
चाबहार परियोजना: भारत के लिए एक खोया हुआ अवसर
सतीश कुमार कर्ण इन्टो रेलवे परियोजना में भारत की असमर्थता के कारण इसे एक खोए हुए अवसर के रूप में देखा जा सकता है। आधुनिक युग में कनेक्टिविटी को नई मुद्रा के रूप में देखा जाता है और भारत का नुकसान चीन का लाभ बन सकता है। चाबहार ओमान की खाड़ी में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एक बंदरगाह है। भारत के पश्चिमी तट से यहाँ बिना पाकिस्तान होते हुए आसानी से पहुँचा जा
भारत में भूस्खलन का जोखिम: कारण एवं प्रभाव
शुभम मिश्रा इन्ट्रो हाल के वर्षों में भूस्खलन की घटना में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है। भूस्खलन की घटना विश्व के विभिन्न क्षेत्रें में घटित होती है लेकिन एक अध्ययन के मुताबिक भूस्खलन की घटना दक्षिण एशिया के ज्यादातर देशों में हाल के वर्षों में ज्यादा देखने को मिल रही है। भारत में भूस्खलन की घटनाओं को प्रायः हिमालयी क्षेत्र से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन समय-समय पर भूस्खलन की घटनाएं प्रायद्वीपीय
नई शिक्षा नीति 2020: समीक्षा एवं विश्लेषण
वीरेंद्र अलावदा न्यायसंगत एवं न्यायपूर्ण समाज के विकास,मानव की पूर्ण क्षमता की प्राप्ति तथा राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुँच,सामाजिक न्याय, समानता, वैज्ञानिक उन्नति, राष्ट्रीय एकीकरण और सांस्कृतिक संरक्षण के संदर्भ में भारत की सतत प्रगति और आर्थिक विकास की कुंजी है। इसी परिप्रेक्ष्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020लाई गई है। 29 जुलाई, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की
निबन्ध
समझने का सुख सबसे उत्कृष्ट आनंद है
विवेक उपाध्याय आर्किमिडीज को अपने राजा के मुकुट के सोने की शुद्धता जांचनी थी वह भी उसे बिना पिघलाए। इस चिंतन में डूबे हुए उन्हें बाथटब में उत्प्लावन का सिद्धांत समझ आया। इस समझ से जो आनंद मिला उसमें मग्न होकर उनके मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहा था- ‘यूरेका’, ‘यूरेका’, ‘यूरेका’ (पता चल गया, पता चल गया----)। यहां तक कि आर्किमिडीज को कपड़े पहनने की भी सुध नहीं रही। ज्ञान के ऐसे ही आस्वाद को पाकर लियोनार्डो द विंची ने यह कहा होगा कि ‘‘समझने का सुख सबसे उत्कृष्ट आनंद है।’’आनंद ऐसी मानसिक अवस्था है, जिसमें व्यक्ति

इन फोकस
संसदीय समिति के प्रकार तथा उनके दायित्व
किसी विशेष राजनीतिक दल के कुछ राजनेताओं पर हेट स्पीच के नियम लागू नहीं करने के आरोपों का सामना कर रहे सोशल मीडिया मंच फेसबुक को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने इस मुद्दे पर चर्चा हेतु 2 सितंबर, 2020 को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है. संसदीय समिति द्वारा फेसबुक के अलावा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी प्रस्तावित बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है. बैठक में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और ऑनलाइन सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग पर रोक लगाने संबंधी
सतलज-यमुना लिंक कैनाल विवाद
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 18 अगस्त, 2020 को केंद्र सरकार से सतलज-यमुना लिंक कैनाल [Sutlej-Yamuna Link (SYL) canal] मुद्दे पर सतर्क रहने की बात कही। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सतलज-यमुना नहर योजना को लेकर एक न्यायाधिकरण यानी ट्रिब्यूनल की मांग की है जो समयबद्ध तरीक़े से दोनों नदियों में पानी की उपलब्धता का पुनः आंकलन करे. ट्रिब्यूनल की आवश्यकता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि सतलज-यमुना लिंक कैनाल मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। 18 अगस्त, 2020 को इस मुद्दे पर आयोजित एक बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री, हरियाणा के
राष्ट्रीय मुद्दे
पैतृक संपत्ति पर बेटियों का समान अधिकार
11 अगस्त, 2020 को दिए एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि बेटों की तरह बेटियों को भी संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति को विरासत में प्राप्त करने का समान अधिकार है। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला दिया कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, जो बेटियों को पैतृक संपत्ति का समान अधिकार प्रदान करता है, पूर्वव्यापी प्रभाव (retrospective effect) से लागू होगा। मामला क्या था? वर्ष 2015 के एक फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दिया गया यह फैसला इस प्रश्न से संबंधित था कि क्या पैतृक संपत्ति में बेटियों को समान अधिकार प्रदान
ईडब्ल्यूएस कोटा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
5 अगस्त, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने 103वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 को चुनौती देने वाली याचिकाओं को यह कहते हुए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को सौंप दिया कि इसमें विधि का सारवान प्रश्न (substantial question of law) निहित है। 103वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और प्रवेश परीक्षाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित है। न्यायालय ने अपने निर्णय में 103वां संविधान संशोधन अधिनियम के कार्यान्वयन को रोकने से इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश शरद ए. बोबडे की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि संविधान पीठ के समक्ष प्राथमिक प्रश्न
महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु (Minimum Age of Marriage) हमेशा से एक विवादास्पद मुद्दा रहा है। न्यूनतम आयु क्या? बाल विवाह और नाबालिगों के दुर्व्यवहार को रोकने के लिए भारतीय कानून में विवाह की न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है। विवाह से संबंधित विभिन्न धर्मों के व्यक्तिगत कानून भी हैं। हिंदुओं के लिए, हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 5 (iii) लड़की
निवास के आधार पर आरक्षण एवं समानता का अधिकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 अगस्त, 2020 को कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां राज्य के लोगों के लिए आरक्षित होंगी तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानूनी प्रावधान किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के इस निर्णय से समानता के मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न खड़े होते हैं। संविधान क्या कहता है? संविधान का अनुच्छेद 16, जो सार्वजनिक रोजगार के मामलों में समान उपचार की गारंटी देता है, राज्य को जन्म स्थान या निवास के आधार पर भेदभाव करने से रोकता है। अनुच्छेद 16 (2) में कहा गया है कि राज्य के अधीन किसी नियोजन या पद
एनडीआरएफ से अलग है पीएम केयर्स फंड का उद्देश्य
उच्चतम न्यायालय ने 18 अगस्त, 2020 को सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) को फंड ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत कोरोनावायरस महामारी के लिए एकत्र धनराशि को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत प्राप्त फंड धर्मार्थ ट्रस्ट के लिए हैं, इसका उद्देश्य एनडीआरएफ से पूरी तरह से अलग है। सरकार आपदा
कला एवं संस्कृति
लिंगराज मंदिर का पुनर्विकास
ओडिशा सरकार ने 17 अगस्त, 2020 को 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर को 350 वर्ष पूर्व की इसकी संरचनात्मक स्थिति के सदृश नया रूप देने की घोषणा की। यह पुनर्विकास मंदिर के आसपास की 66 एकड़ भूमि पर होगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली उच्च-स्तरीय समिति ने भुवनेश्वर में एकाम्रवन क्षेत्र (Ekamravan Kshetra) के रूप में ज्ञात मंदिर के परिधीय क्षेत्र के पुनर्विकास योजना को मंजूरी दी। लिंगराज मंदिर लिंगराज मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो शिव को समर्पित है और भुवनेश्वर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। माना जाता है कि यह मंदिर सोमवंशी राजवंश (Somavamsi dynasty) के राजाओं द्वारा
मंदिर वास्तुकला की नागर शैली
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर में अब पांच गुंबद वाले 'मंडप' तथा एक 'शिखर' होंगा; इस मंदिर की ऊंचाई 161 फुट होगी। यह भव्य राम मंदिर, मंदिर वास्तुकला की नागर शैली (Nagara style of temple architecture) में निर्मित किया जाएगा। मंदिर वास्तुकला की नागर शैली मुख्य रूप से उत्तर भारत के मंदिरों में पाई जाती है। नागर वास्तुकला शैली उत्तर भारत में मंदिर स्थापत्य/वास्तुकला की जो शैली लोकप्रिय हुई उसे नागर शैली कहा जाता है। इस शैली की एक आम बात यह थी कि सम्पूर्ण मंदिर एक विशाल चबूतरे (वेदी) पर बनाया जाता है और उस
महाराष्ट्र की प्रसिद्ध वारली चित्रकला
भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, उर्वरक विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) ने नोएडा स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय की बाहरी दीवारों को महाराष्ट्र की प्रसिद्ध वारली पेंटिंग (Warli Paintings) से सजाया है। अभी तक वारली पेंटिंग या तो महाराष्ट्र के गांवों में बनाई जाती थी या केवल बड़ी प्रदर्शनियों में ही देखने को मिलती थी। एनएफएल के इस प्रयास से इस लोक कला के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। वारली जनजाति: महाराष्ट्र में वारली एक बहुत बड़ी जनजाति है जो पश्चिमी भारत के मुम्बई शहर के उत्तरी बाह्मंचल में बसी
सूचकांक एवं रिपोर्ट
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 रिपोर्ट
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त, 2020 को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Swachh Survekshan 2020) रिपोर्ट के अनुसार, लगातार चौथे वर्ष इंदौर (Indore) को देश के सबसे स्वच्छ शहर (Cleanest City of India) का दर्जा दिया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के इस 5वें संस्करण में शहरों के साथ-साथ राज्यों को भी रैंकिंग प्रदान की गई। राज्यों को 100 से अधिक यूएलबी (Urban Local Bodies) तथा 100से कम यूएलबी की श्रेणी में रैंकिंग दी गई है। इसमें देश भर के शहरों को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर, 1 लाख से 10
डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स, 2020
ऑनलाइन प्राइवेसी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर- सर्फशर्क (SurfShark) द्वारा हाल ही में डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स, 2020 (Digital Quality of Life Index, 2020) जारी की गई। सूचकांक की समग्र रैंक में भारत ने 85 देशों में से 57वां स्थान प्राप्त किया। यह डिजिटल स्वास्थ्य की गुणवत्ता पर 85 देशों (वैश्विक जनसंख्या का 81%) में किया गया एक वैश्विक शोध है। शीर्ष रैंकिंग: स्कैंडिनेवियाई देशों डेनमार्क और स्वीडन ने इस सूचकांक में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कनाडा तीसरे स्थान पर रहा। डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स मापदंड: यह सूचकांक जीवन की डिजिटल गुणवत्ता को परिभाषित करने वाले निम्नलिखित 5 मापदंडों के आधार पर
अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वर्चुअल तरीके से 18 अगस्त, 2020 को ‘अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग 2020’ [Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA) 2020] जारी की। इस रैंकिंग अभ्यास में आगे बढ़ने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के विकास प्रक्षेपवक्र को महत्वपूर्ण तरीके से बदलने के लिए भारत को उच्च मानक वाले अनेक और संस्थानों की आवश्यकता है। एआरआईआईए 2020 एआरआईआईए (ARIIA), शिक्षा मंत्रालय (formerly the Ministry of HRD) की एक पहल है; इसे एआईसीटीई (AICTE- All India Council for Technical Education) तथा मंत्रालय के
कार्यक्रम एवं पहल
नमथ बसई कार्यक्रम
