर्ष 2018-19 नोडल मंत्रालयः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय उद्देश्यः कृषि आय के पूरक के रूप में सरकारी तथा निजी गैर-वन भूमि (Government And Private Non-Forest Land) पर बांस के वृक्षारोपण के तहत क्षेत्र में वृद्धि करना। बांस उद्योग तथा संबंधित किसानों को बाजारों से जोड़ना, ताकि उनके उत्पादों को उचित मूल्य मिल सके। विशेषताः इस मिशन के अंतर्गत बांस से संबंधित संपूर्ण मूल्य श्रृंखला (Entire Value Chain)

बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधान) विधोयक, 2022

7 दिसंबर, 2022 को बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 [Multi-State Co-operative Societies (Amendment) Bill] 2022º को लोक सभा में पेश किया गया तथा 20 दिसंबर, 2022 को इसे संसद की संयुक्त समिति के पास विचारार्थ भेज दिया गया। विधेयक में 2011 के 97वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के आलोक में ‘बहु-राज्य सहकारी समितियां अधिनियम, 2002’ को संशोधित करने का प्रस्ताव किया गया है। वर्ष 2021 में केंद्र सरकार द्वारा पृथक रूप से एक केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया, पूर्व में इसके शासनादेशों की देख-रेख कृषि मंत्रालय द्वारा की जाती थी। सहकारी समितियों के संदर्भ में परिभाषाः अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (International Cooperative

उद्योग

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की वार्षिक निर्यात समीक्षा 2022

16 दिसंबर, 2022 को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) द्वारा निर्यात के संदर्भ में वार्षिक समीक्षा आंकड़े जारी किए गए। महत्वपूर्ण निष्कर्ष वस्तु निर्यातः भारत का वस्तु निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 263.3 बिलियन डॉलर रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी समयावधि (अप्रैल-अक्टूबर 2021-22) में यह लगभग 234.0 बिलियन डॉलर रहा था। इस प्रकार, वस्तु निर्यात में इस वर्ष 12.6% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। सेवा क्षेत्र निर्यातः भारत का सेवा क्षेत्र निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 181.39 बिलियन डॉलर रहा,

मुद्रा-बैंकिंग

रिपोर्ट एवं सूचकांक

नेविगेटिंग द स्टॉर्म: विश्व बैंक की भारत विकास रिपोर्ट

5 दिसंबर, 2022 को विश्व बैंक द्वारा ‘नेविगेटिंग द स्टॉर्म’ (Navigating the Storm) नामक शीर्षक से ‘भारत विकास रिपोर्ट’ (India Development Report) प्रकाशित की गई। इस रिपोर्ट में, विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की विकास दर 6.9% होगी। रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष विकास प्रक्षेपण (Growth Trajectory): रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनौतीपूर्ण बाह्य वातावरण के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया है। अन्य अर्थव्यवस्थाओं से मजबूतः रिपोर्ट के अनुसार, जहां बिगड़ते बाहरी वातावरण का भार भारत की विकास संभावनाओं पर पड़ेगा, वहीं अधिकांश अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था

संक्षिप्तिकी

गैस मूल्य समीक्षा पैनल पर समिति

किरीट पारिख के नेतृत्व में सरकार द्वारा नियुक्त गैस मूल्य समीक्षा पैनल ने 30 नवंबर, 2022 को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें 1 जनवरी, 2026 से पारंपरिक क्षेत्रों के लिए एक न्यूनतम और अधिकतम मूल्य (Floor and Ceiling price) तथा पूर्ण मूल्य निर्धारण स्वतंत्रता की सिफारिश की गई है। प्रमुख सिफ़ारिशें फिक्स प्राइसिंग बैंडः पुराने गैस फील्ड से गैस निकालने के लिए एक फिक्स प्राइसिंग बैंड (Fixed Pricing Band) की आवश्यकता है, जिसे एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (Administrative Price Mechanism) गैस कहा जाता है। मुक्त एवं बाजार-निर्धारित मूल्य निर्धारण प्रणालीः भारत द्वारा पारंपरिक क्षेत्रों से निकाली गई प्राकृतिक गैस के लिए पूरी तरह से

भारत करेगा उपग्रह स्पेक्ट्रम की नीलामी

दिसंबर 2022 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने उपग्रह संचार पर इंडिया फोरम शिखर सम्मेलन (India Forum summit on Satellite Communication - SatCom) में कहा कि भारत उपग्रह संचार के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला पहला देश होगा। दूरसंचार के क्षेत्र में पृथ्वी पर विभिन्न बिंदुओं के मध्य संचार लिंक प्रदान करने के लिए कृत्रिम उपग्रहों (Artificial Satellites) के उपयोग को उपग्रह संचार कहा जाता है। उपग्रह संचार के लाभ दूरस्थ क्षेत्रः दुर्गम, पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में उपग्रह संचार के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं पहुंचाई जा सकती हैं। आपदाः आपदाओं के समय सामान्य संचार सेवाएं बाधित

न्यूज बुलेट्स

अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं संगठन

बैठक एवं सम्मेलन

17वीं एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय बैठक

06-09 दिसंबर, 2022 के मध्य अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 17वीं एशिया एवं प्रशांत क्षेत्रीय बैठक (APRM) आयोजित की गई। यह बैठक 9 दिसंबर, 2022 को सिंगापुर घोषणा के साथ संपन्न हुई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक समूहों द्वारा चार नई श्रम संहिताओं (Four new labor codes) सहित भारत की श्रम नीतियों की आलोचना की गई। एशिया एवं प्रशांत क्षेत्रीय बैठक (APRM) विस्तारः इस बैठक के माध्यम से एशिया, प्रशांत और अरब देशों की सरकारों, नियोक्ताओं तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने का प्रयास किया जाता है। इसके चार प्रमुख विषयगत क्षेत्र मानव-केंद्रित समावेशी, टिकाऊ और लचीली (Human-centered Inclusive, Sustainable and

भारत के पड़ोसी देश

भारत-बांग्लादेश संयुक्त कार्य समूह

5 एवं 6 दिसंबर, 2022 को भारत तथा बांग्लादेश के बीच सुरक्षा और सीमा प्रबंधन पर संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group-JWG) की 18वीं बैठक आयोजित की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा गृह मंत्रालय के अपर सचिव द्वारा किया गया। वहीं बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश सरकार के अतिरिक्त सचिव ए. के. मुखलेसुर रहमान ने किया। इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा प्रबंधन और सामान्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की। चर्चा के महत्वपूर्ण मुद्दे दोनों देश सुरक्षा और सीमा संबंधी मुद्दों पर आपसी सहयोग को गहरा एवं मजबूत करने पर सहमत हुए। बैठक में

संगठन एवं फोरम

भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता

1 दिसंबर, 2022 को भारत ने औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की। भारत 30 नवंबर, 2023 तक इस समूह की अध्यक्षता करेगा। अध्यक्षता ग्रहण करने के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय अध्यक्षता की थीम का अनावरण किया गया। अध्यक्षता की थीमः ‘वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य’ (One Earth, One Family, One Future)। वर्ष 2023 में जी-20 शिखर बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। महत्वपूर्ण बिंदु एजेंडाः भारतीय प्रधानमंत्री ने जी-20 में भारत के एजेंडे को ‘समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख’ (Inclusive, Ambitious, Action-Oriented) के रूप में वर्णित किया है। भारतीय अनुभवों को साझा करनाः जी-20 की अध्यक्षता

