सीमाओं के लिए ड्रोन रोधी तकनीक

1 दिसंबर, 2021 को जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रें में ड्रोन के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए स्वदेश निर्मित ड्रोन रोधी तकनीक (anti-drone technology) जल्द ही उपलब्ध होगी।

महत्वपूर्ण तथ्यः पहली बार सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस परेड दिल्ली के बाहर आयोजित की गई।

  • बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस साल पाकिस्तान सीमा पर कम से कम 67 ड्रोन देखे गए हैं।
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी 6,386-36 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ तैनात है।
  • सीमाओं पर बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए सड़क निर्माण का बजट 2008 से 2014 के बीच 23,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2014 से 2020 के बीच 44,600 करोड़ रुपये किया गया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य