केरल सरकार आदिवासी बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिए 'नमथ बसई' (Namath Basai) नामक एक अनूठा कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम को समग्र शिक्षा केरल (Samagra Shiksha Kerala- SSK) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। मुख्य बिंदु नमथ बसई कार्यक्रम, सैकड़ों आदिवासी बच्चों को शिक्षा की भाषा के रूप में उनकी मातृभाषा का उपयोग करके ऑनलाइन कक्षाओं में बनाए रखने में सफल रहा है। आदिवासी भाषा में पढ़ाने से छात्रों को बाहर निकलने से काफी हद तक रोका जा सकता है, जो कि आम तौर पर अत्यधिक छोटी बस्तियों में रहते हैं। इसके अंतर्गत केरल के पलक्कड़
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त, 2020 को नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' (Rashtriya Swachhata Kendra) नामक स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया। महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के अवसर पर, गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (RSK) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 10 अप्रैल, 2017 को की गई थी। आरएसके में डिजिटल और आउटडोर इंस्टॉलेशन के संतुलित मिश्रण से स्वच्छता एवं संबंधित पहलुओं के बारे में विभिन्न सूचनाएं, जागरूकता
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करते हुए 19 अगस्त, 2020 को 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' (National Recruitment Agency- NRA) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा सरकार के गैर-राजपत्रित पदों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भर्ती के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत सोसायटी होगी। सरकार के सचिव के रैंक के अधिकारी इस राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अध्यक्ष होंगे। इसमें रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय / वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के
विविध
थुंबीमहोत्सवम 2020
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया (WWF-India), सोसाइटी फॉर ओडोनेट स्टडीज (Society for Odonate Studies) तथा थुंबिपुरनम के साथ मिलकर केरल में पहली बार राज्य ड्रैगनफ्लाई महोत्सव (State Dragonfly Festival) का आयोजन करेगा। इस महोत्सव को थुंबीमहोत्सवम 2020 (Thumbimahotsavam 2020) का नाम दिया गया है। इस ड्रैगनफ्लाई महोत्सव का आधिकारिक शुभंकर 'पंतलू' (Pantalu) है। मुख्य बिंदु यह राज्य उत्सव, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी तथा इंडियन ड्रैगनफ्लाई सोसाइटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगनफ्लाई उत्सव का एक भाग है। इसका आयोजन राष्ट्रीय जैव विविधता बोर्ड, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा आईयूसीएन (IUCN) के पर्यावरण संरक्षण केंद्र के सहयोग से किया
योजना-परियोजना
अंडमान-निकोबार ऑप्टिकल फाइबर केबल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह को भारत की मुख्यभूमि से जोड़ने वाली ‘समुद्र सतहीय ऑप्टिकल फाइबर केबल’ (Submarine Optical Fibre Cable) की शुरुआत की और उसे राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर, 2018 को पोर्ट ब्लेयर में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। उद्घाटन के साथ ही ऑप्टिकल फाइबर केबल की सेवाएं चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक प्रमुख द्वीपों पर शुरू हो गईं। संबंधित मुख्य बिंदु 2,313 किलोमीटर लंबी सबमरीन ओएफसी केबल तकरीबन 1,224 करोड़ रुपये
नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम
पर्यावरण मंत्रालय ने लकड़ी, बांस और अन्य वन उपज हेतु पारगमन परमिट जारी करने के लिए 23 जुलाई, 2020 को नेशनल ट्रांज़िट पास सिस्टम (NTPS) नामक एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की। साथ ही मंत्रालय द्वारा इंटर-स्टेट/इंट्रा-स्टेट मूवमेंट ऑफ टिम्बर (लकड़ी), बांस और अन्य वन उपज के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल को भी लॉन्च किया गया। मुख्य बिंदु यह पायलट परियोजना फिलहाल मध्य प्रदेश और तेलंगाना में लागू होगी, और फिर देश भर में लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के द्वारा वनोपज के हस्तांतरण के लिए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ई-पास जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लकड़ी, बांस और अन्य
संक्षिप्तिकी
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
लाल किले प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन' [National Digital Health Mission (NDHM)] की घोषणा की। मिशन के अनुसार प्रत्येक भारतीय के पास एक स्वास्थ्य आईडी (health ID) होगी। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन हेल्थ कार्ड के माध्यम से सहज स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगा। एनडीएचएम को हाल ही में कैबिनेट से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिली थी। एनडीएचएम प्लेटफ़ॉर्म में स्वास्थ्य आईडी, व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड, डिजी डॉक्टर (Digi Doctor) और एक स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री (health facility registry) शामिल होगी। शुभारंभ के बाद इस प्लेटफॉर्म
एससी/एसटी को उप-वर्गीकृत कर सकते हैं राज्य
27 अगस्त, 2020 को सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि राज्य सरकारें कमजोरों से कमजोर व्यक्ति तक आरक्षण के लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों को उप-वर्गीकृत कर सकती हैं। आरक्षण के भीतर आरक्षण यानी कोटे में कोटा को सही ठहराते हुए जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि आरक्षण ने आरक्षित जातियों के भीतर असमानता पैदा कर दी है। आरक्षित वर्ग के भीतर "जाति संघर्ष" ने जन्म लिया है क्योंकि आरक्षण का लाभ कुछ लोगों द्वारा ही लिया जा रहा है। महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आरक्षण के
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 16 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय परिषद (National Council for Transgender Persons) का गठन किया है जिसकी अधिसूचना 21 अगस्त, 2020 को जारी की गई है। परिषद की संरचना केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके अध्यक्ष (पदेन) और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष (पदेन) होंगे। परिषद के अन्य सदस्यों में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के प्रतिनिधि, ट्रांसजेंडर समुदाय के पांच प्रतिनिधि, एनएचआरसी और एनसीडब्ल्यूके प्रतिनिधि, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों
पीआईबी कॉर्नर
पीआईबी कॉर्नर
सशस्त्र बल न्यायाधिकरण: एएफटी (Armed Forces Tribunal) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने 26 अगस्त, 2020 को सशस्त्र बल न्यायाधिकरण की सभी 10 क्षेत्रीय न्यायपीठों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई का उद्घाटन किया। एएफटी की कुल 11 पीठों (मुख्य न्यायपीठ व 10 क्षेत्रीय न्यायपीठ) के लिए सरकार द्वारा 34 न्यायिक और प्रशासनिक सदस्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। हालांकि, वर्तमान समय में मुख्य न्यायपीठ में केवल चार सदस्य ही कार्यरत हैं, एक न्यायिक सदस्य और दो प्रशासनिक सदस्य क्रमश चंडीगढ़, मुंबई और चेन्नई की न्यायपीठ में कार्यरत हैं।पीएम स्वनिधि ऑनलाइन डैशबोर्ड: केंद्र सरकार ने 28

इन फोकस
अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट: कारण, निहितार्थ व आगे की राह
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा 31 अगस्त, 2020 को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में रिकॉर्ड 23.9% की गिरावट के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था ने दशकों में अपना सबसे खराब संकुचन (Contraction) दर्ज किया है। पिछले 40 साल में पहली बार जीडीपी में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूर्व वर्ष 1979-80 में आर्थिक संकुचन दर्ज किया गया था, जब जीडीपी में 5.2% की गिरावट आई थी। वर्ष 1996 से त्रैमासिक आंकड़े प्रकाशित होने के बाद यह सबसे तीव्र संकुचन है। हालांकि आर्थिक विश्लेषकों का दावा है कि आजादी के
योजना एवं पहल
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का विस्तार
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESI Corporation) ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana) को एक वर्ष और की अवधि यानी 30 जून, 2021 तक के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया है। ईएसआई कॉरपोरेशन ने यह निर्णय केंद्रीय श्रम एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में 20 अगस्त, 2020 को आयोजित अपनी 182वीं बैठक के दौरान लिया। इसके अलावा जिन श्रमिकों ने कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान अपने रोजगार खो दिए हैं, उन्हें विद्यमान शर्तों एवं राहत की राशि में छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। अटल बीमित
खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा प्रस्तावित ‘खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन’ (Khadi Agarbatti Aatmanirbhar Mission) नामक एक अद्वितीय रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी। उद्देश्य: देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना तथा कारीगरों का साथ देना व स्थानीय अगरबत्ती उद्योग की मदद करना। मुख्य बिंदु इस योजना के तहत, केवीआईसी सफल निजी अगरबत्ती निर्माताओं के माध्यम से कारीगरों को अगरबत्ती बनाने की
रिपोर्ट एवं सूचकांक
वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) तथा इन्सीड बिजनेस स्कूल (INSEAD Business School) द्वारा संयुक्त रूप से 2 सितंबर, 2020 को वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 (Global Innovation Index 2020) जारी किया गया। वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत ने पहली बार शीर्ष 50 देशों के समूह में प्रवेश करते हुए 48वां स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2019 के नवाचार सूचकांक में भारत ने 52वां स्थान प्राप्त किया था। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स, नवीनतम वैश्विक नवाचार रुझानों तथा 131 अर्थव्यवस्थाओं की वार्षिक नवाचार रैंकिंग प्रस्तुत करता है। वर्ष 2020 की नवाचार रैंकिंग में स्विट्जरलैंड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, वहीं स्वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन और
निर्यात तैयारी सूचकांक 2020
नीति आयोग (NITI Aayog) ने प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान (Institute of Competitiveness) की साझीदारी में 26 अगस्त, 2020 को ‘निर्यात तैयारी सूचकांक 2020’ (Export Preparedness Index 2020) रिपोर्ट जारी की। सूचकांक का उद्देश्य: चुनौतियों और अवसरों की पहचान करना, सरकारी नीतियों की प्रभावोत्पादकता को बढ़ाना और एक सुविधाजनक नियामकीय संरचना को प्रोत्साहित करना। ईपीआई इंडेक्स 2020 निर्यात तैयारी सूचकांक यानी ईपीआई की संरचना में 4 स्तंभ (pillars) तथा 11 उप-स्तंभ (sub-pillars) शामिल हैं; ये स्तंभ हैं- नीति (Policy), व्यवसाय पारितंत्र (Business Ecosystem), निर्यात पारितंत्र (Export Ecosystem) तथा निर्यात निष्पादन (Export Performance)। 11 उप-स्तंभों में निर्यात संवर्धन
वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यनीति: 2020-2025
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 20 अगस्त, 2020 को 'वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यनीति: 2020-2025' (National Strategy for Financial Education (NSFE): 2020-2025) नामक दस्तावेज़ जारी किया गया। यह आने वाले पांच वर्षों के लिए एक रणनीतिक योजना है। विजन (Vision): आर्थिक रूप से जागरूक और सशक्त भारत (A financially aware and empowered India)। यह कार्यनीति कई क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें शिकायत निवारण के लिए अधिकारों, कर्तव्यों और सिद्धांतों के बारे में ज्ञान प्रदान करना तथा वित्तीय शिक्षा में प्रगति का आकलन करने के लिए अनुसंधान और मूल्यांकन के तरीकों में सुधार करना शामिल है। वर्ष 2020-2025 की अवधि के लिए