द्विपक्षीय संबंध

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

अमेरिका का मुद्रास्फ़ीति न्यूनीकरण अधिनियम तथा यूरोपीय देशों की चिंताएं

हाल ही में यूरोपीय देशों ने अमेरिका के नवीन मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (Inflation Reduction Act-IRA) पर व्यापक चिंता व्यक्त की है। अमेरिका द्वारा इस अधिनियम को 16 अगस्त, 2022 को कानून में हस्ताक्षरित किया गया था। यह अधिनियम जो बाइडेन की महत्वाकांक्षी ‘बिल्ड बैक बेटर योजना’ (Build Back Better Scheme) का एक लघु संस्करण है, जिसे 2021 के अंत में सीनेट की स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। यूरोपीय देशों का मानना है कि मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (IRA) गैर-अमेरिकी कंपनियों के लिए भेदभावपूर्ण है। अधिनियम के संदर्भ में परिचयः मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (IRA) देश के संघीय खर्च, टैक्स ब्रेक, क्रेडिट और लेवी के संदर्भ में

रिपोर्ट एवं सूचकांक

टर्निंग द टाइड ऑन इंटरनल डिस्प्लेसमेंटः ए डेवलपमेंट एप्रोच टू साल्युसंस

29 नवंबर, 2022 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा ‘टर्निंग द टाइड ऑन इंटरनल डिस्प्लेसमेंटः ए डेवलपमेंट एप्रोच टू साल्युसंस’ (Turning the tide on internal displacement: A development approach to solutions) रिपोर्ट जारी की गई। यह पहली बार है कि वर्ष 2022 में 100 मिलियन से अधिक लोगों के मध्य अस्वाभाविक प्रवास (Unusual migration) देखने को मिला है। इसमें से अधिकांश प्रवासी आंतरिक रूप से विस्थापित (Internal Migration) हुए हैं। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदु प्रवास के प्रमुख कारणः वर्ष 2021 के अंत में संघर्ष, हिंसा, आपदाओं और जलवायु परिवर्तन (Conflict, violence, disasters and climate change) के कारण लगभग 59 मिलियन से

कोविड-19 महामारी के पश्चात वैश्विक रोजगार परिदृश्य

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा दो रिपोर्टें जारी की गई है, जिसमें महामारी के पश्चात वैश्विक रोजगार परिदृश्य का मूल्यांकन किया गया है। प्रथम रिपोर्ट रिपोर्ट का नामः ‘वैश्विक मजदूरी रिपोर्ट 2022-23: वेतन और क्रय शक्ति पर मुद्रास्फीति एवं COVID-19 का प्रभाव’ (Global Wage Report 2022-23: The Impact of inflation and COVID-19 on wages and purchasing power)। चर्चा के विषयः इसके अंतर्गत दोहरे संकटों के रूप में मुद्रास्फीति तथा आर्थिक मंदी की चर्चा की गई है। मुख्य बिंदुः रिपोर्ट के अनुसार, इन संकटों के कारण वैश्विक स्तर पर वास्तविक मासिक वेतन (Real monthly wages) में ‘आश्चर्यजनक गिरावट’ (Striking fall) देखने को

अंतरराष्ट्रीय संघर्ष एवं विवाद

यूक्रेन की 10 सूत्री शांति योजना

26 नवंबर, 2022 को भारतीय प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर वार्ता के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत से उसकी ‘10 सूत्री शांति योजना’ (10 point peace plan) पर समर्थन मांगा है। महत्वपूर्ण बिंदु यूक्रेन ने सर्वप्रथम नवंबर, 2022 में G-20 समूह के शिखर सम्मेलन में अपनी इस शांति योजना की घोषणा की थी। इस योजना में निम्नलिखित मांगों को शामिल किया गया हैः विकिरण और परमाणु सुरक्षाः यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporizhzhya Nuclear Power Plant) के आस-पास सुरक्षा बहाल करना; यह यूरोप का सबसे बड़ा संयंत्र है तथा अब रूस के कब्जे में है। खाद्य सुरक्षाः विश्व के

संक्षिप्तिकी

भारत-मध्य एशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक

6 दिसंबर, 2022 को प्रथम ‘भारत-मध्य एशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक’ (India-Central Asia National Security Advisors meeting) आयोजित की गई। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मध्य एशियाई देशों- कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ हुई इस बैठक की मेजबानी की। महत्वपूर्ण बिंदु बैठक के संदर्भ में: यह बैठक जनवरी 2022 में आभासी रूप में आयोजित ‘भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन’ (India-Central Asia Summit) का परिणाम थी; इस सम्मेलन की मेजबानी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। भागीदार देशः सम्मेलन में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं ने भाग लिया था

भारत-नेपाल संबंध

25 दिसंबर, 2022 को पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। ध्यान रहे कि वर्ष 2015-2016 तथा वर्ष 2018-2021 तक ओली के कार्यकाल के दौरान भारत-नेपाल संबंधों में कड़वाहट देखने को मिली थी। वर्ष 2021 में देउबा के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् भारत-नेपाल संबंधों में सुधार हुआ। भारत-नेपाल: सहयोग के क्षेत्र व्यापार एवं अर्थव्यवस्थाः भारत, नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार लगभग 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। नेपाल में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) स्टॉक में भारत की भागीदारी

अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन

नवंबर, 2022 में भारत ने वर्ष 2023-25 के कार्यकाल हेतु अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के उपाध्यक्ष और रणनीतिक प्रबंधन बोर्ड (SMB) की अध्यक्षता का पद प्राप्त किया है। महत्वपूर्ण बिंदु अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशनः IEC एक वैश्विक एवं गैर-लाभकारी सदस्यता संगठन (Not-for-Profit Membership Organization) है, जो 170 से अधिक देशों को एक साथ लाने तथा विश्व भर के लगभग 20,000 विशेषज्ञों के मध्य कार्यों के समन्वय का कार्य करता है। विशेषता एवं कार्यः यह एक ‘अंतरराष्ट्रीय मानक-स्थापना निकाय’ (International standard-setting body) है जो सभी प्रकार की विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक तथा संबंधित प्रौद्योगिकियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का प्रकाशन करता है। मानकीकरण प्रबंधन बोर्डः SMB अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल

न्यूज़ बुलेट्स

वासेनार अरेंजमेंट 26वीं वार्षिक बैठक

30 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 के मध्य आस्ट्रिया की राजधानी वियना में ‘वासेनार अरेंजमेंट’ (Wassenaar Arrangement-WA) की 26वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी। वासेनार अरेंजमेंट (1996) 42 सदस्य देशों के साथ ‘बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था’ (MECR) का भाग है। यह पारंपरिक हथियारों तथा दोहरे उपयोग वाली प्रणालियों एवं तकनीकों के हस्तांतरण में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को बढ़ावा देता है। MECR के अंतर्गत वासेनार अरेंजमेंट के साथ-साथ परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG-1975), ऑस्ट्रेलिया समूह (AG-1985) तथा मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR-1987) व्यवस्थाओं को शामिल किया जाता है। भारत NSG को छोड़कर अन्य तीनों व्यवस्थाओं (MTCR, WA एवं AG) का सदस्य

