संक्षिप्त सामयिकी

  • सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 51(A) में निर्धारित मौलिक कर्तव्यों को लागू करने की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है। अनुच्छेद 51 (A) में 11 मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है। 10 मौलिक कर्तव्य ‘संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976’ के माध्यम से शामिल किए गए थे। 11वें मौलिक कर्तव्य को ‘संविधान के 86वें संशोधन अधिनियम, 2002’ द्वारा जोड़ा गया।
  • भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 21 फरवरी को हैदराबाद स्थित 'बायोलॉजिकल ई' की कोविड -19 वैक्सीन 'कोर्बेवैक्स' (Corbevax) को 12-18 आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। कोर्बेवैक्स कोविड -19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है।
  • राजनयिक समुदाय के बीच पारंपरिक भारतीय शिल्प को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने 23 से 25 फरवरी तक बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में एक शिल्प प्रदर्शनी-सह-मेले का आयोजन किया। इस मेले का नाम 'सहसंयोजन: शिल्प-संस्कृति-समुदाय-जलवायु' (Coalescence: Craft-Culture-Community-Climate) था।
  • सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को 7 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पहली महिला कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 15 फरवरी को बीकानेर जिला क्षेत्र के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला 'परामर्श 2022' (Pramarsh 2022) का शुभारंभ किया।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 22 फरवरी को पब्लिक डोमेन में ग्रामीण कनेक्टिविटी जीआईएस डेटा जारी किया। पूरे देश में आबादी वाली बस्तियों को बारहमासी सड़क से जोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) को वर्ष 2000 में शुरू किया गया था।
  • 18 फरवरी, 2022 को जल जीवन मिशन ने देश के 100 जिलों में हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने की उपलब्धि हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश का एक आकांक्षी जिला चंबा 100वां 'हर घर जल' जिला बन गया है। चंबा 'हर घर जल' बनने वाला पांचवां आकांक्षी जिला है। अन्य चार 'हर घर जल' आकांक्षी जिले भद्राद्री कोठगुडेम, जयशंकर भूपलपल्ली, कोमराम भीम आसिफाबाद (सभी तेलंगाना में) और मेवात (हरियाणा) हैं।
  • ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) और कनाडाई फार्मास्युटिकल कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्प ने फरवरी 2022 में कोविड-19 के वयस्क रोगियों के इलाज के लिए भारत में 'फैबीस्प्रे' (FabiSpray) ब्रांड नाम के तहत अपने नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे को लॉन्च करने की घोषणा की।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 11 फरवरी को मुंबई के मालाबार हिल स्थित राजभवन में दरबार हॉल का उद्घाटन किया।
  • पर्यटन मंत्रालय ने पुनौरा धाम को स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट में शामिल किया है। पुनौरा धाम सीतामढ़ी (बिहार) में है।
  • भारत के निर्वाचन आयोग ने हाल ही में एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता - 'मेरा वोट मेरा भविष्य है - एक वोट की शक्ति' (My Vote is My Future - Power of One Vote) का शुभारंभ किया है।
  • प्रसिद्ध मणिपुरी नृत्यांगना, सविता बेन मेहता की घरेलू फिल्मों का एक बड़ा संग्रह अब 'नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया' (NFAI) का हिस्सा बन गया है।
  • स्मारकों और विरासत के संरक्षण पर वैश्विक जागरूकता पैदा करने के लिए, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने 'भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद' के सहयोग से 11 फरवरी, 2022 को 'राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए स्मारकों का संरक्षण और उनका महत्व' पर एक वेबिनार का आयोजन किया।
  • पर्यटन मंत्रालय ने पूरे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 फरवरी, 2022 को एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रीय परिदृश्य