संक्षिप्त सामयिकी

  • समुद्र के किनारे प्लास्टिक और अन्य कचरे से समुद्र तटों/ किनारों को साफ करने और समुद्र तटों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 1 दिसंबर से एक महीने का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘पुनीत सागर’ चलाया।
  • 25 दिसंबर, 2014 को भारत में पूर्ण टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने के लिए एक विशेष अभियान के रूप में शुरू किए गए ‘मिशन इन्द्रधनुष’ ने सात साल पूरे कर लिए हैं। मिशन के तहत, देश भर के 701 जिलों को कवर किया गया है और 3 करोड़ 86 लाख बच्चों को टीका लगाया गया है और करीब 97 लाख गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जा चुका है। 12 से 23 महीने के बच्चों में पूर्ण टीकाकरण कवरेज बढ़कर 76.4% हो गया है।
  • 21 दिसंबर को स्वदेशी रूप से विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन का पहला सेट भारतीय सेना में शामिल किया गया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन इस टोही वाहन को आयुध निर्माणी मेडक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पुणे द्वारा निर्मित किया गया है।
  • अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और भारत में डेनमार्क के रॉयल दूतावास ने 13 दिसंबर को ‘भारत-डेनिश द्विपक्षीय हरित रणनीतिक साझेदारी’ के हिस्से के रूप में नवाचारों के माध्यम से वैश्विक जल संकट को दूर करने के लिए ‘जल नवाचार चैलेंज के दूसरे संस्करण’ (second edition of water innovation challenges) की घोषणा की।
  • साइबर दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘वी थिंक डिजिटल’ कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को ऑनलाइन उत्पीड़न, पीछा करने, वित्तीय धोखाधड़ी जैसे साइबर सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर संकटग्रस्त महिलाओं की मदद के लिए एक ऑनलाइन संसाधन केंद्र शुरू किया है।
  • आर्थ्राेस्कोपी सर्जनों के लिए आधिकारिक राष्ट्रीय संगठन ‘इंडियन आर्थोस्कोपी सोसाइटी’ (IAS) ने भारत में लिगामेंट सर्जरी की गुणवत्ता की निगरानी और सुधार के उद्देश्य से तैयार किए गए क्लिनिकल डेटाबेस ‘इंडियन लिगामेंट रजिस्ट्री’ (ILR) का शुभारंभ किया है।
  • पहली बार उत्तर प्रदेश में ‘अिखल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन’ 19-21 नवंबर, 2021 तक लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया। यह इस सम्मेलन का 56वां संस्करण था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अक्टूबर को बेंगलुरू में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी या बेस यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा श्रम और रोजगार मंत्रलय के सहयोग से 10 दिसंबर, 2021 को ‘भारत के संदर्भ में कोविड-19 संकट से मानव-केंद्रित रिकवरी के लिए वैश्विक कार्रवाई हेतु आहवान पर एक त्रिपक्षीय राष्ट्रीय वार्ता’ का आयोजन किया गया।
  • 17 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘विजयशृंखला और संस्कृतियों का महासंगम अभियान’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा 22 भाषाओं में रचित ‘राष्ट्रीय एकता गीत’ का शुभारंभ किया।
  • कैबिनेट ने 8 दिसंबर को 2-95 करोड़ घरों के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र की प्रमुख आवास योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ को मार्च 2024 तक विस्तारित करने की मंजूरी दे दी है।
  • लगातार तीसरी बार, पुणे छावनी बोर्ड ने ‘छावनी सामान्य अस्पताल में सुधार’ के क्षेत्र में ‘उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री का पुरस्कार’ जीता।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 दिसंबर को उत्तराखंड के गुनियालगांव, देहारादून में ‘सैन्य धाम’ (शहीदों का स्मारक) का शिलान्यास किया।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 दिसंबर को अमृत महोत्सवशृंखला के भाग के रूप में लखनऊ रेजीडेंसी परिसर में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर ‘भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो’ आयोजित किया गया।
  • अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का 82वां संस्करण 17-18 नवंबर, 2021 को शिमला में आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय परिदृश्य