जर्मनी की विदेश मंत्री की भारत यात्र

05-06 दिसंबर, 20222 को जर्मनी की विदेश मंत्री सुश्री अन्नालीना बेयरबॉक ने भारत की दो दिवसीय यात्र की। 05 दिसंबर, 2022 को भारत तथा जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय बैठक में प्रवासन और गतिशीलता समझौते (Migration and Mobility Agreement) पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे के देश में अध्ययन, अनुसंधान तथा कार्य करने के लिए आसान पहुंच की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। 06 दिसंबर, 2022 को जर्मनी की विदेश मंत्री ने भारतीय निर्वाचन आयोग का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत की निर्वाचन प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। भारत और जर्मनी, दोनों इंटरनेशनल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

नवीन प्रौद्योगिकी

फ्यूजन एनर्जी ब्रेकथ्रू

दिसंबर 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका के वैज्ञानिकों ने पहली बार परमाणु संलयन प्रतिक्रिया (Nuclear fusion reaction) से शुद्ध ऊर्जा लाभ (Net Energy Gain) हासिल किया है, वैज्ञानिक इसे भविष्य के लिए ऊर्जा का सर्वाधिक भरोसेमंद स्रोत मानते हैं। यह प्रयोग कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी (Lawrence Livermore National Laboratory) में किया गया। प्रयोग के संदर्भ में जड़त्वीय संलयन विधिः वैज्ञानिकों द्वारा व्यापक ऊर्जा तथा तापमान उत्पन्न करने के लिए जड़त्वीय संलयन (Inertial fusion) विधि का उपयोग किया गया। इसके अंतर्गत उच्च-ऊर्जा वाले लेजर बीम (High-energy laser beam) का उपयोग किया जाता है। चुंबकीय संलयन विधिः दक्षिणी फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय सहयोग से

जैव प्रौद्योगिकी

कैंसर थेरेपी का एक नया रूप: बेस एडिञटग

दिसंबर 2022 में यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने टी-सेल एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (T-cell Acute Lymphoblastic Leukemia: T-ALL) से पीड़ित मरीज में कैंसर थेरेपी के एक नए रूप ‘बेस एडिटिंग’ (Base Editing) का पहली बार सफल परीक्षण किया है। टी-सेल एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया को कैंसर का एक रूप माना जाता है। एलिसिया नामक एक किशोरी लड़की ‘बेस एडिटिंग’ नामक एक नई तकनीक के तहत उपचार प्राप्त करने वाली पहली इंसान बन गई हैं। परीक्षण के संदर्भ में लंदन में स्थित ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल (Great Ormond Street Hospital) की एक टीम द्वारा एक स्वस्थ दाता से प्राप्त नमूने के माध्यम से एक नए प्रकार

संचार-प्रौद्योगिकी

भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली- नाविक

अंतरिक्ष विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में संसद में कहा कि भारत की नाविक (NavIC) प्रणाली के नागरिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इसरो भविष्य के अपने सभी उपग्रहों में एल1 आवृत्ति (L1 frequency) की शुरुआत करेगा। नाविक (NavIC- Navigation with Indian Constellation) अमेरिकी जीपीएस के समान भारत की स्वायत्त क्षेत्रीय उपग्रह नेविगेशन प्रणाली है, जो सटीक रीयल-टाइम पोजिशनिंग और टाइमिंग सेवाएं प्रदान करती है। यह भारत और इसके आस-पास के 1,500 किमी. तक विस्तृत क्षेत्र को कवर करती है। महत्वपूर्ण बिंदु वर्तमान स्थितिः NavIC उपग्रह प्रणाली में 7 उपग्रहों द्वारा पोजिशनिंग डेटा (Positioning Data) प्रदान करने

मसौदा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति

14 दिसंबर, 2022 को लोक सभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat - NSCS) ने एक मसौदा रणनीति तैयार की है, जिसमें राष्ट्रीय साइबरस्पेस की सुरक्षा के मुद्दे को समग्र रूप से शामिल किया गया है। हालांकि इस रणनीति के कार्यान्वयन की समय-सीमा और अन्य विवरणों की जानकारी नहीं दी गई है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति के संदर्भ में उद्देश्यः इसमें साइबरस्पेस के लिए एक पृथक विधायी ढांचे के निर्माण तथा खतरों, प्रतिक्रियाओं एवं शिकायतों को दूर करने के लिए एक शीर्ष निकाय

इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फ़ोरम

11 दिसंबर, 2022 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री ने ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम-2022’ [India Internet Governance Forum-2022 (IIGF-2022)] के समापन समारोह को संबोधित किया। इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम-2022 की बैठक 9-11 दिसंबर, 2022 के मध्य आयोजित की गई। बैठक की थीमः "भारत के सशक्तीकरण के लिये प्रौद्योगिकी के दशक का उपयोगय् (Leveraging Techade for Empowering Bharat)। आयोजन का उद्देश्यः डिजिटलीकरण के रोडमैप पर चर्चा करना तथा इंटरनेट गवर्नेंस पर अंतरराष्ट्रीय नीति विकास में भारत की भूमिका को उजागर करना। IIGF के संदर्भ में आरंभः इसकी पहली बैठक वर्ष 2006 में आयोजित की गई थी। इसका गठन संयुक्त राष्ट्र

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

स्टिफ़-पर्सन सिंड्रोम

हाल ही में फ्रांसीसी-कनाडाई गायिका सेलीन डायोन ने स्वयं के स्टिफ-पर्सन सिंड्रोम (Stiff-Person Syndrome - SPS) से पीड़ित होने की जानकारी दी। यह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसमें मांसपेशियों में अनियंत्रित रूप से ऐंठन होने लगती है। क्या है स्टिफ़-पर्सन सिंड्रोम? न्यूरोलॉजिकल रोगः यह एक दुर्लभ स्नायविक स्थिति (Neurological Condition) है, जिसके कारण अस्थिर एवं प्रगतिशील मांसपेशियों में अनियंत्रित रूप से ऐंठन (Fluctuating but Progressive muscle stiffness and spasm) होने लगती है। खोजः इस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1920 के दशक में (‘स्टिफमैन सिंड्रोम’ के रूप में) किया गया था। इस बीमारी में रोगी का शरीर अत्यंत कठोर हो जाता है।

रक्षा प्रौद्योगिकी

आईएनएस मोरमुगाओ भारतीय नौसेना में शामिल

18 दिसंबर, 2022 को परियोजना 15बी (Project 15B) वर्ग के दूसरे युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ (INS Mormugao) को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया। इस श्रेणी के पहले जहाज आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) को नवंबर 2021 में नौसेना में शामिल किया गया था। आईएनएस मोरमुगाओ के संदर्भ में आरंभ एवं समुद्री परीक्षणः वर्ष 2016 में इस युद्धपोत का जलावतरण तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा किया गया था, जबकि इसका समुद्री परीक्षण गोवा मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। विशेषताः यह एक स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत (Stealth guided-missile destroyer) है, जो

