तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड- 2021

30 नवंबर, 2022 को केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रलय, भारत सरकार ने वर्ष 2021 के लिए " तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड" विजेताओं की घोषणा की, जिसे राष्ट्रपति द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

उद्देश्य- एडवेंचर के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धियों को मान्यता देने तथा युवाओं में जोखिम लेने की भावना विकसित करना।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह पुरस्कार 4 श्रेणियों - लैंड एडवेंचर, वॉटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट में दिए जाते हैं।

श्रेणी वार विजेता सूची-

विजेता

श्रेणी

नैना धाकड़

लैंड एडवेंचर

शुभम धनंजय वनमाली

वॉटर एडवेंचर

ग्रुप कैप्टन भवानी सिंह सम्याल

लाइफ टाइम अचीवमेंट

एयर एडवेंचर

---------

GK फ़ैक्ट

  • तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड- इस पुरस्कार का नाम तेनजिंग नोर्गे के नाम पर रखा गया है, जो साल 1953 में सर एडमंड हिलेरी के साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाले पहले दो पर्वतारोहियों में से एक थे।
  • प्रत्येक विजेता को कांस्य प्रतिमा, एक प्रमाणपत्र के साथ 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है।
  • तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हर वर्ष दिए जाते हैं।

लघु संचिका