प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में किया विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें गोरखपुर उर्वरक संयंत्र, एम्स, गोरखपुर और आईसीएमआर केंद्र शामिल हैं।

गोरखपुर उर्वरक संयंत्रः यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 30 से अधिक वर्षों से बंद पड़े इस संयंत्र को लगभग 8600 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित किया गया।

  • गोरखपुर संयंत्र 12-7 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष स्वदेशी ‘नीम लेपित यूरिया’ उत्पादन उपलब्ध कराएगा।
  • इस संयंत्र में सुरक्षा पहलुओं को बढ़ाने के लिए भारत का पहला ‘वायु संचालित रबड़ बांध’ (air operated Rubber Dam) और ‘विस्फोट प्रूफ नियंत्रण कक्ष’ भी शामिल है।

एम्स, गोरखपुरः एम्स, गोरखपुर के पूर्ण रूप से क्रियाशील परिसर को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है। इसकी स्थापना ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत की गई है।

  • एम्स, गोरखपुर में 750 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन आदि सुविधाएं शामिल हैं।

आईसीएमआर केंद्रः प्रधानमंत्री ने आईसीएमआर-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, गोरखपुर के नए भवन का भी उद्घाटन किया।

  • इस क्षेत्र में जापानी इंसेफेलाइटिस / एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की चुनौती से निपटने में इस केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

राष्ट्रीय परिदृश्य