अग्नि-5 का सफ़ल परीक्षण

15 दिसंबर, 2022 को भारत द्वारा सबसे लंबी दूरी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Nuclear-capable ballistic missile Agni-5) का रात्रि परीक्षण (Night Trials) सफलतापूर्वक किया गया। परीक्षण स्थलः इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा (APJ Abdul Kalam Island, Odisha) से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। अग्नि-5 मिसाइल उन्नत बैलिस्टिक मिसाइलः अग्नि-5 एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Programme - IGMDP) के तहत विकसित सतह-से-सतह पर मार करने वाली उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल (Advanced ballistic missile) है। कार्यप्रणालीः यह दागो और भूल जाओ सिद्धांत (Fire and forgets theory) पर कार्य करती है, जिसे इंटरसेप्टर मिसाइल (Interceptor missile) के बिना रोका नहीं

रिपोर्ट एवं सूचकांक

संक्षिप्तिकी

डिजी यात्रा

1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली से ‘डिजी यात्रा सुविधा केंद्र’ (Digi Yatra facility) की शुरुआत की। आरंभ में, इस तकनीक को देश के तीन हवाई अड्डों- नई दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरू पर लागू किया जा रहा है। डिजी यात्रा के संदर्भ में डिजी यात्रा क्या हैः ‘डिजी यात्रा’ की परिकल्पना ‘चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी’ (Facial recognition technology - FRT) पर आधारित हवाई अड्डों पर यात्रियों के संपर्क रहित, निर्बाध प्रसंस्करण को प्राप्त करने के लिए की गई है। उद्देश्यः डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके यात्रियों को सरल एवं आसान सुविधाएं

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

दिसंबर 2022 में गोपनीयता प्रयासों (Privacy effort) के एक भाग के रूप में एप्पल कंपनी (Apple Company) ने घोषणा की कि वह अब पूर्ण एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करेगी। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के सन्दर्भ में अर्थ एवं अवधारणाः एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक संचार प्रक्रिया है, जो दो उपकरणों के बीच साझा किए जा रहे डेटा को एन्क्रिप्ट (Encrypts data) करती है। यह क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स (Cloud service providers), इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) और साइबर क्रिमिनल्स (Cyber criminals) जैसे थर्ड पार्टीज से डेटा ट्रांसफर होने के दौरान उसे सुरक्षित रखता है। विशेषताएं: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की प्रक्रिया एक एल्गोरिथ्म का उपयोग करती है, जो मानक पाठ (Standard text)

न्यूज़ बुलेट

ई-संजीवनीः भारतीय राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा

6 दिसंबर, 2022 को सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत सरकार की मुफ्त टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए आश्चर्यजनक तरीके से 8 करोड़ टेली-परामर्श प्रदान करने का आंकड़ा पार किया है। ई-संजीवनी देश के डॉक्टरों के मध्य संवाद हेतु एक टेलीमेडिसिन सेवा है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारंपरिक प्रत्यक्षतः परामर्श का विकल्प प्रदान करती है। ई-संजीवनी ‘आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन’ का महत्त्वपूर्ण अंग है। इसका सर्वाधिक उपयोग करने वाले 10 राज्यों में- आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना और गुजरात शामिल

पर्यावरण एवं जैवविविधता

नवीकरणीय ऊर्जा

वैश्विक नवीकरणीय क्षमता पर आईईए की रिपोर्ट

6 दिसंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (International Energy Agency - IEA) द्वारा नवीनीकरण ऊर्जा पर जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट-2022 में कहा गया है कि वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (Global Renewable Energy Potential) के अगले 5 वर्षों में लगभग दोगुनी होने की संभावना है। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदु वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जाः रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वर्ष 2022-2027 की अवधि में 2,400 गीगावॉट (GW) तक बढ़ने की संभावना है। लाभः यदि ऐसा होता है तो वर्ष 2025 के आरंभ में ही नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न बिजली का उत्पादन कोयले द्वारा उत्पन्न बिजली की मात्र (वर्तमान में सबसे बड़े स्रोत) से

ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2022

19 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2022 [Energy Conservation (Amendment) Act, 2022] हस्ताक्षरित किया गया। विधेयक के रूप में इसे 12 दिसंबर, 2022 को राज्य सभा द्वारा तथा 8 अगस्त, 2022 को लोक सभा द्वारा पारित किया गया था। संदर्भः यह संशोधन अधिनियम, ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 में संशोधन करता है, जिसे अंतिम बार वर्ष 2010 में संशोधित किया गया था। उद्देश्यः भारत को जलवायु परिवर्तन पर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सहायता करना। संशोधन के प्रमुख प्रावधान गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों के उपयोग की बाध्यताः सरकार किसी निर्दिष्ट उपभोत्तफ़ा (विशेषकर कंपनी) से ऊर्जा खपत का एक

सूचकांक एवं रिपोर्ट

वैश्विक जल संसाधनों की स्थिति रिपोर्ट: विश्व मौसम विज्ञान संगठन

29 नवंबर, 2022 को ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ (World Meteorological Organization - WMO) द्वारा अपनी पहली वार्षिक वैश्विक जल संसाधनों की स्थिति रिपोर्ट-2021 (State of Global Water Resources Report - 2021) जारी की गई। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदु प्रमुख क्षेत्रः यह रिपोर्ट मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों पर केंद्रित है- 1. जल प्रवाह (Water Flow): यह किसी भी समय नदीय धारा के माध्यम से बहने वाले जल की मात्र को संदर्भित करता है। वर्ष 2021 में अफ्रीका में नाइजर, वोल्टा, नील एवं कांगो जैसी प्रमुख नदियों के साथ-साथ रूस, पश्चिमी साइबेरिया तथा मध्य-एशिया में प्रवाहित होने वाली नदियों में जल की मात्र औसत प्रवाह

काली मृदा की वैश्विक स्थिति रिपोर्टः खाद्य एवं वृळषि संगठन

5 दिसंबर, 2022 को खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization - FAO) द्वारा ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर काली मृदा की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट (Global Status Of Black Soils Report) जारी की गई। महत्वपूर्ण बिंदु विश्व मृदा दिवसः 5 दिसंबर काली मृदा और खाद्य सुरक्षा के समक्ष खतराः रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के अधिकांश क्षेत्रों में काली मृदा के कार्बनिक गुणों में गिरावट देखने को मिली है, ऐसी स्थिति में मृदा के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा उपायों को भी खतरों का सामना करना पड़ सकता है। काली मृदा की विशेषताः इस मृदा में अंतर्निहित उर्वरता के कारण इसके क्षेत्रों को अनेक देशों

पर्यावरणीय अवनयन व प्रदूषण

वायु प्रदूषण पर विश्व बैंक की रिपोर्ट

14 दिसंबर, 2022 को विश्व बैंक द्वारा ‘स्वच्छ वायु के लिये प्रयास: दक्षिण एशिया में वायु प्रदूषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य’ (Striving for Clean Air : Air Pollution and Public Health in South Asia) नामक एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुख्य महत्वपूर्ण बिंदु एयरशेड (Airsheds): विश्व बैंक, एयरशेड को सामान्य भौगोलिक क्षेत्र के रूप में परिभाषित करता है_ जहाँ प्रदूषक एकत्रित होकर समान वायु गुणवत्ता का निर्माण करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में छः बड़े एयरशेड मौजूद हैं, जहाँ एक क्षेत्र की वायु गुणवत्ता दूसरे क्षेत्र की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है- पश्चिमी/मध्य भारतीय-गंगा का मैदानः पंजाब

कार्यक्रम एवं पहल

नमामि गंगे परियोजना संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष 10 पहलों में शामिल