कृषि एवं संबंधित क्षेत्र
भारत में जैविक कृषि: स्थिति एवं सरकार के प्रयास
भारत जैविक किसानों (Organic Farmers) की कुल संख्या के मामले में पहले स्थान पर है तथा जैविक खेती के तहत कुल क्षेत्र की दृष्टि से नौवें स्थान पर है। सिक्किम पूरी तरह से जैविक बनने वाला दुनिया का पहला राज्य बन गया है। पूर्वोत्तर भारत पारंपरिक रूप से जैविक रहा है और यहां रसायनों की खपत देश के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी कम है। इसी तरह आदिवासी या जनजातीय और द्वीप क्षेत्रों को अपनी जैविक गाथा को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत में जैविक कृषि की स्थिति वर्ल्ड ऑफ
आईसीएआर का डेटा रिकवरी केंद्र: कृषि मेघ
सरकार के प्रमुख अनुसंधान निकाय आईसीएआर (ICAR) के कीमती डेटा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 11 अगस्त, 2020 को हैदराबाद में एक डेटा रिकवरी सेंटर- 'कृषि मेघ' (Krishi Megh) की शुरुआत की। कृषि मंत्री द्वारा इस अवसर पर केवीसी एल्युनेट (कृषि विश्वविद्यालय छात्र एल्युम्नी नेटवर्क) तथा उच्च कृषि शिक्षण संस्थानों के लिए ऑनलाइन प्रत्यायन प्रणाली (एचईआई) का भी शुभारम्भ किया गया। केवीसी एल्युनेट, कृषि विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्रों के लिए सोशल नेटवर्किंग के विचार का परिणाम है। इससे 74 कृषि विश्वविद्यालयों के सभी पूर्व छात्र एक दूसरे से जुड़ने में सक्षम होंगे। मुख्य
कराधान
पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान
देश में कराधान प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अगस्त, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ (Transparent Taxation–Honoring the Honest) नामक प्लेटफ़ॉर्म का शुभारंभ किया। नये मंच का उद्देश्य फेसलेस कर प्रणाली (Faceless Tax System) के विकास के अलावा करदाताओं का विश्वास बढ़ाना और उन्हें निडर बनाना भी है। यह प्लेटफ़ॉर्म 21वीं सदी की कराधान प्रणाली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। इस मंच में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और करदाता चार्टर जैसे प्रमुख सुधारों को समाहित किया गया है।
उद्योग एवं व्यापार
बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्टिंग समिति
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा 11 अगस्त, 2020 को ‘व्यापार जवाबदेही रिपोर्टिंग से संबंधित समिति’ (Committee on Business Responsibility Reporting) की रिपोर्ट जारी की गई। बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्टिंग (BRR) पर यह समिति कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव ज्ञानेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई थी। बीआरआर क्या है? बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्टिंग द्वारा संबंधित हितधारकों को किसी सूचीबद्ध कंपनी द्वारा अपनाई गई जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं का पता चलता है। यह विनिर्माण, सेवाओं सहित सभी प्रकार की कंपनियों पर लागू होती है। प्रमुख सिफारिशें समिति ने गैर-वित्तीय मापदंडों पर रिपोर्टिंग के उद्देश्य और दायरे को
संक्षिप्तिकी
नवाचार एवं कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (Rashtriya Krishi Vikas Yojana) के अंतर्गत एक घटक के रूप में, ‘नवाचार एवं कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ (Innovation and Agri-entrepreneurship Development Programme) शुरू किया गया है। नवाचार और कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी तथा ऊष्मायन पारिस्थितिक तंत्र (incubation ecosystem) को पोषित किया जाएगा। ऊष्मायन पारिस्थितिक तंत्र से संबंधित ये स्टार्ट-अप्स विभिन्न श्रेणियों जैसे कृषि प्रसंस्करण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल कृषि, कृषि यंत्रीकरण, वेस्ट टू वेल्थ, डेयरी, मत्स्य पालन आदि में हैं। स्टार्ट-अप्स को भारत भर में फैले 29 कृषि व्यवसाय इनक्यूबेशन
पीएसएल दिशानिर्देशों में संशोधन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 4 सितंबर, 2020 को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण देने (Priority Sector Lending) से संबंधित दिशानिर्देशों को संशोधित किया, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और किसान उत्पादक संगठनों के लिए ऋण सीमा को बढ़ाया गया है। दिशानिर्देशों में संशोधन के बाद अब सौर ऊर्जा की स्थापना के लिए तथा संपीडित बायो-गैस (CBG) संयंत्रों की स्थापना हेतु स्टार्टअप्स तथा किसानों को दिए जाने वाले ऋणों को वित्त के लिए पात्र श्रेणियों के रूप में शामिल किया गया है। संभावित लाभ आरबीआई ने कहा कि संशोधित पीएसएल दिशानिर्देश से ऋण की कमी वाले क्षेत्रों में बेहतर ऋण प्रवेश तथा
संस्थान एवं निकाय
कर्नाटक में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई की स्थापना
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग के अधीन राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के तत्वावधान में कर्नाटक में हाल ही में ‘मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई’ (Price Monitoring and Resource Unit-PMRU) की स्थापना की गई है। पीएमआरयू सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत सोसायटी है जिसके अपने नियम (मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन) हैं। पीएमआरयू की शासी परिषद (Board of Governors) में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रतिनिधि तथा अन्य हितधारक शामिल हैं। पीएमआरयू के कार्य राज्य स्तर पर पीएमआरयू एनपीपीए की पहुँच बढ़ाने के लिए राज्य औषध नियंत्रक (State Drug Controller) की प्रत्यक्ष देख-रेख में कार्य करेगा। पीएमआरयू का प्राथमिक
नौसेना नवोन्मेषण एवं स्वदेशीकरण संगठन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 अगस्त, 2020 को एक ऑनलाइन वेबिनार के जरिये ‘नौसेना नवोन्मेषण एवं स्वदेशीकरण संगठन’ (Naval Innovation and Indigenisation Organisation- NIIO) का शुभारंभ किया। एनआईआईओ आत्म-निर्भर भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता के लिए नवोन्मेषण (innovation) एवं स्वदेशीकरण (indigenisation) को प्रेरित करने की दिशा में शिक्षा क्षेत्र और उद्योग के साथ परस्पर संवाद हेतु अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए समर्पित संरचनाओं का निर्माण करता है। लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना ने निम्नलिखित के साथ सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये: उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (RSU), गुजरात मेकर
पीआईबी कॉर्नर
पीआईबी कॉर्नर
राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन डैशबोर्ड: वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 10 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) ऑनलाइन डैशबोर्ड का शुभारम्भ किया। यह डैशबोर्ड वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में निवेश के सर्वश्रेष्ठ अवसरों के प्रदर्शन के लिए एक संवादात्मक और गतिशील ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसे इन्वेस्ट इंडिया, द नेशनल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन एजेंसी द्वारा विकसित किया गया है।किसान रेल: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 7 अगस्त, 2020 को ‘देवलाली-दानापुर किसान रेल’ का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आम बजट, 2020-21 में कहा था कि

इन फोकस
इज़राइल-यूएई समझौता तथा इसका भू-राजनीतिक प्रभाव
हाल ही में इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात ने अब्राहम एकॉर्ड ( The Abraham Accord) के तहत एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की। यह समझौता दोनों देशों के मध्य पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करेगा तथा ईरान से लेकर फिलिस्तीन तक पश्चिमी एशिया की राजनीति को नया रूप देगा। समझौते के मुख्य बिंदु यह एक त्रिपक्षीय समझौता है जो हाल में इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात तथा अमेरिका के मध्य हुई लंबी वार्ताओं के परिणामस्वरूप संपन्न हुआ है। यह समझौता अब्राहम एकॉर्ड ( The Abraham Accord) जिसे इज़राइल-यूएई शांति समझौता (Israel-UAE Peace Deal) के रूप में भी जाना जाता है। राजनयिक संबंधों की स्थापना (Build
भारत के पड़ोसी देश
सिंधु जल समझौता
हाल ही में पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty- IWT) से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया गया था जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया है। पृष्ठभूमि इससे पूर्व भारत द्वारा उपरोक्त विषय पर वार्ता हेतु मार्च 2020 को एक वर्चुअल कांफ्रेंस का सुझाव दिया गया था। किंतु पाकिस्तान ने प्रत्यक्ष वार्ता पर जोर दिया था। भारत का पक्ष था कि COVID-19 महामारी के कारण वार्ता के लिए सीमापार यात्रा करना उचित नहीं है। सिंधु जल संधि सिंधु जल प्रणाली में मुख्यतः सिंधु, झेलम, चिनाब ,रावी, ब्यास और सतलज नदियों का सम्मिलित रूप हैं। इन नदियों के
चीन द्वारा कैलाश मानसरोवर पर मिसाइल साइट का निर्माण
हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के चलते चीन द्वारा कैलाश-मानसरोवर झील के पास भूमि से हवा में मार करने वाली मिसाइल साइट का निर्माण किया जा है। प्रमुख बिन्दु विशेषज्ञों के अनुसार मिसाइल की तैनाती चीन की ओर से जारी आक्रामक उकसावे का हिस्सा है। इससे दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और जटिल हो सकता है। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव अभी जारी है। दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने खड़ी हैं। चीन द्वारा तिब्बत के अधिक सैन्यीकरण के लिए कैलास-मानसरोवर के पास DF-21 नाम की मिसाइल तैनात की गई है। यह मध्यम रेंज
भारत-बांग्लादेश संबंध एवं तीस्ता जल विवाद
हाल ही में बांग्लादेश तीस्ता नदी परियोजना के व्यापक प्रबंधन तथा नवीनीकरण के लिए चीन से लगभग 1 अरब डॉलर के ऋण हेतु वार्ता कर रहा है। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब भारत लद्दाख में गतिरोध के बाद चीन से विशेष रूप से सावधान है। पृष्ठभूमि तीस्ता जल साझाकरण भारत-बांग्लादेश समझौते का एक हिस्सा है और भारत और बांग्लादेश के मध्य तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बांग्लादेश द्वारा पिछले कई वर्षों से तीस्ता नदी से जुड़ी मेगा परियोजना को प्रारम्भ करने का प्रयास किया जा रहा है। बांग्लादेश
द्विपक्षीय संबंध
पाकिस्तान और सऊदी अरब मतभेद एवं भारत के निहितार्थ
हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख के नेतृत्त्व में एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के दौरे पर गया जिसे सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक की अनुमति नहीं प्राप्त हो सकी जिसने पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच बढ़ते मतभेदों को और अधिक स्पष्ट कर दिया है। प्रमुख बिंदु जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और सऊदी अरब के मध्य मतभेद है, ऐसे में भारत घटनाक्रम पर विशेष नज़र रख रहा है। कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान को सऊदी अरब का समर्थन नहीं प्राप्त हो सका था। सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक संभव नहीं होने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री
सप्लाई चैन रेज़ीलिएंस इनीशिएटिव
