केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 दिसंबर, 2021 केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना के वित्तपोषण और कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना के तहत केन नदी का पानी बेतवा नदी में भेजा जायेगा। इसे दौधन बांध के निर्माण तथा दोनों नदियों से नहर को जोड़ने, लोअर उर परियोजना, कोठा बैराज और बीना कॉम्प्लेक्स परियोजना के जरिये पूरा किया जायेगा।

  • यह परियोजना 10-62 लाख हेक्टेयर रकबे (क्षेत्र) की वार्षिक सिंचाई तथा लगभग 62 लाख की आबादी को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी_ 103 मेगावॉट पन बिजली और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा भी पैदा करेगी। परियोजना को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ 8 वर्षों में कार्यान्वित करने का प्रस्ताव है।
  • इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राज्यों में फैले पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड क्षेत्र को अत्यधिक लाभ होगा।
  • इस परियोजना से मध्य प्रदेश के पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिलों और उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों को बहुत लाभ होगा।

जीके फ़ैक्ट

  • केन-बेतवा लिंक परियोजना की कुल लागत 2020-21 की कीमतों के आधार पर 44,605 करोड़ रुपये आंकी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परियोजना के लिए 39,317 करोड़ रुपये के केंद्रीय समर्थन को मंजूरी दी है, जिसमें 36,290 करोड़ रुपये का अनुदान और 3,027 करोड़ रुपये का ऋण शामिल है।

राष्ट्रीय परिदृश्य