13 दिसंबर, 2022 को मॉन्ट्रियल में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (COP 15) के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत की ‘नमामि गंगे परियोजना’ (Namami Gange Project) को प्राकृतिक दुनिया को बहाल (Restoring Natural World) करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 10 प्रमुख पहलों में शामिल किया गया। इस दौरान, प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि, औद्योगीकरण और सिंचाई गतिविधियों के कारण गंगा नदी को हिमालय से बंगाल की खाड़ी तक 2,525 किलोमीटर लंबे अपने संपूर्ण प्रवाह मार्ग में अवक्रमण का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप परिचयः पारिस्थितिक तंत्र बहाली पर संयुक्त राष्ट्र दशक

जैव-विविधता पर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मंच

7 से 19 दिसंबर, 2022 के मध्य कनाडा के मॉन्ट्रियल में आयोजित जैविक विविधता पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (CBD) के पक्षकारों के 15वें सम्मेलन (COP-15) में अनेक अन्य आदिवासी समूहों के साथ ‘जैव-विविधता पर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मंच’ (International Tribal Forum on Biodiversity - ITFB) द्वारा जोर देकर कहा गया है कि ‘पोस्ट-2020 ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क’ (Post-2020 Global Biodiversity Framework) को आदिवासी लोगों एवं स्थानीय समुदायों (Tribal people and local communities) के अधिकारों का सम्मान, संवर्द्धन तथा समर्थन करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। जैव-विविधता पर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मंच (ITFB) गठनः ITFB का गठन नवंबर, 1996 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में

पारिस्थितिकी

तटीय लाल बालुका स्तूप

हाल ही में वैज्ञानिकों ने आंध्र प्रदेश सरकार को विशाखापत्तनम के ग्लेशियल-काल के तटीय लाल बालुका स्तूपों (Coastal Red Sand Dunes) की रक्षा करने का सुझाव दिया है। महत्वपूर्ण बिंदु परिचयः विशाखापत्तनम शहर को कई भूगर्भीय महत्व के स्थलों से समृद्ध माना जाता है। इनमें लाल बालुका स्तूप भी प्रसिद्ध हैं, जिन्हें स्थानीय रूप में ‘एर्रा मैटी डिब्बालु’ (Erra Matti Dibbalu) के नाम से जाना जाता है। वितरण एवं प्रसारः इन लाल बालुका स्तूपों का वितरण मुख्य रूप से तट के सहारे तथा विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) शहर से लगभग 20 किमी. उत्तर-पूर्व और भीमुनिपट्टनम (Bheemunipatnam) से लगभग 4 किमी. दक्षिण-पश्चिम में है। ‘एर्रा मैटी डिब्बालू’

संक्षिप्तिकी

लिसु व्रेन बैबलर

हाल ही में पक्षी अवलोकनकर्ताओं (Bird watchers) के एक दल ने पूर्वाेत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में व्रेन बैबलर्स (Wren babblers) की एक नई प्रजाति की खोज की। महत्वपूर्ण बिंदु नामकरणः पक्षी अवलोकनकर्ताओं द्वारा इस सॉन्गबर्ड (Songbird) का नाम अरुणाचल प्रदेश के लिसु समुदाय के नाम पर लिसु व्रेन बैबलर (Lisu Wren Babbler) रखा है। सर्वेक्षणः उन्हें यह नई पक्षी प्रजाति तब मिली, जब वे दुर्लभ ग्रे-बेल्ड व्रेन बैबलर (Grey-bellied Wren Babbler) की तलाश में अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग कर रहे थे। प्रकाशनः उनकी खोज दक्षिण एशियाई पक्षी विज्ञान (South Asian ornithology) के प्रतिष्ठित जर्नल Indian BIRDS द्वारा प्रकाशित की गई है। इतिहासः

तीन हिमालयी औषधीय पौधे IUCN रेड लिस्ट में शामिल

हाल ही में हिमालय में पाए जाने वाली तीन औषधीय पादप प्रजातियों (मेइजोट्रोपिस पेलिटा, फ्रिटिलारिया सिरोसा, डैक्टाइलोरिजा हैटागिरिया) को मूल्यांकन के पश्चात ‘संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN रेड लिस्ट’ (IUCN Red List of Threatened Species) में शामिल किया गया है। प्रजातियों के संदर्भ में मेइजोट्रोपिस पेलिटा (Meizotropis pellita) परिचयः इसे आमतौर पर पटवा के रूप में जाना जाता है, यह वर्ष भर हरी-भरी रहने वाली एक प्रकार की झाड़ी (shrub) है, जो मुख्य रूप से उत्तराखंड राज्य में पाई जाती है। IUCN स्थितिः ‘गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ (Critically Endangered-CR) महत्त्वः इस प्रजाति की पत्तियों से निकाले गए तेल में मजबूत एंटीऑक्सिडेंट (Strong Antioxidant) होते हैं इसे

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की 10वीं अधिकारिता कार्य बल बैठक

8 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) की 10वीं अधिकारिता कार्य बल बैठक की अध्यक्षता की गई, इस बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों तथा राज्य सरकारों द्वारा भाग लिया गया। पिछले कुछ समय से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार स्वच्छता संबंधी प्रयासों की तुलना में गंगा नदी के संरक्षण, पर्यटन तथा आर्थिक विकास संबंधी गतिविधियों पर अधिक ध्यान दे रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में विभिन्न मंत्रालयों की भूमिका पर्यटन मंत्रालयः यह ‘अर्थ गंगा परियोजना’ के अनुरूप गंगा नदी के तटीय भागों में पर्यटन सर्किटों के विकास हेतु एक व्यापक

भारत के कूलिंग क्षेत्रों में जलवायु निवेश के अवसर रिपोर्टः विश्व बैंक

30 नवंबर, 2022 को विश्व बैंक द्वारा ‘भारत के कूलिंग क्षेत्रों में जलवायु निवेश के अवसर’ (Climate Investment Opportunities in India's Cooling Sector) नामक रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु ग्रीष्म लहरों का प्रभावः वर्ष 2030 के पश्चात भारत में प्रति वर्ष लगभग 160 से 200 मिलियन लोगों के घातक ग्रीष्म लहर के संपर्क में आने की संभावना है। उत्पादकता में गिरावटः ग्रीष्म लहरों से उत्पन्न तनाव की स्थितियों में लोगों की कार्य उत्पादकता में गिरावट होगी। ऐसी स्थिति में लगभग 34 मिलियन भारतीयों को रोजगार के नुकसान का सामना करना पड़ेगा। शीतलन की मांग में वृद्धिः विश्व बैंक के अनुसार, वर्ष

न्यूज़ बुलेट्स

फ़ार्मास्युटिकल प्रदूषण

दिसंबर 2022 में विज्ञान के प्रसिद्ध जर्नल ‘द लैंसेट’ द्वारा जारी किए गए एक शोध पत्र के अनुसार, लगातार नजरंदाज किये जाने वाले फार्मास्युटिकल प्रदूषण (Pharmaceutical Pollution) को नियंत्रित करने के लिए औषधि, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण क्षेत्रों में एक समन्वित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। अध्ययन के अनुसार, विश्व की लगभग 43% नदियाँ सक्रिय फार्मास्युटिकल प्रदूषण (Active Pharmaceutical Pollution) से प्रभावित हैं, इसके व्यापक एवं विनाशकारी स्वास्थ्य प्रभाव हो सकते हैं। ध्यान रहे कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल्स उत्पादक है। देश में लगभग 3,000 औषधि कंपनियां तथा लगभग 10,500 विनिर्माण इकाइयां कार्यरत