हाल ही में जापान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ कोविड-19 संकट और आर्थिक और तकनीकी परिदृश्य में हाल में वैश्विक स्तर पर आए बदलावों के मद्देनजर इंडो पैसेफिक क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखलाओं के लचीलेपन को बढ़ाने की आवश्यकता और संभावना पर बल दिया। प्रमुख बिंदु कोरोना वायरस (COVID-19) के तीव्र प्रसार तथा अमेरिका और चीन के मध्य बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के समक्ष एक बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने चीन के आक्रामक राजनीतिक और सैन्य व्यवहार के मद्देनज़र चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिये एक त्रिपक्षीय पहल सप्लाई चैन रेज़ीलिएंस
संगठन एवं फोरम
ब्रिक्स नवाचार संचालन केंद्र
हाल ही में ब्रिक्स उद्योग मामलों के मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में चीन ने पांच देशों के बीच 5जी नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ब्रिक्स नवाचार संचालन केंद्र (BRICS innovation base) बनाने की योजना बनाई है। प्रमुख बिन्दु भारत द्वारा गलवान घाटी में चीन से झड़प के बाद से चीन से निवेश पर कड़ा रुख करने और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के हाल के कदमों के मद्देनजर 5जी में चीनी भागीदारी की अनुमति देने की संभावना न के बराबर है। भारत इस समूह में एकमात्र देश
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
हाल ही में प्रारंभिक चरण के उद्यम पूंजी कोष (Early-sate venture capital fund) के एंडिया पार्टनर्स फंड-II (Endiya Partners Fund II) में वर्ल्ड बैंक ग्रुप के सदस्य इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (International Finance Corporation– IFC) ने 75 करोड़ रुपये (लगभग 10 मिलियन डॉलर) निवेश करने की घोषणा की है। प्रमुख बिन्दु आईएफसी ने एंडिया फंड- II के साथ प्रत्यक्ष सह-निवेश के लिए एक अतिरिक्त 10 मिलियन की प्रतिबद्धता दोहराई है। जो बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप के उत्पाद का नेतृत्व करता है जो वैश्विक स्तर पर प्रासंगिकता रखते हैं। आईएफसी के साथ साझेदारी एंडिया पोर्टफोलियो कंपनियों को वित्तीय और रणनीतिक समर्थन
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन
हाल ही में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के 8वें आर्थिक और व्यापारिक मंत्री सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में विभिन्न पक्षों ने अर्थव्यवस्था और समाज पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव दूर करने के लिए सहयोग मजबूत करने पर बल दिया। प्रमुख बिंदु पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आर्थिक मामले के मंत्रियों की बैठक में शामिल सभी भागीदारों ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने के लिये लागू किये गए उपायों से वैश्विक और क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं में अनावश्यक अवरोध या व्यवधान उत्पन्न नहीं होने चाहिये। आसियान के सभी
वैक्सीन राष्ट्रवाद एवं कोविड-19 से लड़ाई पर इसका प्रभाव
हाल ही में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए असरदार वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन राष्ट्रवाद (Vaccine nationalism) के ख़तरे के प्रति सचेत किया है। इस तरह की प्रथा महामारी को और गंभीर बना सकती है। प्रमुख बिन्दु कई अमीर देश कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं के साथ अंतिम चरण के मानव परीक्षणों या विनियामक अनुमोदन के अंत से पहले पूर्व-खरीद समझौते कर रहे हैं जिससे वैक्सीन राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसी आशंकाएं हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका जैसे धनी देशों द्वारा किए गए अग्रिम समझौते शुरुआती कुछ टीकों को सभी
मिशन एवं युद्धाभ्यास
कवकाज़ 2020 सैन्य अभ्यास
हाल ही में भारत ने COVID-19 महामारी के चलते रूस के अस्त्राखान में आयोजित होने वाली बहुपक्षीय सेना वाले अभ्यास कवकाज़- 2020 (Kavkaz- 2020) से अपनी भागीदारी को वापस ले लिया है। प्रमुख बिन्दु कवकाज़ (Kavkaz) 2020 को कॉकेशस (Caucasus) 2020 के नाम से भी जाना जाता है। इस अभ्यास में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देश तथा मध्य एशियाई देशों सहित 18 देश आमंत्रित किए गए गए है। यह एक रणनीतिक कमांड-पोस्ट अभ्यास है जिसे रूसी सेना द्वारा प्रति चार वर्ष में किया जाता है। यह अभ्यास पूर्व में वर्ष 2012 और वर्ष 2016 में आयोजित किया गया था। उद्देश्य: अभ्यास का
भारत-रूस के मध्य इंद्र नौसेना का अभ्यास
भारत और रूस, मलक्का के रणनीतिक जलडमरूमध्य के पास अंडमान सागर में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास इंद्र 2020 में भाग लेंगे। प्रमुख बिन्दु 4 और 5 सितंबर 2020 को रूस के नौसैनिक जहाज इस अभ्यास में भाग लेंगे। यह अभ्यास ऐसे समय में किया जा रहा है जबकि लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के कारण भारतीय नौसेना उच्च परिचालन अलर्ट पर है। हाल ही में रूस में कवकाज-2020 बहुराष्ट्रीय अभ्यास से भारत ने, चीनी सैनिकों की भागीदारी के कारण अपनी भागीदारी को वापस ले लिया है, जो इस महीने के अंत में निर्धारित किया गया था। अंडमान समुद्र में सैन्य अभ्यास हाल ही में
विविध
ब्रिक्स समूह की एंटी-ड्रग वर्किंग ग्रुप की बैठक
हाल ही में रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स एंटी-ड्रग वर्किंग ग्रुप (BRICS Anti-Drug Working Group) की बैठक का आयोजन किया गया; इस दौरान भारतीय दल का नेतृत्त्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया। प्रमुख बिंदु ब्रिक्स देशों में मादक पदार्थों की स्थिति, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय रुझान और मादक पदार्थों की तस्करी की स्थिति पर विभिन्न आंतरिक और बाहरी कारकों के प्रभाव आदि विषयों पर बैठक के दौरान चर्चा की गई। ब्रिक्स के सदस्य देशों के मध्य वास्तविक समय पर जानकारी साझा (Real Time Information Sharing) करने की आवश्यकता पर बल
विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन 8 सितम्बर, 2020 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर पहली विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर बैठक (World Solar Technology Summit) का आयोजन करेगा; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे। प्रमुख बिन्दु उद्देश्य: इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ऊर्जा को सस्ती बनाने हेतु चुनौतियों का समाधान करने के लिए दुनिया के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक साथ लाना है। यह उम्मीद की जा रही है कि शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन महासभा में विश्व सौर बैंक का विचार प्रस्तुत किया जायेगा। अगले पाँच वर्षों में इस बैंक का आकार 15 बिलियन अमरीकी डॉलर के बराबर
संक्षिप्तिकी
भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की 17वीं बैठक
हाल ही में भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की 17वीं बैठक का आयोजन हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और वियतनाम के उपप्रधानमंत्री व विदेश मामलों के मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह ने की। प्रमुख बिन्दु इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने भारत वियतनाम समग्र सामरिक गठजोड़ में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा और व्यापक सम्पर्को की भविष्य की दिशा के बारे में चर्चा की। दोनों देशों ने आर्थिक और रक्षा संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की तथा असैन्य परमाणु ऊर्जा,
आसियान-भारत नेटवर्क थिंक टैंक का छठा गोलमेज सम्मेलन
20-21 अगस्त, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आसियान-भारत नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक (AINTT) का छठा गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया। प्रमुख बिन्दु रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपमेंट कंट्रीज़ (RIS) का आसियान-इंडिया सेंटर (AIC) और बैंकॉक का आसियान स्टडीज़ सेंटर (ASC) गोलमेज सम्मेलन के आयोजन भागीदार थे। गोलमेज सम्मेलन का विषय आसियान-भारत: महामारी के बाद की दुनिया में सहभागिता का सुदृढ़ीकरण था। गोलमेज सम्मेलन में वैश्विक व्यवस्था का बदलता परिदृश्य और कोविड -19 के बाद की दुनिया में आसियान-भारत संबंध; उभरती मूल्य श्रृंखला: कोविड -19 के बाद की दुनिया में आसियान और भारत के लिए अवसर; आसियान-भारत भागीदारी और भविष्य में
श्रीलंका की इंडिया फर्स्ट नीति
हाल ही में श्रीलंका द्वारा इंडिया फर्स्ट नीति की घोषणा करने के बाद नए नियुक्त कैबिनेट मंत्रियों ने कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया; यह दोनों देशों के मध्य संबंधों को जोड़ने के नए प्रयासों के संकेत है। प्रमुख बिंदु श्रीलंका की सामरिक सुरक्षा नीति में इंडिया फर्स्ट दृष्टिकोण चीन के साथ उसकी भू-राजनीतिक स्थितियों को बदल देगा। क्योंकि चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपने रणनीतिक स्थान के लिए श्रीलंका पर प्रभुत्व कायम करने की कोशिश कर रहा है। बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के नाम पर चीन दक्षिण एशियाई देशों को कर्ज जाल में फंसा रहा है और
पीआईबी कॉर्नर
पीआईबी कॉर्नर
बेरूत: हाल ही में लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़े विस्फोट ने राजधानी के बंदरगाह क्षेत्र को तबाह कर दिया। यह धमाका एक गोदाम में असुरक्षित तरीके से रखी 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुआ था। बेरूत लेबनान की राजधानी तथा उसका सबसे बड़ा शहर है। लेबनान के भूमध्यसागरीय तट के केंद्र में स्थित बेरूत एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बंदरगाह है।लोया जिरगा (Loya Jirga): हाल ही में हत्या और अपहरण सहित गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 400 तालिबान लड़ाकों को मुक्त करने संबधी निर्णय लेने के लिए अफगानिस्तान में तीन दिवसीय लोया जिरगा महासभा का आयोजन हुआ।

इन फोकस
कोविड-19 से संबंधित टीका एवं प्रतिरक्षण
भारत सहित विश्व की अनेक फार्मास्युटिकल कंपनियाँ कोविड-19 के उपचार और टीके की खोज के लिए वैज्ञानिक अध्ययन एवं शोध कर कर रही हैं। कोविड-19, सार्स-सीओवी-2 वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कुल 26 टीकों (vaccine candidates) को विकसित किया जा रहा है जिनका विकास विभिन्न चरणों में है| आम तौर पर एक टीके को विकसित करने एवं बाजार में प्रयोग के लिए उपलब्ध होने की प्रक्रिया में 15 साल का समय लग जाता है मगर इस महामारी के वैश्विक प्रसार को देखते हुए इस समय को घटा कर कुछ महीना कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विज्ञान
दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में कोविड-19 सेरो-सर्वेक्षण
हाल ही में सरकार द्वारा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित 11 शहरों में कोविड-19 से संबन्धित सेरो-सर्वेक्षण करवाए गए| जिनमें से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के सेरो- सर्वेक्षण के नतीजे सरकार द्वारा जारी कर दिये गए हैं| इसके अनुसार दिल्ली में लगभग 23% व्यक्तियों और अहमदाबाद में 17% लोगों में कोविड-19 के एंटीबॉडी पाये गये हैं। मुंबई के अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों के 57% और अन्य आवासीय क्षेत्रों में लगभग 16% लोगों में कोविड-19 के एंटीबॉडी पाये गये हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 के सही प्रसार का पता लगाने के लिए सरकार को सेरो-सर्वेक्षण करने की सलाह दी
भांग के औषधीय गुणों पर नया शोध
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला केंद्रीय सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के वैज्ञानिकों द्वारा संचालित एक शोध परियोजना के तहत कैनाबिडिओल (सीबीडी), टेट्रा हाइड्रोकैन्नाबिनॉल (टीएचसी) और कैनबिनोइड्स टरपीन से युक्त भांग की प्रजातियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये तत्व अवसाद, घबराहट और दौरे जैसी स्थिति के उपचार में प्रभावी हो सकते हैं। अवसाद, घबराहट और दौरे जैसी बीमारियों के उपचार से संबन्धित सिंथेटिक और रासायनिक दवाओं के उपयोग के गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं| इनके प्राकृतिक विकल्प पर शोध कर ऐसी बीमारियों के जूझ रहे लोगों को बिना दुष्प्रभाव
