गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती

8 नवंबर, 2022 को गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

  • यह समारोह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के दिल्ली स्थित आवास पर किया गया।
  • इस त्योहार के अवसर पर गुरु नानक जी की विरासत, शिक्षाओं और जीवन को सम्मानित किया जाता है।
  • इस दिन सिखों ने पूरे 48 घंटे तक बिना रुके अपने पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया। गुरुद्वारों में होने वाले इस पाठ को अखंड पथ के नाम से भी जाना जाता है।
  • 1469 में तलवंडी ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था।
  • वे सिख धर्म के संस्थापक थे, उन्होंने विश्व में ज्ञान की जोत जलाने के लिए सिख धर्म की स्थापना की थी।

लघु संचिका