लघु संचिका

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति

राजीव लक्ष्मण करंदीकर

2 दिसंबर, 2022 को भारत सरकार ने राजीव लक्ष्मण करंदीकर को 3 साल की अवधि के लिए भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष को भारत सरकार के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। मुख्य बिंदु- करंदीकर चेन्नई गणितीय संस्थान (Chennai Mathematical Institute) में प्रोफेसर एमेरिटस (Emeritus) के रूप में कार्य में रहते हुए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में इस भूमिका को निभाएंगे। उन्होंने 2011 से 2021 तक चेन्नई गणितीय संस्थान के निदेशक के रूप में कार्य किया था। करंदीकर प्रायिकता सिद्धांत (Probability Theory) पर अपने 3

निधन

पुरस्कार/सम्मान

साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022

हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 के विजताओं की घोषणा की गई है; जिसमें 23 साहित्यकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य बिंदु- अनुराधा रॉय ने अपने उपन्यास ‘ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड’ के लिए अंग्रेजी भाषा में साहित्य अकादमी का पुरस्कार प्राप्त करेंगी। हिंदी साहित्य के लिए बद्री नारायण और मराठी साहित्य के लिए प्रवीण बांदेकर को दिया जाएगा। तमिल लेखक एम- राजेंद्रन, तेलुगू लेखक मधुरांतकम नरेंद्र और संस्कृत कवि जनार्दन प्रसाद पांडे ‘मणि’ को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उदय नाथ झा को पूर्वी क्षेत्र में शास्त्रीय और मध्यकालीन साहित्य के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए

कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ़ पुस्तक पुरस्कार

हाल ही में इतिहासकार, कार्यकर्ता और लेखक शेखर पाठक को उनकी पुस्तक ‘द चिपको मूवमेंट’ के लिए ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय न्यू इंडिया फाउंडेशन पुस्तक पुरस्कार’ 2022 से सम्मानित किया गया है। मुख्य बिंदु- यह पुस्तक मूल रूप से हिंदी में लिखी गई थी और मनीषा चौधरी द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित की गई थी। इसमें विजेता को 15 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र का पुरस्कार दिया जाता है। द चिपको आंदोलन पुस्तक में उन सामान्य पुरुषों एवं महिलाओं के बारे में वर्णन मिलता है, जिन्होंने पेड़ों और हिमालय की पारिस्थितिकी को बचाने के लिए चिपको आंदोलन में भाग लिया तथा इसे सफल

युद्ध अभ्यास

अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू

6 से 9 दिसंबर, 2022 के मध्य बांग्लादेश नौसेना द्वारा पहले अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (International Fleet Review) का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी मनाने एवं बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए इस वर्ष बांग्लादेश नौसेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू-22 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारतीय नौसेना के कोच्चि, कवारत्ती और सुमेधा जहाजों ने भाग लिया। भारतीय नौसेना के जहाज कोच्चि, कवारत्ती और सुमेधा क्रमशः नवीनतम स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं विकसित गाइडेड मिसाइल स्टील्थ डिस्ट्रॉयर, एंटी सबमरीन कार्वेट और ऑफ-शोर पेट्रोल वेसल

काजिंद-22 अभ्यास

15 से 28 दिसंबर 2022 तक इंडो-कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘काजिंद-22’ का छठा संस्करण उमरोई (मेघालय) में आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति प्रवर्तन शासनादेश के तहत सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, एक-दूसरे की सर्वाेत्तम प्रथाओं को आत्मसात करना और अर्ध शहरी/जंगल परिदृश्य में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन करते हुए एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ावा देना है। यह संयुक्त अभ्यास दोनों सेनाओं को संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों में आने वाले संभावित खतरों को बेअसर करने के लिए संयुक्त सामरिक अभ्यासों की एकश्रृंखला को प्रशिक्षित करने, योजना बनाने और निष्पादित करने में सक्षम करेगा। इस अभ्यास

विविध

शीर्ष 100 हथियार-उत्पादक तथा सैन्य सेवा कंपनियां

5 दिसंबर, 2022 को स्वीडिश थिंक-टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने ‘शीर्ष 100 हथियार-उत्पादक और सैन्य सेवा कंपनियां, 2021’ नामक एक रिपोर्ट जारी किया। मुख्य बिंदु- शीर्ष भरतीय कंपनियां: इस रिपोर्ट के अनुसार 100 हथियार उत्पादक कंपनियों की सूची में दो भारतीय रक्षा सार्वजनिक उपक्रम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) शामिल हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 42वें और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 63वें स्थान पर है। शीर्ष पांच हथियार निर्माता कंपनियां: विश्व के शीर्ष पांच हथियार निर्माता कंपनियां लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin), रेथियॉन टेक्नोलॉजीज (Raytheon Technologies), बोइंग (Boeing), नॉथ्रॉप ग्रुम्मन (Northrop Grumman) और जनरल डायनेमिक्स (General Dynamics) है और ये सभी

खेल परिदृश्य

चर्चित खेल व्यक्तित्व

भारोत्तोलन

विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022

7 दिसंबर, 2022 को टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप (World Weightlifting Championships) 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। महत्वपूर्ण बिंदु- मीराबाई चानू ने 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच $113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का कुल वजन उठाया। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 की विजेता चीन की चैंपियन होउ झिहुआ को पराजित किया। मीराबाई ने झिहुआ के कुल 198 किग्रा की तुलना में 200 किग्रा का संयुक्त भार उठाया। विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक था, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किलोग्राम भार के साथ स्वर्ण

बैडमिंटन

पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022

हाल ही में पेरू के लिमा में आयोजित पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल (Para-Badminton International) 2022 में विश्व नंबर 3 खिलाड़ी सुकांत कदम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महत्वपूर्ण बिंदु- सुकांत ने चीन के खिलाड़ी हियोंग आंग को सीधे सेटों में 21-14 और 21-15 के स्कोर से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) प्राप्त किये। नेहल गुप्ता ने फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में निथ्याश्री सुमथी सिवन और मनदीप कौर ने एकल वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। निथ्या ने पेरू की गिउलियाना पोवेदा

मुक्केबाजी

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022

हाल ही में 6ठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की गई थी। इसमें लवलीना बोरगोहेन एवं निकहत जरीन जैसे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। महत्वपूर्ण बिंदु- तेलंगाना बॉक्सिंग स्टार एवं मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अलग-अलग फाइनल में स्वर्ण पदक जीते। असम की मुक्केबाज बोर्गोहेन ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (Services Sports Control Board) की अरुंधति चौधरी को 75 किग्रा के फाइनल में 5-0 के अंतर से पराजित किया था। निकहत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग में अनामिका को 4-1 के अंतर से पराजित

राज्यनामा

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक, 2022

28 दिसंबर, 2022 को महाराष्ट्र विधानसभा ने लोकायुक्त विधेयक, 2022 पारित किया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र इस तरह का कानून बनाने वाला पहला राज्य बन गया है। महत्वपूर्ण बिंदु- यह बिल मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के दायरे में लाता है। मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी जांच शुरू करने और सदन के सत्र से पहले प्रस्ताव लाने से पहले लोकायुक्त को विधानसभा की मंजूरी लेनी होगी। इस तरह के प्रस्ताव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के कुल सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई सदस्यों के अनुमोदन की आवश्यकता होगी। लोकायुक्त मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामलों की जांच नहीं

