ईएक्ससीईएलएल पुरस्कार-2022

भारत ने थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन-2022’ में ‘कंट्री श्रेणी’ में परिवार नियोजन नेतृत्व में उत्कृष्टता ईएक्ससीईएलएल पुरस्कार-2022 जीता है।

  • भारत ने /ICFP2022 द्वारा प्रतिष्ठित ईएक्ससीईएलएल पुरस्कार परिवार नियोजन में नेतृत्व हासिल किया है।
  • भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसे ‘कंट्री श्रेणी’ में यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • आधुनिक परिवार नियोजन तरीकों तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए देश के प्रयासों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति और मान्यता के रूप में भारत एकमात्र ऐसा देश है।

महत्वपूर्ण आंकडे़ं

  • भारत में अभी हाल में 15-49 आयु वर्ग की वर्तमान में विवाहित महिलाओं में परिवार नियोजन के लिए कुल ‘डिमांड सैटिस्फाइड’ जो 2015-16 में 66% थी, बढ़कर 2019-21 में 76% हो गई।
  • एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार एनएफएचएस-4 की तुलना में देश में समग्र गर्भ-निरोधक व्यापकता दर (सीपीआर) बढ़कर 54% से 67% हो गई है।

लघु संचिका