बेंजामिन नेतन्याहू

हाल ही में इजराइल के आम चुनाव में ‘लिकुड पार्टी’ के प्रमुख 73 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सेंटर लेफ्ट प्रतिद्वंद्वी यायर लेपिड को पराजित कर छठी बार प्रधानमंत्री बन गए। वे पांचवीं बार चुनाव जीतकर इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता भी बन गए हैं।

  • बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 1949 में इजराइल के मशहूर शहर तेल-अवीव में हुआ था। वे फ्बीबीय् के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं।
  • पहली बार 29 मई, 1996 को शिमोन पेरेज के सामने लगभग एक प्रतिशत के अंतर से इजराइल के प्रधानमंत्री चुने गए थे।
  • वहीं वर्ष 1996 में सरकार बनाने के बाद नेतन्याहू इजराइल के प्रधानमंत्री निर्वाचित होने वाले सबसे कम उम्र के नेता थे।
  • वे प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की सेना का हिस्सा रहे और इस दौरान कमांडो और कैप्टन भी रहे।
  • नेतन्याहू ने 1988 में लिकुड सदस्य के रूप में कैसेट (इजरायल की संसद) के लिए चुने जाने से पहले 1984 से 1988 तक संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत रहे।

लघु संचिका