हरियाणा

मुख्यमंत्री बाल गोपाल एवं निःशुल्क वर्दी वितरण योजना

29 नवंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क वर्दी वितरण योजना का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण बिंदु- लागूः ये दोनों योजनाएं सरकारी स्कूलों में कक्षा 1-8 के लिए लागू होंगी। विशेषताः मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत मंगलवार और शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाले विशेष प्रशिक्षण केंद्र में पाउडर दूध से तैयार 200 एमएल दूध उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षक, अभिभावक या स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य स्वयं दूध का स्वाद चखेंगे और उसकी

मेघालय

मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल नीति

29 नवंबर, 2022 को मेघालय के राज्य मंत्रिमंडल ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपनी पहली मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल नीति पारित की है। महत्वपूर्ण बिंदु- पारितः मेघालय, केरल और कर्नाटक के पश्चात ऐसी नीति पारित करने वाला पूर्वोत्तर का पहला और भारत का तीसरा राज्य बन गया है। उद्देश्यः इसका उद्देश्य विकलांगता, रुग्णता, मृत्यु दर और सामाजिक पीड़ा की सीमा को कम करना है और मानसिक अस्वस्थता के सामाजिक निर्धारकों को संबोधित करने का प्रयास करना है। दृष्टिकोणः इस नीति का दृष्टिकोण समग्र मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देना और उचित पहुंच तथा देखभाल के मार्ग को सुविधाजनक बनाना है। युवाओं और

तमिलनाडु

तमिलनाडु जलवायु परिवर्तन मिशन

9 दिसंबर, 2022 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के अलावा उन्हें दीर्घकालिक आधार पर बहाल करने के लिए ‘तमिलनाडु जलवायु परिवर्तन मिशन’ (Tamil Nadu Climate Change Mission) की शुरुआत की है। महत्वपूर्ण बिंदु- प्रथम राज्यः तमिलनाडु जलवायु स्मार्ट राज्य बनाने के लिए अपना स्वयं का जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य है। घोषणाः राज्य सरकार ने 2021-2022 के बजट के दौरान जलवायु परिवर्तन प्रबंधन और शमन गतिविधियों को शुरू करने के लिए 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के लिए जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने की घोषणा की थी। प्राथमिकताः यह मिशन

स्वच्छता श्रमिक विकास कार्यक्रम

9 दिसंबर, 2022 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राज्य भर में ‘स्वच्छता श्रमिक विकास कार्यक्रम’ (Sanitation Workers Development Programme) का शुभारंभ किया और कुछ श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए। महत्वपूर्ण बिंदु- सफाई कर्मचारियों का सर्वेक्षणः इस योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की पहचान के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा और मोबाइल एप्लिकेशन पर विवरण अपलोड किया जाएगा। महत्वः इस योजना के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार होगा और अर्थव्यवस्था में सुधार किया जाएगा। लागू करनाः पहले चरण में यह योजना पांच शहरी स्थानीय निकायों में लागू की जाएगी और बाद में तमिलनाडु में अन्य सभी स्थानीय निकायों

सामाजिक परिदृश्य

अति संवेदनशील वर्ग

गोंड जनजातीय समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा

24 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘संविधान (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) आदेश (द्वितीय संशोधन) अधिनियम, 2022’ हस्ताक्षरित किया गया। विधेयक के रूप में इसे 1 अप्रैल, 2022 को लोक सभा द्वारा तथा 14 दिसंबर, 2022 को राज्य सभा द्वारा पारित किया गया था। मुख्य बिंदु यह विधेयक उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में गोंड समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने का प्रयास करता है। विधेयक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गोंड समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची (SC list) से अनुसूचित जनजाति की सूची (ST list) में स्थानांतरित करना है। उत्तर प्रदेश के ये 4

रिपोर्ट एवं सूचकांक

इंडिया इनइक्वेलिटी रिपोर्ट 2022: डिजिटल डिवाइड

ऑक्सफैम इंडिया द्वारा 5 दिसंबर, 2022 को ‘भारत असमानता रिपोर्ट 2022: डिजिटल डिवाइड’ (India Inequality Report 2022: Digital Divide) विषयक रिपोर्ट’ जारी की गई। यह रिपोर्ट सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जनवरी 2018 से दिसंबर 2021 तक आयोजित घरेलू सर्वेक्षण के प्राथमिक आंकड़ों का विश्लेषण करती है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में जहां 61% पुरुषों के पास मोबाइल फोन थे, वहीं महिलाओं की मोबाइल फोन तक पहुंच सिर्फ 31% तक ही सीमित रही। रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष महिलाओं द्वारा इंटरनेट का उपयोगः रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में महिलाओं की संख्या महज एक तिहाई है। पुरुषों की

सामाजिक प्रगति सूचकांक

20 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष डॉ- बिबेक देबरॉय द्वारा ‘सामाजिक प्रगति सूचकांक: भारत के राज्य एवं जिले’ (Social Progress Index: States and Districts of India) नामक रिपोर्ट जारी की गई। सूचकांक का विकासः यूएस-आधारित गैर- लाभकारी संस्था ‘सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव’ (Social Progress Imperative) तथा ‘इंस्टीटड्ढूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस’ द्वारा विकसित। सूचकांक के बारे में सामाजिक प्रगति सूचकांक, सामाजिक प्रगति के 3 महत्वपूर्ण आयामों- बुनियादी मानव आवश्यकताओं (Basic Human Needs), कल्याण के आधार (Foundations of Wellbeing) तथा अवसर (Opportunity) में 12 घटकों के आधार पर राज्यों और जिलों का आकलन करता है। सूचकांक एक व्यापक ढांचे का उपयोग

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2022: 41वें स्थान पर भारत

हाल ही में जारी मर्सर सीएफए इंस्टीटड्ढूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (MCGPI) 2022 के अनुसार भारत 44 देशों में 41वें स्थान पर है। वर्ष 2021 में 43 देशों में यह 40वें स्थान पर था। अमेरिकन कंसल्टिंग फर्म मर्सर द्वारा किये गए इस सर्वेक्षण में 44 देशों की पेंशन प्रणालियों को शामिल किया गया है, ये देश विश्व की 65% आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। तीन मापदंडः यह सूचकांक तीन मानदंडों पर देशों को रैंकिंग प्रदान करता हैः पर्याप्तता (Adequacy): भविष्य के सेवानिवृत्त लोगों को क्या लाभ मिलने की संभावना है? स्थिरता (Sustainability): क्या जनसांख्यिकीय और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद मौजूदा प्रणालियां अपना प्रदर्शन जारी रख