तपेदिक और चिकनगुनिया रोधी फ्लेवोनॉइड अणुओं का सिंथेटिक संश्लेषण
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के एक स्वायत्त संस्थान अगरकर अनुसंधान संस्थान (एआरआई), पुणे के वैज्ञानिकों ने तपेदिक और चिकनगुनिया के उपचार से संबंधित फ्लेवोनॉइड अणुओं के निर्माण के लिए पहला सिंथेटिक मार्ग खोजा है। कोविड-19 की संभावित उपचार प्रतिक्रिया के संबंध में इसमें प्रारंभिक संकेत देखे गए हैं। रगोसाफ्लेवोनॉइड, पोडोकारफ्लेवोन और आइसोफ्लेवोन जैसे फ्लेवोनॉइड अणु जिन्हें तपेदिक और चिकनगुनिया रोधी पाया गया है, उन्हें अब तक पौधों से पृथक किया गया था। अब पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में इन अणुओं को संश्लेषित करने के लिए मार्ग प्रकट किया है, जिससे जिन औषधीय पौधों में इन्हें पाया
अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान
नासा का मंगल मिशन
30 जुलाई, 2020 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल मिशन ‘मार्स 2020’ लॉन्च किया। इसे स्थानीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे एटलस वी रॉकेट से केप कनेरवल अंतरिक्ष स्टेशन से छोड़ा गया| इसके साथ परसेवेरेन्स नामक रोवर भी गया है| यूएई के होप और चीन के तियानवेन-1 अंतरिक्ष यान के बाद इस महीने मंगल ग्रह के लिए यह तीसरा प्रक्षेपण मिशन है। यह मिशन नासा का अब तक का सबसे परिष्कृत और महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन है| वर्तमान मिशन का उद्देश्य ऐतिहासिक माइक्रोबियल जीवन के संकेतों को खोजना है| पहली बार नासा ने मंगल ग्रह पर खगोल विज्ञान से (astronomy-related) संबंधित प्रयोगों
दो आकाशगंगाओं के बीच टकराव और तीव्र तारा निर्माण
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज़) के खगोलविदों ने नैनीताल के पास 1.3 मीटर के देवस्थल फास्ट ऑप्टिकल टेलीस्कोप (डीएफओटी) और जायंट मीटर वेव रेडियो टेलीस्कोप (जीएमआरटी) का उपयोग करके बड़े तारों के गठन में बौनी आकाशगंगा विपथन के पीछे के रहस्य का पता लगाया है| खगोलविदों के अनुसार, अत्यधिक तीव्र गति से तारों के निर्माण के लिए आकाशगंगाओं में हाइड्रोजन के बहुत ऊंचे घनत्व की ज़रूरत होती है। आकाशगंगाओं की अच्छी तरह से परिभाषित कक्षाओं में हाइड्रोजन का लगभग सममित वितरण पाया जाता है| बौनी आकाशगंगाओं में हाइड्रोजन अनियमित पाया जाता है और कभी-कभी अच्छी तरह से परिभाषित कक्षाओं में
नैनो प्रौद्योगिकी
गाड़ियों में कंपन कम करने के लिए कार्बन नैनोट्यूब कंपोजिट
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के शोधकर्ता कार्बन नैनोट्यूब कंपोजिट पर काम कर रहे हैं, जो गाड़ियों में कंपन कम कर सकते हैं| शोधकर्ताओं के अनुसार, कंपन कम होने का प्रभाव स्वाभाविक रूप से मल्टी-वॉल्ड कार्बन नैनोट्यूब की प्रकृति पर निर्भर करता है। इस प्रकार, कंपन के तंत्र की बेहतर समझ पैदा होने से ऑटोमोबाइल्स के कंपन-रोधी डिजाइन तैयार किए जा सकेंगे। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने मल्टी-वॉल्ड कार्बन नैनोट्यूब का संश्लेषण विभिन्न विधियों से किया है और उन्हें एपॉक्सी पॉलिमर्स के माध्यम से संयोजित किया है। मल्टी-वॉल्ड कार्बन नैनोट्यूब कार्बन की संकेंद्रित नलिकाओं से बनी होती हैं। इसकी परतों के बीच
जैव प्रौद्योगिकी
गैर-इनवेसिव रूप से कैंसर कोशिकाओं का पता लगाना
एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स और बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता के शोधकर्ताओं ने एक बायोमार्कर का उपयोग करके कोलन कैंसर कोशिकाओं की पहचान करने के लिए एक विधि का विकास किया है; यह विधि शारीरिक तरल पदार्थों से कैंसर का पता लगाने में सक्षम है। कैंसर कोशिकाओं से कुछ खास कम्पाउन्ड का स्राव अंतर-कोशिकीय क्षेत्र (inter-cellular region) में होता है जो रक्त, मूत्र या मल जैसे शारीरिक तरल पदार्थों में मिलकर शरीर से बाहर निकलते हैं। शोध में वैज्ञानिक शारीरिक तरल पदार्थों में ऐसे ‘रेड फ्लैग’ की खोज कर रहे थे जो घातक ट्यूमर के
ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए माइक्रोपार्टिकल फॉर्मुलेशन
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बंगलुरू के वैज्ञानिकों ने ऐसा माइक्रोपार्टिकल फॉर्मुलेशन तैयार किया है जो पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज में उपयोग होने वाली दवा का प्रवाह निरंतर बनाए रखने में मददगार हो सकता है। शरीर में दवा के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक विशिष्ट पॉलिमर मैट्रिक्स डिजाइन किया है, जो पॉली (लैक्टिक-को-ग्याकोलिक एसिड) पीएलजीए नामक जैविक सामग्री से बनाया गया है। ड्रग डिलिवरी में बड़े पैमाने पर पीएलजीए का उपयोग होता है। अंगों के प्रत्यारोपण के दौरान शरीर द्वारा प्रत्यारोपित अंग को नकारने की आशंका से निपटने के लिए रैपामाइसिन का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी के लिए टैटू सेंसर
भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू के नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (सीईएनएसई) से जुड़े शोधकर्ता ऐसे बियरेबल सेंसर पर काम कर रहे हैं जो टैटू के समान शरीर पर लगाए जा सकते हैं। इस सेंसर से त्वचा के जरिये शरीर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है। टीम ने लगभग 20 माइक्रोन मोटी त्वचा के अनुरूप टैटू सेंसर का निर्माण किया है। सेंसर से एक व्यक्ति के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पैरामीटर की निरंतर निगरानी की जा सकती है; मसलन पल्स रेट, श्वसन दर और सरफेस इलेक्ट्रोमोग्राफी आदि। खास बात यह है कि इस लेजर का उपयोग करके सेंसर
सार्स-कोव-2 की पहली संपूर्ण भारत 1000 जीनोम सेक्वेंसिंग
भारत द्वारा सार्स-कोव-2 की पहली संपूर्ण भारत 1000 जीनोम सेक्वेंसिंग के सफल समापन की घोषणा की गई है। सेक्वेंस डेटा को दुनिया भर में शोधकर्ताओं के उपयोग के लिए ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इंफ्लुएंजा डेटा (जीआईएसएआईडी) में जारी किया जाएगा। जीनोम सेक्वेंसिंग सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पहलों को बेहतर बनाएगा एवं कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में सहायक होगा| जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने इस वर्ष मई में संपूर्ण भारत 1000 सार्स-कोव-2 आरएनए जीनोम सेक्वेंसिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसे राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं एवं क्लिनिकल संगठनों के सहयोग से डीबीटी के स्वायत्तशासी संस्थानों द्वारा किया जाना है। राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जीनोमिक्स संस्थान (एनआईबीएमजी-कल्याणी),
कृत्रिम बुद्धिमत्ता
नई पीढ़ी के उपकरणों हेतु एआई आधारित कंप्यूटिंग चिप
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के शोधकर्ता अगली पीढ़ी के नैनो-मैग्नेटिक कंप्यूटिंग चिप विकसित कर रहे हैं जो ‘मैग्नेटिक क्वांटम डॉट सेलुलर ऑटोमेशन’ तकनीक पर आधारित है। यह कंप्यूटिंग चिप डिजाइन कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित नई पीढ़ी के उपकरणों के विकास में उपयोगी हो सकती है। इसके साथ ही शोधकर्ता नैनो-मैग्नेटिक कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर की डिजाइन पद्धति भी विकसित कर रहे हैं। नैनो-मैग्नेटिक कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर बाइनरी योजक (Binary Adder) के उपयोग के लिए विकसित किये जा रहे हैं| बाइनरी योजक एक प्रकार का डिजिटल सर्किट होता है जो सभी तरह के डिजिटल लॉजिक सर्किट का एक प्रमुख घटक होता है| बाइनरी योजक का
फसल निगरानी में मशीन लर्निंग तकनीक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे और कनाडा के एग्रीकल्चर एंड एग्री-फूड विभाग के शोधकर्ताओं ने फसलों की वृद्धि की निगरानी के लिए मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग किया है। इस संयुक्त अध्ययन में शोधकर्ताओं ने उपग्रह से प्राप्त रडार डेटा का उपयोग उन मापदंडों का अनुमान लगाने के लिए किया है, जो सोया और गेहूं के विकास को निर्धारित करते हैं। शोधकर्ताओं ने लीफ एरिया इंडेक्स, बायोमास और प्लांट की ऊंचाई जैसे तीन जैव-भौतिकीय मापदंडों का आकलन किया है। लीफ एरिया इंडेक्स, जैसा कि नाम से पता चलता है, प्रति इकाई जमीन की सतह पर आकाश के संपर्क में पत्तियों के
विविध
मक्के की भूसी से सुपरकैपेसिटर का विकास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद और हैदराबाद के ही इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स (एआरसीआई) के शोधकर्ताओं ने एक ताजा अध्ययन में मक्के की भूसी (Corn Husk) से ‘सक्रिय कार्बन इलेक्ट्रॉड’ मैटेरियल प्राप्त करने की तकनीक विकसित की है| इस तकनीक का उपयोग हाई-वोल्टेज सुपरकैपेसिटर बनाने में हो सकता है। सक्रिय कार्बन इलेक्ट्रॉड बनाने के लिए मक्के की भूसी का उपयोग कार्बनीकरण और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एक्टिवेशन के जरिये किया गया है। सक्रिय कार्बन इलेक्ट्रॉड के नमूनों की स्टोरेज क्षमता का मूल्यांकन करने पर पाया गया कि इस इलेक्ट्रॉड में परंपरागत सुपरकैपेसिटर्स के मुकाबले बेहतर विद्युत रासायनिक
संक्षिप्तिकी
जल में फ्लोराइड आयन का पता लगाने हेतु तकनीक
नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएनएसटी) के वैज्ञानिकों ने पीने के पानी में फ्लोराइड आयन का पता लगाने की उपकरण मुक्त पेपर-स्ट्रिप आधारित तकनीक का विकास किया है। यह फ्लोरोसिस-आधारित विकारों से बचाने में घरेलू उपयोग के लिए विकसित किया गया है जिसमें किसी विशेषज्ञ की जरूरत नहीं होगी। विकसित की गई तकनीक में एक पुश-पुल क्रोमोफोर शामिल है जो फ्लोराइड आयन के संपर्क में आने पर रंग बदलता है। पीने के पानी/खाद्य उत्पादों/ औद्योगिक प्रदूषण के माध्यम से लंबे समय तक फ्लोराइड के अधिक सेवन के कारण शरीर के कठोर और नरम ऊतकों में फ्लोराइड्स का जमाव होता है। इससे
मधुमक्खी के जहर में कैंसर की दवा
ऑस्ट्रेलिया के हैरी परकिंस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च ने 312 मधुमक्खियों और भौरों के जहर में कैंसररोधी गुणों की खोज की है| इस अध्ययन के निष्कर्षों से यह पता चला है कि मधुमक्खी का विष तथा इसमें मौजूद मेलेटिन (melittin) नामक एक यौगिक, ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर (triple-negative breast cancer) तथा एचईआर 2 समृद्ध स्तन कैंसर कोशिकाओं (HER2-enriched breast cancer cells) को तेजी से नष्ट कर सकता है।सिर्फ इतना ही नहीं इस काम के लिए इसके बहुत गाढ़े तरल की जरूरत नहीं होती तो ऐसे में यह दूसरी कोशिकाओं को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता।हाल ही में यह अध्ययन एनपीजे प्रिसिजन
पीआईबी कॉर्नर
पीआईबी कॉर्नर
सौर ऊर्जा उत्पादन: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) के शोधकर्ताओं ने एक नई सामग्री की खोज की है, जो सौर ऊर्जा की उपस्थिति में जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में प्रभावी ढंग से विभाजित कर सकती है। इस नए पदार्थ का उपयोग सौर ईंधन (solar fuel) के उत्पादन में किया जा सकता है। सौर ईंधन एक सिंथेटिक रासायनिक ईंधन होता है जो सौर ऊर्जा से उत्पन्न होता है। सौर ईंधन को फोटोकेमिकल, फोटोबोलॉजिकल, थर्मोकेमिकल और इलेक्ट्रोकेमिकल प्रतिक्रियाओं के माध्यम से उत्पादित किया जा सकता है।काइरल अणुओं को अलग करने की विधि: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली एवं आरआईकेईएन, वाको-शी

इन फोकस
आर्द्रभूमि का महत्त्व एवं संरक्षण के उपाय
हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार वैश्विक स्तर पर जिस तेजी से विकास हो रहा है, उसी तेजी से पर्यावरण का भी हनन भी हो रहा है। तीव्र आधुनिक विकास ने मानव के जीवन में कुछ सुविधाएं तो प्रदान की हैं किन्तु इससे सबसे अधिक नुकसान पर्यावरण और आर्द्रभूमि (Wetland) को हुआ है। आर्द्रभूमि (Wetland) रामसर कन्वेंशन के अनुसार आर्द्रभूमि के अंतर्गत दलदली भूमि, पीटलैंड बाढ़ के मैदान, नदियाँ, झीलें, मैंग्रोव, प्रवाल भित्तियाँ और अन्य समुद्री क्षेत्र(जो कम ज्वार पर 6 मीटर से अधिक गहरे नहीं) सम्मिलित हैं। आर्द्रभूमि प्राकृतिक अथवा कृत्रिम, स्थायी अथवा अस्थायी, पूर्णकालीन आर्द्र अथवा
