राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, 2022

26 नवंवर, 2022 को मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रलय द्वारा ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, 2022’ यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया गया।

उद्देश्य- स्वदेशी मवेशियों को पालने वाले किसानों, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों और डेयरी सहकारी समितियों/ दुग्ध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठनों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।

महत्वपूर्ण तथ्य -

  • यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। -
  1. स्वदेशी मवेशी/भैंस की नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान।
  2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)।
  3. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/ दुग्ध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन।

प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं के नामों की सूची-

क्रम

वर्ग

चयनित विजेताओं के नाम

श्रेणी

1

स्वदेशी मवेशी/भैंस की नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान

i) जितेंद्र सिंह, फतेहाबाद, हरियाणा

प्रथम

ii) रविशंकर शशिकांत सहस्रबुद्धे, पुणे, महाराष्ट्र

द्वितीय

iii) गोयल सोनलबेन नारन, कच्छ, गुजरात

तृतीय

2

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)

i) गोपाल राणा, बलांगीर, ओडिशा

प्रथम

ii) - हरि सिंह, गंगानगर, राजस्थान

द्वितीय

iii) - माचेपल्ली बसवैया, प्रकाशम, आंध्र प्रदेश

तृतीय

3

सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/दुग्ध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन

i) मनंतवाडी क्षीरोलपादका सहकरण संगम लिमिटेड, वायनाड, केरल

प्रथम

ii) अराकेरे दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, मांडड्ढा, कर्नाटक

द्वितीय

iii) मन्नारगुडी एमपीसीएस, तिरुवरूर, तमिलनाडु

तृतीय

लघु संचिका