काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

13 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा के घाटों से जोड़ने वाले ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः परियोजना का पहला चरण, लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इसमें पर्यटक सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, व्यूइंग गैलरी और फूड कोर्ट समेत कुल 23 भवनों का उद्घाटन किया गया।

  • कॉरिडोर, जिसे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है, 5,000 हेक्टेयर के क्षेत्र में बनाया गया है, और इसका लक्ष्य न केवल भीड़भाड़ को कम करना है बल्कि मंदिर परिसर को भी रूपांतरित करना है।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर की गंगा तक सीधी पहुंच नहीं थी, और पवित्र नदी पर ‘ललिता घाट’ को मंदिर परिसर में ‘मंदिर चौक’ से जोड़ने के लिए 20 फुट चौड़े गलियारे की परिकल्पना की गई थी।

जीके फ़ैक्ट

  • आध्यात्मिक केंद्र की ‘खोई हुई महिमा’ को बहाल करने के उद्देश्य से, मार्च 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में 800 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की गई थी।

राष्ट्रीय परिदृश्य