मानव-हाथी संघर्ष के कारण एवं संरक्षण संबंधी दिशानिर्देश
12 अगस्त, 2020 को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर पर्यावरण मंत्रालय ने मानव–हाथी संघर्ष प्रबंधन के सर्वोत्तम उपायों का संकलन कर दिशानिर्देश जारी किए है ताकि मानव और हाथी दोनों के मध्य टकराव को कम करने और दोनों के मूल्यवान जीवन को बचाने के लिए मानव-हाथी सह-अस्तित्व को मजबूत किया जा सके। दिशानिर्देश संबंधी प्रमुख बिन्दु मानव-हाथी संघर्ष को रोकने और उसे कम करने के लिए राज्य वन विभागों द्वारा विभिन्न पैमानों पर लागू करने के लिए कई प्रकार की प्रबंधन रणनीतियों और प्रथाओं को विकसित और अनुकूलित किया गया है। इन सर्वोत्तम उपायों पर कई श्रेणियों के तहत
जैव-विविधाता
वनों की कटाई से हॉर्नबिल पर संकट
हाल ही में किए गए एक उपग्रह डेटा पर आधारित अध्ययन के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में वनों की अधिक कटाई के कारण हॉर्नबिल पक्षी के लिए आवास संकट उत्पन्न हो गया है। प्रमुख बिन्दु उपर्युक्त अध्ययन में कुछ पारिस्थितिकी विशेषज्ञों ने उपग्रह आधारित डेटा के द्वारा यह निष्कर्ष निकाला है कि पापुम आरक्षित वन (Papum Reserve Forest) एवं पक्के टाइगर रिजर्व(Pakke Tiger Reserve) आदि में वनों की कटाई की दर उच्च रही है। इसका प्रमुख कारण वनों की अवैध कटाई और नृजातीय संघर्ष रहा है। ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच 2020 (Global Forest Watch 2020) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2002 से 2019 के
प्रोजेक्ट लायन एवं प्रोजेक्ट डॉल्फिन
हाल ही में प्रधानमंत्री ने प्रोजेक्ट डॉल्फिन और प्रोजेक्ट लायन के शुभारंभ की घोषणा की है ताकि प्राकृतिक आवासों में इन प्रजातियों की समग्र रूप से रक्षा की जा सके। प्रोजेक्ट लायन इसमें समग्र रूप से एशियाई शेर और उसके परिदृश्य का संरक्षण शामिल होगा। यह परियोजना मानव-वन्यजीव संघर्ष को भी संबोधित करेगी और इसमें शेर के परिदृश्य के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय समुदायों को शामिल किया जाएगा और आजीविका के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। एशियाई शेर यह गुजरात के सौराष्ट्र जिले में गिर राष्ट्रीय उद्यान और उसके आसपास के प्राकृतिक क्षेत्र तक सीमित हैं। IUCN की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त(Endangered) तथा
एशियाई जंगली कुत्ता: ढोल
हाल ही में वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन सोसाइटी-इंडिया, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय, वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट और राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश भारत में लुप्तप्राय ढोल (Dhole) के संरक्षण में शीर्ष स्थान पर हैं। प्रमुख बिन्दु इस अध्ययन में पाया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्यों ने अपने यहाँ पर्याप्त रूप से वन अभयारण्यों को समेकित करने और एशियाई जंगली कुत्ता या ढोल के शिकार को रोकने पर पर्याप्त रूप से ध्यान दिया है। इसके अतिरिक्त इन राज्यों ने ढोल की आबादी को बढ़ाने के लिए उपयुक्त नीतियों को
संरक्षण
पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2020
केंद्र सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदा (Environmental Impact assessment Draft), 2020 की अधिसूचना जारी की। पर्यावरणविदों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अधिसूचना, 2006 में बदलाव करने के लिये लाया गया यह नया मसौदा पर्यावरण विरोधी है तथा पर्यावरण प्रभाव आकलन के मूल प्रावधानों को कमज़ोर करता है। पृष्ठभूमि पर्यावरणीय प्रभाव आकलन भारत की पर्यावरणीय निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण घटक है, जिसमें प्रस्तावित परियोजनाओं के संभावित प्रभावों का विस्तृत अध्ययन किया जाता है। पर्यावरण प्रभाव आकलन को भारत में वैधानिक रूप
अगत्ती द्वीप पर नारियल के पेड़ों की कटाई पर रोक
हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Tribunal-NGT) द्वारा लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप पर समुद्र तट के किनारे रोड बनाने के उद्देश्य से नारियल के पेड़ों की कटाई पर अंतरिम रोक लगा दी गयी है। प्रमुख बिन्दु NGT का यह निर्णय समुद्र तट पर सड़क निर्माण के उद्देश्य से काटे जा रहे नारियल के वृक्षों की कटाई को देखते हुए एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा याचिका दायर करने के बाद आया है। याचिकाकर्त्ता का तर्क है कि सड़क निर्माण के लिये बड़े पैमाने पर नारियल के वृक्षों के कटने के कारण स्थानीय निवासियों की आजीविका प्रभावित हुई है। इसके अतिरिक्त यह पर्यावरण को
भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र बनाने की घोषणा की। इसे उत्तराखंड वन विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(United Nations Development Programme-UNDP) द्वारा विकसित किया जाना है। प्रमुख बिन्दु इसके द्वारा वन्यजीवों की लुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की सरकार की योजना है। लक्ष्य: इस केंद्र की स्थापना का प्रमुख लक्ष्य हिमालयी पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण, पुनर्स्थापना और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का निर्माण करना है। उद्देश्य: परियोजना का उद्देश्य हिम तेंदुओं के साथ अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों का भी संरक्षण करना
प्रदूषण
विश्व के एक तिहाई बच्चे सीसा विषाक्तता से प्रभावित: यूनिसेफ
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) तथा प्रदूषण संबंधी अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, प्योर अर्थ (Pure Earth) द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी। इसके अनुसार विश्व के एक तिहाई अथवा 80 करोड़ बच्चे सीसा विषाक्तता से प्रभावित हैं, जिसमें 2.7 करोड़ बच्चे भारत से थे। प्रमुख बिन्दु इस रिपोर्ट का शीर्षक है- “विषाक्त सच: बच्चों का सीसा-प्रदूषण से संपर्क एक समूची पीढ़ी की क्षमताओं को प्रभावित करता है” (The Toxic Truth: Children’s exposure to lead pollution undermines a generation of potential)। सीसा विषाक्तता (Lead poisoning) बच्चों को व्यापक स्तर पर प्रभावित कर रही है। वैश्विक स्तर पर प्रत्येक 3 में से 1
जैव ईंधन एवं इसका महत्त्व
हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा विश्व जैव ईंधन दिवस (10 अगस्त) के अवसर पर एक वेबिनार आयोजित किया गया था, जिसका विषय जैव ईंधन आत्मनिर्भर भारत की ओर (Biofuels towards Atmanirbhar Bharat) था। विश्व जैव ईंधन दिवस पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ष 2015 से विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जा रहा है। जैव ईंधन(Biofuels) क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों को उजागर करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। यह दिन सर रुडोल्फ डीजल
आपदा प्रबंधन
ओडिशा के 2 समुदायों को सुनामी तैयारी समुदाय की मान्यता
हाल ही में ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Odisha State Disaster Management Authority-OSDMA) ने ओडिशा के दो गांवों नोलियाशाही और वेंकटरायपुर में सुनामी तैयारी (Tsunami Ready) कार्यक्रम को लागू कर दिया है। प्रमुख बिन्दु राष्ट्रीय बोर्ड के दिशानिर्देशों तथा सिफारिशों के आधार पर UNESCO-IOC ने वेंकटरायपुर और नोलियाशाही के दोनों समुदायों को संयुक्त रूप से आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में सुनामी तैयारी समुदाय के रूप में मान्यता प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। इस मान्यता के साथ भारत हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी तैयारी को लागू करने वाला पहला देश और ओडिशा पहला राज्य बन गया है। सुनामी तैयारी कार्यक्रम
विविध
गैलापागोस द्वीपसमूह
हाल ही में मछली पकड़ने वाले चीनी मछुआरों के जहाजी बेड़े को गैलापागोस द्वीपसमूह के पास देखा गया था, इसके बाद से इक्वाडोर और चीन के मध्य कूटनीतिक तनाव उत्पन्न हो गया है। प्रमुख तथ्य अगस्त के समय दक्षिण प्रशांत महासागर में ठंडी हम्बोल्ट धारा अपवेलिंग द्वारा समुद्री पोषक तत्वों को ऊपर लाती है। जिससे समुद्री प्रजातियों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है। जिसके कारण चीनी मछुआरे प्रतिवर्ष इस मौसम में इक्वाडोर के जलीय क्षेत्र का अतिक्रमण करते हैं। गैलापागोस द्वीपसमूह दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप से लगभग 1,000 किमी दूर प्रशांत महासागर में स्थित 19 द्वीपों और आसपास के समुद्री रिजर्व
भारत में तेंदुए के अवैध शिकार पर अध्ययन
हाल ही में ट्रैफिक इंडिया (TRAFFIC India) द्वारा किए गए एक से अध्ययन पता चला है कि भारत में वर्ष 2015-2019 के मध्य हुई 747 तेंदुए की मौतों में से 596 अवैध वन्यजीव व्यापार और अवैध शिकार से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित थीं। अध्ययन से संबंधित महत्त्वपूर्ण बिन्दु अवैध शिकार तथा व्यापार पर जारी इस अध्ययन का शीर्षक था – “स्पॉटेड इन इल्लीगल वाइल्डलाइफ ट्रेड: भारत में तेंदुओं के अवैध शिकार तथा व्यापार पर एक नजर” (SPOTTED in Illegal Wildlife Trade: A Peek into Ongoing Poaching and Illegal Trade of Leopards in India)। TRAFFIC इंडिया के अध्ययन के अनुसार उत्तराखंड और महाराष्ट्र
संक्षिप्तिकी
मॉरीशस तेल रिसाव घटना
हाल ही में दक्षिण-पूर्वी मॉरीशस के तटीय क्षेत्र और लैगून के नज़दीक जापान के स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज़ जो ईंधन तेल (Fuel Oil) ले जा रहा था, दो भागों में विभक्त हो गया। जिसके कारण हिंद महासागर में 1000 टन से अधिक तेल फैल गया। तेल रिसाव तेल रिसाव एक दुर्घटना या मानव त्रुटि के परिणामस्वरूप उत्पन्न घटना है जिससे पर्यावरण में कच्चे तेल, ईंधन या अन्य तेल उत्पादों का प्रवाह होने के कारण समुद्री जल प्रदूषित हो जाता है। तेल खारे पानी की तुलना में कम घनत्व का होता है, इसलिए यह सतह पर तैरता है और पतली परत बनाता है। तैरता
डेथ वैली: पृथ्वी का सबसे गर्म स्थान
हाल ही में कैलीफ़ोर्निया की डेथ वैली में 54.4 डिग्री सेल्सियस (129.9 डिग्री फ़ारेनहाइट) का तापमान दर्ज किया गया है जो पृथ्वी पर अब तक का सबसे अधिक तापमान है। डेथ वैली डेथ वैली उत्तरी अमेरिका के पूर्वी कैलिफोर्निया में उत्तरी मोजेव रेगिस्तान में ग्रेट बेसिन डेजर्ट की सीमा पर स्थित एक रेगिस्तानी घाटी है। यह मध्य पूर्व और सहारा रेगिस्तान के साथ पृथ्वी पर सबसे गर्म स्थानों में से एक है। यह समुद्र तल से 190 फीट नीचे अमेरिका का सबसे शुष्क और गर्म स्थान है। डेथ वैली में अत्यधिक गर्मी के कारण सौर ताप (Solar heating): साफ और सूखी हवा तथा विरल भूमि
वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड योजना
हाल ही में भारत सरकार ने ‘वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड’ (One Sun One World One Grid-OSOWOG) नामक योजना की शुरुआत करने की बात की है। यह नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के ऐसे वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगी जिसे अबाध रूप से सभी देशों के साथ साझा किया जा सके। प्रमुख बिन्दु उद्देश्य: पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 140 से अधिक देशों के मध्य सौर संसाधनों को साझा करने हेतु वैश्विक सहमति का निर्माण करना। OSOWOG की योजना को भारत द्वारा सह-स्थापित अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का भी लाभ मिल सकता है जिसमें 67 देश सदस्य हैं। इस पहल को विश्व बैंक
केन्या के तट पर समुद्री घास पर संकट: यूएनईपी
