अभिनेत्री तबस्सुम गोविल

18 नवंबर, 2022 को फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और होस्ट तबस्सुम गोविल का दिल का दौरा पड़ने से 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को सिनेमा की दुनिया में ‘बेबी तबस्सुम’ के नाम से जाना जाता है।
  • 1940 और 1950 के दशक में बतौर बाल कलाकार वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं, जिसमें ‘बहार’ और ‘जोगन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, टीवी की दुनिया में उन्होंने पहला टॉक-शो शुरू किया था।
  • तबस्सुम ने अपने करियर में बुलंदियों को छूने के बाद मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ के राम, यानी अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी रचाई थी।
  • इन्होंने ‘मेरा सुहाग’, ‘मंझधार’, ‘बड़ी बहन’, ‘बैजू बावरा’ ‘तेरे मेरे सपने’, ‘चमेली की शादी’, ‘स्वर्ग’ जैसी मशहूर कई फिल्मों में काम किया है।

लघु संचिका