ईट राइट कैंपस

अपनी तरह की पहली पहल में, फरवरी 2022 में राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली जिले के चार पुलिस स्टेशनों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा 'ईट राइट कैंपस' (Eat Right Campus) के रूप में नामित किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ईट राइट कैंपस' पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनकी कैंटीन और मेस में प्रतिदिन पौष्टिक और पूरक भोजन उपलब्ध कराना है।

  • FSSA के पांच सितारा श्रेणी के प्रमाण पत्र के मानदंड पूरे करने वाले देश के पहले चार पुलिस स्टेशन बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन, तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन, कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन हैं।
  • यह योजना 2017 से कॉलेजों और छात्रावासों सहित कई सरकारी संस्थानों में पहले से ही लागू है।

ईट राइट इंडिया: यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तहत एक वैधानिक निकाय FSSAI का एक प्रमुख मिशन है।

  • इस मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के नागरिकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए,जिससे विभिन्न जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के बोझ को कम करने में मदद मिल सके।

जीके फ़ैक्ट

  • दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग, जो कि राजधानी में पहल का कार्यान्वयन निकाय है, ने 'सेहतमंद दिल्ली' नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के तहत उन स्थानों की पहचान की जा सकती है, जिन्हें 'ईट राइट कैंपस' के रूप में नामित किया जा सकता है।

राष्ट्रीय परिदृश्य