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें केन्या के तट पर मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर (Fishing trawlers), समुद्री शैवाल की खेती (Seaweed farming) और पर्यटन के कारण समुद्री घास (Seagrass) के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रमुख बिन्दु समुद्री घास (Seagrass): ये समुद्री पौधे हैं जो समुद्री परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए अनुकूलित हो गए हैं। ये ज्यादातर उथले रेतीले तल में पाये जाते है और घने व्यापक घास का मैदान का निर्माण करते हैं। वैश्विक स्तर पर लगभग 72% समुद्री प्रजातियां हैं जो समशीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय महासागरों में वितरित
पीआईबी कॉर्नर
पीआईबी कॉर्नर
माउंट सिनाबंग: (Mount Sinabung): इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी लगभग 400 वर्षों की निष्क्रियता के बाद पुन: सक्रिय हो गया है। यह ज्वालामुखी इंडोनेशिया में रिंग ऑफ़ फायर अथवा परिप्रशांत महासागरीय मेखला (Circum-Pacific Belt) क्षेत्र में अवस्थित है। परिप्रशांत महासागरीय मेखला प्रशांत महासागर के चारों ओर विस्तृत क्षेत्र है। जहां विश्व के लगभग 75 प्रतिशत ज्वालामुखी तथा कुल भूकंपीय क्षेत्र का 90% भाग आता है।अफ्रीकी चीता: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के एन वान डाइक चीता केंद्र (Ann Van Dyke Cheetah Centre) से तीन अफ्रीकी चीतों को मैसूर चिड़ियाघर में लाया गया। हैदराबाद चिड़ियाघर के

चर्चित व्यक्ति
एयर मार्शल वी. आर. चौधरी एयर मार्शल वी. आर. चौधरी ने 1 अगस्त, 2020 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल बी. सुरेश से कमान संभाली। एयर मार्शल चौधरी को लड़ाकू पायलट के रूप में 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में
नियुक्ति
राजीव कुमार पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को 21 अगस्त, 2020 को केंद्र द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। कुमार को अशोक लवासा के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्होंने एशियाई विकास बैंक में बतौर उपाध्यक्ष शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया है। कुमार झारखंड कैडर के 1984 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। सेवानिवृत्त होने के
निधन
ए. आर. लक्ष्मणन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. आर. लक्ष्मणन का 27 अगस्त, 2020 को तिरुचि में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। न्यायमूर्ति लक्ष्मणन ने 20 दिसंबर, 2002 से 21 मार्च, 2007 तक उच्चतम न्यायालय में सेवाएं दी। इससे पहले, वे मद्रास उच्च न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश और राजस्थान उच्च
पुरस्कार/सम्मान
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 26 अगस्त, 2020 को नीदरलैंड्स की लेखिका मारिके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) को वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। 1991 में जन्मी रिजनेवेल्ड यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका (Author) बन गई हैं। उन्हे यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘द डिसकम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ (The Discomfort of Evening) के लिए प्रदान किया
अभियान/सम्मेलन/आयोजन
‘चुनौती’ – नेक्सट जनरेशन स्टार्टअप चैलेंज प्रतियोगिता केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 28 अगस्त, 2020 को भारत के टियर-2 शहरों पर विशेष ध्यान देने के साथ स्टार्टअप्स और सॉफ्टवेयर उत्पादों को और बढ़ावा देने के लिए ‘चुनौती’ – नेक्सट जनरेशन स्टार्टअप चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उद्देश्य: चिन्हित क्षेत्रों में काम कर रहे लगभग 300 स्टार्टअप्स की
चर्चित स्थल
हुबली रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 9 अगस्त, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक के हुबली में एक रेलवे संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित किया। उत्तर कर्नाटक में अपनी तरह के पहले तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे में मैसूर के ऐतिहासिक रेल संग्रहालय के बाद यह रेल संग्रहालय
चर्चित पुस्तक
‘नेताजी - इंडियाज इंडिपेंडेंस एण्ड ब्रिटिश आर्काइव्स’ (NETAJI - India’s Independence and British Archives) -- डॉ. कल्याण कुमार डे ‘ग्रीनलाइट्स’(Greenlights) -- मैथ्यू मैक्नाघे 'ब्रेकिंग थ्रू - ए मैमोयर' (Breaking Through - A Memoir) -- इशर जज अहलूवालिया ‘वन अरेंज्ड मर्डर’ (One Arranged Murder) -- चेतन भगत 'परवीन बाबी: ए लाइफ' (Parveen Babi: A Life) -- करिश्मा उपाध्याय 'मेकिंग सेंस ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी' (Making
चर्चित दिवस
3 अगस्तः विश्व संस्कृत दिवस 7 अगस्तः राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 9 अगस्तः विश्व आदिवासी दिवस या विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस [थिम- ‘कोविड-19 एंड इंडिजेनस पीपल्स रेजिलिएन्स’ (COVID-19 and indigenous peoples' resilience)] 10 अगस्तः विश्व जैव ईंधन दिवस (थीम- ‘जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत’) 12 अगस्तः विश्व हाथी दिवस 12 अगस्तः अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ख्थीम- वैश्विक
युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
अपतटीय गश्ती पोत ‘सार्थक’ लॉन्च 13 अगस्त, 2020 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए ‘सार्थक’ नाम का एक अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) लॉन्च किया गया। ओपीवी ‘सार्थक’ पांच ओपीवी की श्रृंखला में चौथा है। इसे मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। 105 मीटर यह पोत अत्याधुनिक नेविगेशन और संचार उपकरण, सेंसर और
समझौते/संधि
एपीडा द्वारा कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में समन्वय हेतु समझौता कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने 25 अगस्त, 2020 को ‘एएफसी इंडिया लिमिटेड’ और 'भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ' के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में समन्वय के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एएफसी इंडिया लिमिटेड जैविक उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ रासायनिक / अवशेष मुक्त उत्पादन प्रणाली
कला/संस्कृति
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सात नए सर्किल की घोषणा संस्कृति मंत्रालय ने 26 अगस्त, 2020 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए सर्किल की घोषणा की। जबलपुर (मध्य प्रदेश), त्रिची (तमिलनाडु), झांसी और मेरठ (उत्तर प्रदेश), हम्पी (कर्नाटक), रायगंज (पश्चिम बंगाल) और राजकोट (गुजरात) को नए सर्कल के रूप में घोषित किया गया है। हम्पी मिनी सर्किल को पूर्ण विकसित सर्किल
वेब पोर्टल/ऐप
मोबाइल ऐप ‘माय आईएएफ’ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, 2020 को वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ (MY IAF) का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल
विविध
ट्राइफूड परियोजना केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने 20 अगस्त, 2020 को महाराष्ट्र के रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ट्राइफेड की ‘ट्राइफूड परियोजना’ वर्चुअल तरीके से लांच की। लक्ष्य: जनजातीय वन संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहित गौण वन ऊपज (minor forest produce) के बेहतर उपयोग एवं मूल्य वर्धन के जरिये जनजातीयों की आय को बढ़ाना। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सहयोग से

क्रिकेट
2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा ‘टी-20 पुरुष विश्व कप-2020’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड महामारी के कारण स्थगित हुए ‘टी-20 पुरुष विश्व कप 2020’ को अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पूर्व के कार्यक्रम अनुसार भारत ‘टी-20’ पुरुष विश्व कप 2021 की मेजबानी करेगा। आई.सी.सी. ने न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप 2021 को फरवरी-मार्च 2022
टेनिस
प्राग चैलेंजर, 2020 टेनिस टूर्नामेंट एटीपी चैलेंजर टूर का ‘प्राग चैलेंजर, 2020 टेनिस टूर्नामेंट’ प्राग, चेक गणराज्य में 15 से 22 अगस्त, 2020 तक खेला गया। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल: विजेता-स्टेन वावरिंका (स्विट्जरलैंड) तथा उपविजेता-असलन कारतसेव (रूस) पुरुष युगल: विजेता- पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और आर्थर रिंडरनेच (दोनों फ्रांस) तथा उपविजेता- ज्डेनेक कोलार और लुकास रोसोल (दोनों चेक
फुटबॉल
यूएफा चैम्पियंस लीग 2019-20 23 अगस्त, 2020 को जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख (Bayern Munich) ने यूएफा चैम्पियंस लीग 2019-20 का खिताब छठी बार जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में बायर्न के किंग्सले कोमान के गोल की बदौलत बायर्न ने पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) को 1-0 से हराने में सफलता पाई। बायर्न चैम्पियंस लीग में एक भी मुकाबला नही गवां कर खिताब
विविध
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 खेल मंत्रालय ने 21 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की। विजेताओं को 29 अगस्त, 2020 को राष्ट्रपति भवन में वर्चुअल मोड में विशेष रूप से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चार वर्षों की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट
चर्चित खेल व्यक्तित्व
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4,876 रन; 350 वनडे मैचों में 10773 रन; तथा 98 टी-20 मैच में 1617 रन बनाए।

गुजरात
गुजरात औद्योगिक नीति 2020 मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 7 अगस्त, 2020 को गांधीनगर में गुजरात औद्योगिक नीति 2020 की घोषणा की। 8,000 करोड़ रुपए तक औसत वार्षिक परिव्यय वाली औद्योगिक नीति में बुनियादी और नये उभरते क्षेत्रों को ऐसे पन्द्रह भागों में विभाजित किया गया है जिन पर विशेष जोर दिया जाएगा। बुनियादी क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत मशीनरी और
मणिपुर
दुनिया के सबसे ऊंचे पियर ब्रिज का निर्माण मणिपुर में भारतीय रेल मणिपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे स्तम्भ वाले पुल (पियर ब्रिज) का निर्माण कर रही है। यह पुल नोनी के पास ‘इजाई’ नदी पर बनाया जा रहा है। पुल के सबसे बड़े स्तम्भ की ऊँचाई 141 मीटर होगी। फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा पियर ब्रिज (pier bridge) यूरोप
उत्तर प्रदेश
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 राज्य सरकार ने 18 अगस्त, 2020 को नई इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 की घोषणा की। उद्देश्य: राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के उत्पादन का नया वैश्विक केन्द्र बनाना। अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश आमंत्रित करने और 4 लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य। निवेशकों को 15% की पूंजीगत सब्सिडी, 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर 10% की
राजस्थान
इंदिरा रसोई योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए 20 अगस्त, 2020 को ‘इंदिरा रसोई योजना' का शुभारंभ किया। योजना के तहत, स्थानीय संस्थाओं द्वारा राज्य के 213 शहरों में 358 रसोईघर (किचन) शुरू किए गए हैं, जहां दोपहर और रात का खाना सिर्फ 8 रुपए में दिया जाएगा। प्रत्येक नगर निगम में 10
दिल्ली
दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में अपनी महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक वाहन नीति लॉन्च की। उद्देश्य: शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, प्रदूषण के स्तर को कम करना और परिवहन क्षेत्र में रोजगार सृजन करना। दिल्ली सरकार दोपहिया, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा, माल वाहन पर प्रत्येक की खरीद पर 30,000 रुपए तक की सब्सिडी और कार की खरीद पर 1.5
