महत्वपूर्ण पुस्तकें व लेखक

महत्वपूर्ण पुस्तकें

लेखक व अन्य तथ्य

विनिंग द इनर बैटल

शेन वॉटसन

शी इज-वुमन इन स्टीम

एल्सामेरी डी सिल्वा और सुप्रीत के- सिंह

मजमा उल-बहरीन

अमर हसन द्वारा इस पुस्तक का अरबी में अनुवाद किया गया है

इंडिया, भारत और पाकिस्तान: द कॉन्स्टीटड्ढूशनल जर्नी ऑफ सेंडविच्ड सिविलीसेशन

जे. साईं दीपक

अनवाउंडेड

अभयानंद-

द हीरो ऑफ टाइगर हिल

कैप्टेन योगेन्द्र सिंह यादव

शिवाजी: इंडियाज ग्रेट वारियर किंग

वैभव पुरंदरे

अस्मिता का संघर्ष

शशि थरूर

कश्मीर 370 के साथ और बाद

जितेंद्र दीक्षित

इंडियाः द मदर ऑफ डेमोक्रेसी

भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद द्वारा प्रकाशित- इस पुस्तक में दिखाया गया है कि सभ्यता के उदय के समय से ही भारत लोकतांत्रिक लोकाचार से ओतप्रोत रहा है।

मोदी/20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी

हार्टफेल्टः द लिगेसी ऑफ फेथ

6 नवंबर, 2022 को दुबई में कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर इन दोनों पुस्तकों का विमोचन किया गया।

लघु संचिका