सामाजिक न्याय

वोक्कालिगा तथा लिंगायत समुदाय को आरक्षण

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 29 दिसंबर, 2022 को राज्य में दो प्रमुख समुदायों ‘वोक्कालिगा’ (Vokkaligas) और ‘लिंगायत’ (Lingayats) को ‘पिछड़े वर्ग’ की श्रेणी से ‘मध्यम रूप से पिछड़े वर्ग’ (moderately backward) के रूप में वर्गीकृत करने का निर्णय लिया। कर्नाटक सरकार का यह कदम अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण में उनकी हिस्सेदारी को बढ़ा सकता है। उल्लेखनीय है कि लिंगायत को राज्य में सबसे अधिक आबादी वाला समुदाय माना जाता है तथा इसके बाद वोक्कालिगा का स्थान आता है। मुख्य बिंदु कैबिनेट के फैसले के अनुसार वोक्कालिगा समुदाय, जो वर्तमान में 3ए श्रेणी (3A category) में है, को 4% आरक्षण के साथ नव-निर्मित 2सी

विविध

ओरान या पवित्र उपवनों का संरक्षण

हाल ही में ओरान (Orans) या पवित्र उपवनों (Sacred Groves) के संरक्षण की मांग को लेकर पश्चिमी राजस्थान के दूरदराज के गांवों और बस्तियों के लोगों की सहायता से एक अनूठी यात्र निकाली गई। इसमें भाग लेने वालों लोगों ने राजस्थान में रेगिस्तान के लिए जीवन रेखा के रूप में पवित्र उपवनों को संरक्षित करने की प्रतिज्ञा के साथ 225 किलोमीटर की यात्र की। पवित्र उपवन स्थानीय लोक देवताओं को समर्पितः पवित्र उपवनों में जंगल या प्राकृतिक वनस्पति के समूह शामिल होते हैं, जो आमतौर पर स्थानीय लोक देवताओं को समर्पित होते हैं। वर्जित क्रियाकलापः इन वनों के भीतर शिकार और लॉगिंग (Logging)

संक्षिप्तिकी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला

12 दिसंबर, 2022 को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा देश भर में 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन स्किल इंडिया मिशन के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य भारती युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना था। PMNAM के संदर्भ में परिचयः राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (National Skill Development Mission-NSDM) के तहत प्रत्येक महीने प्रशिक्षुता मेलों का आयोजन किया जाता है। उद्देश्यः मेलों के आयोजन का उद्देश्य कंपनियों को अधिक प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने के लिये प्रोत्साहित करना है। साथ ही, इनके

विरासत एवं संस्कृति

व्यक्तित्व

पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

25 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने विद्वान, शिक्षा सुधारक और राजनीतिज्ञ पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र को समृद्ध बनाने में उनके अविस्मरणीय योगदान की चर्चा की। जीवन परिचय संक्षिप्त परिचयः पं. मदन मोहन मालवीय एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद तथा एक बड़े समाज सुधारक थे। जन्म एवं शिक्षाः पं. मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में हुआ था और उन्होंने ‘पाठशाला’ प्रणाली के तहत प्रारंभिक शिक्षा ली थी तथा वे संस्कृत में पारंगत थे। उपाधियां: उन्हें ‘महामना’ की उपाधि महात्मा गांधी द्वारा

डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि: 66वां महापरिनिर्वाण दिवस

6 दिसंबर, 2022 को 66वें महापरिनिर्वाण दिवस (66th Mahaparinirvan Divas) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करते हुए कहा कि भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महापरिनिर्वाण दिवस डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यापक सामाजिक योगदान को देखते हुए उनकी पुण्यतिथि 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। परिनिर्वाण (Parinirvan) बौद्ध धर्म के मूल सिद्धांतों में से एक है। संस्कृत में, ‘परिनिर्वाण’ का अर्थ है ‘मृत्यु

कला के विविध रूप

प्रागैतिहासिक शैल कला: रत्नागिरी ज्योग्लिफ्स

हाल ही में पुरातत्व संरक्षणवादियों ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले के बारसू (Barsu) गांव में एक मेगा ऑयल रिफाइनरी की प्रस्तावित अवस्थिति पर चिंता व्यक्त की है। विशेषज्ञों का दावा है कि यह रिफाइनरी क्षेत्र में पाए जाने वाले प्रागैतिहासिक ज्योग्लिफ्स (prehistoric geoglyphs) को नुकसान पहुंचा सकती है। ज्योग्लिफ्स क्या हैं? ज्योग्लिफ्स (geoglyphs) प्रागैतिहासिक शैल कला (prehistoric rock art) का एक रूप हैं, जिन्हें लेटराइट पठारों (laterite plateaus) की सतह पर बनाया जाता है। इनका निर्माण चट्टान की सतह के एक भाग को काटकर, तराश कर या घिसकर अलग करके किया जाता है। वे शैल चित्रों, नक्काशी तथा गोलाकार अंगूठी के निशान के रूप

उत्सव एवं पर्व

कार्तिगई दीपम उत्सव

हाल ही में तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में कार्तिगई दीपम उत्सव (Karthigai Deepam festival) मनाया गया। इस उत्सव के दौरान मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी तथा उन्होंने दीप प्रज्वलित किये। कार्तिगई उत्सव के बारे में कार्तिगई दीपम को तमिलनाडु में पारंपरिक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्यों में भी मनाया जाता है। यह अत्यधिक प्राचीन उत्सव है तथा लोग इस शुभ उत्सव से काफी पहले से जुड़े हुए हैं। उत्तर भारत में मनाई जाने दीपावाली की ही तरह ही कार्तिगई दीपम भी रोशनी यानी प्रकाश का त्योहार है। कार्तिगई दीपम पर्व को

नागालैंड का हॉर्नबिल फ़ेस्टिवल

1-10 दिसंबर, 2022 के मध्य देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill Festival) के 23वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में कुल 1,40,299 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 1,026 विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए। हॉर्नबिल महोत्सव का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 1 दिसंबर, 2022 को नागालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट नागा विरासत गांव ‘किसामा’ (Kisama) में किया गया था। हॉर्नबिल फ़ेस्टिवल महोत्सव का उद्देश्यः नागालैंड की समृद्ध संस्कृति को पुनर्जीवित करना व उसकी रक्षा करना तथा इसकी परंपराओं को प्रदर्शित करना। आयोजन का समयः नागालैंड सरकार प्रत्येक वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में हॉर्नबिल महोत्सव आयोजित करती है। यह

संक्षिप्तिकी

सिलचर-सिलहट महोत्सव-2022

असम के सिलहट में 2-4 दिसंबर, 2022 के मध्य सिलचर-सिलहट महोत्सव (Silchar-Sylhet Festival) का आयोजन किया गया। यह असम के बराक घाटी क्षेत्र (विशेषकर-सिलचर) तथा बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के बीच भाषाई एवं सांस्कृतिक संबंधों का जश्न मनाने वाला पहला उत्सव है। इस उत्सव का आयोजन भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है। मुख्य बिंदु आयोजनः इस उत्सव का आयोजन ‘इंडिया फाउंडेशन’ (India Foundation) नामक स्वतंत्र शोध संस्थान द्वारा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में ‘बांग्लादेश फाउंडेशन फॉर रीजनल स्टडीज’ के सहयोग से किया गया। उद्देश्यः अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से अलग हुए जुड़वां

न्यूज बुलेट्स

सभ्यता का विकास

भारतीय समाज

धर्म एवं दर्शन

प्रशासनिक विकास

आर्थिक प्रणाली का विकास

भारत में कला का विकास

स्थापत्य का विकास

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास

सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलन

विद्रोह एवं आंदोलन

संवैधानिक विकास

तालिकावार परीक्षोपयोगी तथ्य

Content Index