वनधन क्रॉनिकल

जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 23 दिसंबर, 2021 को ट्राइफेड ‘वनधन क्रॉनिकल’ (Vandhan Chronicle) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ट्राइफेड ‘वनधन क्रॉनिकल’ वन धन योजना और इस महत्वपूर्ण योजना में ट्राइफेड की गतिविधियों को लेकर एक पूर्ण संसाधन है।

  • इस क्रॉनिकल में ट्राइफेड की गतिविधियों का गहन चित्रण मिलता है, जिनसे लगभग 16 लाख आदिवासियों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है_ जिसमें चुनिंदा वन उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की शुरूआत शामिल है।
  • पिछले दो वर्षों के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से लघु वनोपज (Minor Forest Produce) के विपणन के लिए व्यवस्था और मूल्यशृंखला के विकास ने जनजातीय इकोसिस्टम को व्यापक ढंग से प्रभावित किया है।
  • इसी योजना का एक घटक ‘वनधन आदिवासी स्टार्ट-अप’ आदिवासी संग्रहकर्ताओं और वनवासियों और घर में रहने वाले आदिवासी कारीगरों के लिए रोजगार सृजन के स्रोत के रूप में उभरा है। दो वर्षों से भी कम समय में, ट्राइफेड द्वारा 52,976 वन धन स्वयं सहायता समूहों (VDSHGs), को 300 वनवासियों के 3110 वन धन विकास केंद्र समूहों (VDVKCs) में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य