हरियाणा
हरियाणा ने लॉन्च किया परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 अगस्त, 2020 को पंचकूला में एक विशिष्ट पहचान पत्र 'परिवार पहचान पत्र' (पीपीपी) लॉन्च किया। उद्देश्य: राज्य भर में प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर शुरू की गई कई नागरिक-केंद्रित सेवाओं को सुचारू और स्वचालित रूप से डिलीवरी के लिए सक्षम बनाना। महत्वपूर्ण तथ्य: इसके तहत, प्रत्येक
पश्चिम बंगाल
‘कर्म साथी प्रकल्प’ योजना 12 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘कर्म साथी प्रकल्प’ योजना का शुभारंभ किया। उद्देश्य: बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के तहत सरकार 1 लाख बेरोजगार युवाओं को बाजार से कम ब्याज दर पर ऋण और सब्सिडी प्रदान
आंध्र प्रदेश
वाईएसआर चेयुथा योजना मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने 12 अगस्त, 2020 को महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने हेतु ‘वाईएसआर चेयुथा’ (YSR Cheyutha) योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय की 45-60 वर्ष की लगभग 23 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। योजना के तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष 18,750 रुपये के हिसाब से 4
छत्तीसगढ़
'पढ़ाई तुहार परा'योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त, 2020 को एक विशेष योजना 'पढ़ाई तुहार परा' (Padhai Tuhar Para) शुरू करने की घोषणा की। योजना के तहत स्कूली छात्र कोरोनो वायरस प्रकोप के कारण सामुदायिक सहायता से अपने संबंधित स्थानीय इलाकों तथा गांवों में कक्षाएं कर सकेंगे। इसके अलावा, एक ब्लूटूथ-आधारित कार्यक्रम 'बुल्टू के बोल' (Bultu Ke Bol) को दूरस्थ क्षेत्रों
मिजोरम
‘थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट’ परियोजना केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 4 अगस्त, 2020 के स्वदेश दर्शन योजना के तहत मिजोरम में विश्व स्तरीय ‘थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट’ परियोजना का उद्घाटन किया। स्वदेश दर्शन के तहत इस परियोजना को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए ‘न्यू इको टूरिज्म इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट’ के तहत 92.25 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ मंजूरी दी
झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 14 अगस्त, 2020 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरी क्षेत्र व 51 नगर निकायों के अकुशल श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री श्रमिक योजना’ और वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। योजना के तहत शहरी जनसंख्या के लगभग उन 31 प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें हैं। इस योजना
उत्तराखंड
पवन हंस की पहली उड़ान-आरसीएस सेवा उत्तराखंड में देहरादून को गढवाल पर्वतीय क्षेत्र से जोडने वाली पहली सरकारी अंतरराज्यीय हेलिकॉप्टर सेवा 29 जुलाई, 2020 से शुरू हो गई। इससे पर्वतीय क्षेत्र में पयर्टन को बढावा मिलेगा। सरकारी पवन हंस लिमिटेड ने केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना- उड़े देश का आम नागरिक के अंतर्गत देहरादून- नई टिहरी- श्रीनगर गढवाल -गौचर रूट पर
संसद प्रश्नोत्तरी
तटीय निर्यात अवसंरचना
प्रश्नः देश में तटीय क्षेत्र में निर्यात अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा क्या कोई उपाय किए जा रहे हैं_ यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है_ क्या निर्यात की वस्तुओं से संबंधित प्रक्रियागत पहलू सर्वोत्तम वैश्विक प्रचालनों के अनुरूप हैं? (पिनाकी मिश्रा द्वारा लोकसभा में पूछा गया तारांकित प्रश्न) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिया गया उत्तरः
बायो-गैस संयंत्र
प्रश्नः देश में जैव-ऊर्जा की क्षमता का पता लगाने के लिये सरकार द्वारा तैयार की गई योजनाओं का ब्यौरा क्या है_ क्या सरकार का देश में बायो-गैस संयंत्रें की संख्या बढ़ाने का विचार है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं? (सुमेधनन्द सरस्वती द्वारा लोकसभा में पूछा गया तारांकित प्रश्न) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में विकास तथा निवेश
प्रश्नः क्या देश का स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और व्यापक निवेश भी आकर्षित कर रहा है_ यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में समग्र/संपूर्ण प्रगति के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का ब्यौरा क्या है? (छतर सिंह दरबार एवं मनसुखभाई धनजीभाई वसावा द्वारा लोकसभा में पूछे गये तारांकित प्रश्न) नवीन और नवीकरणीय
मीडिया ट्रायल
प्रश्नः क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि भारतीय मीडिया में मामलों/घटनाओं की मीडिया ट्रायल की प्रवृत्ति में वृद्धि हो रही है तथा यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है_ क्या उक्त कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के लिए कोई विनियामक तंत्र विद्यमान है?(एस-सी- उदासी द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन_ सूचना और प्रसारण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
प्रश्नः क्या सरकार देश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का कार्यान्वयन कर रही है तथा यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है तथा इसकी शुरुआत से अब तक कितनी सफलता प्राप्त हुई है?(श्रीनिवास दादासाहेब पाटील एवं अन्य द्वारा लोकसभा में पूछे गये अतारांकित प्रश्न)स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दिया गया उत्तरः भारत सरकार 4 डी
वैश्विक तापन
प्रश्नः क्या विश्व आर्थिक फोरम ने अपनी 50वीं वार्षिक बैठक में बेहतर जलवायु जागरूकता/शिक्षा तथा वैश्विक तापन से निपटने के लिए लोगों में तत्काल कौशल की वृद्धि करने का आह्वान किया है_ यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?(रक्षा निखिल खाडसे द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा दिया गया उत्तरः
विशेष
केस स्टडी
सामान्य अध्ययन-IV सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
केस स्टडी-11. आप एक छोटे से जिले में नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं| उस शहर का एक छोटा सा इलाका अतिक्रमण की चपेट में है। अतिक्रमण के कारण सड़क में भीड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है| इसके कारण लोगों को आवागमन में बहुत सारी समस्याओं का सामना
केस स्टडी
सामान्य अध्ययन-IV सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
केस स्टडी-22. आप एक वरिष्ठ सिविल सेवक हैं। आपके एक अधिकारी मित्र कड़ी मेहनत करने वाले हैं तथा अपना काम समय पर पूरा करते हैं| आपके अधिकारी मित्र का स्वभाव छोटी-छोटी बातों पर अपने अधीनस्थों को बुरी तरह से डांटने का है। कोई काम नहीं होने पर वह कनिष्ठ अधिकारियों
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
आर्थिक एवं सामाजिक विकास
राजकोषीय नीति वित्त आयोग ने पहली रिपोर्ट पेश की जालान समिति आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा प्रत्यक्ष कर संहिता पर गठित टास्क फोर्स बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति विकास बैंक शहरी सहकारी बैंकों के लिए एक्सपोजर सीमा संशोधन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पुनर्पूंजीकरण कैश लाईट अर्थव्यवस्था के लिए रिजर्व बैंक का विजन दस्तावेज एनपीए और नवीनतम आँकड़े रिजर्व बैंक
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन
संसदीय प्रणाली मतपत्र की गोपनीयता स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की आधारशिला केंद्र-राज्य संबंध परिसीमन आयोग में 15 सांसदों को नामित किया गया जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की खंडपीठ अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (संशोधान) विधेयक, 2019 इनर लाइन परमिट महादेयी नदी जल विवाद केंद्र-राज्य विवाद और अनुच्छेद 131 महत्वपूर्ण निकाय कावेरी जल प्राधिकरण 22वें
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
राष्ट्रीय समसामयिकी घटनाक्रम
योजना एवं पहल लॉकडाउन के दौरान खेती और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की पहल स्वामित्व योजनाः पंचायती राज मंत्रलय की एक नई पहल डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) गैर-एनएफएसए लाभार्थियों हेतु खाद्यान्न राज्यों को बाजार हस्तक्षेप योजना लागू करने का निर्देश आयुष्मान भारत योजना के तहत परीक्षण,
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
कला एवं संस्कृति
मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर कोणार्क सूर्य मंदिर नृत्य एवं संगीत त्रिपुरा में प्राचीन पर्व लाई हराओबा का आयोजन लद्दाख के शोंडोल नृत्य को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स त्यौहार एवं उत्सव बासव जयंती विरासत स्थल यूनेस्को क्रिएटिव, रचनात्मक शहर नेटवर्क राष्ट्रीय महत्व के स्मारक आंध्र प्रदेश के गोट्टीप्रोलू प्रागैतिहासिक व्यापार केन्द्र अमूर्त सांस्कृतिक
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
सामाजिक मुद्दे
महिलाएं एवं बच्चे कोविड-19 और घरेलू हिंसा बाल यौन उत्पीड़न सामग्री की सूची में भारत शीर्ष स्थान पर गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020 मातृत्व मृत्यु दर में गिरावट यूएन विमेन रिपोर्ट 2019 फीमेल वर्क एंड लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन इन इंडिया आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017-18 अन्य सुभेद्य समूह माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों भरण-पोषण, कल्याण (संशोधन)
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
अंतरराष्ट्रीय संबंध
हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश दक्षिण चीन सागर में राजनयिक तनाव बढ़ा एशिया प्रशांत ड्रोसोफिला अनुसंधान सम्मेलन जापान- UNEP की पारे के प्रभाव को रोकने की नई परियोजना दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में खसरा एवं रूबेला का उन्मूलन श्रीलंका FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर भारत एवं मध्य पूर्व भारत ने होर्मुज शांति पहल का समर्थन किया भारत
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
जैव विविधता विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 पूर्वी एवं पश्चिमी घाट का संरक्षण फिशिंग कैट (Fishing Cats) कछुआ पुनर्वास केंद्र हिम तेंदुए की गणना के लिए प्रथम राष्ट्रीय प्रोटोकॉल भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2020 जलवायु परिवर्तन आर्कटिक ओजोन छिद्र संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन ग्रेट बैरियर रीफ की कोरल ब्लीचिंग जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2020 संरक्षण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन्य
सामान्य अध्ययन करेंट अफेयर्स वार्षिकी 2019-2020
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
जैव प्रौद्योगिकी मिट्टी से प्रदूषण समाप्त करने वाला बैक्टीरिया एंटी-वायरस एंटीबॉडी का पता लगाने की नई तकनीक मियावाकी तकनीक हाइड्रोथर्मल कार्बाेनाइजेशन स्वदेशी उच्च तापमान ईंधन सेल प्रणाली सेरेमिक मेम्ब्रेन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (E-Cigarette) पर प्रतिबंध जीनोम इंडिया पहल एमाइलेज-आधारित जैव उत्प्रेरक (Biocatalyst) का विकास मलेरिया हेतु नए जैव सूचक (बायोमार्कर) की पहचान बायोमेट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज नैनो प्रौद्योगिकी नैनोमैटेरियल सूक्ष्मजीवीरोधी पदार्थ के रूप में नैनो
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, राजकोषीय नीति
वित्त आयोग ने पहली रिपोर्ट पेश की
एन. के. सिंह की अध्यक्षता 15वां वित्त आयोग दो रिपोर्ट सौंपेगा। आयोग की पहली रिपोर्ट 1 फरवरी, 2020 को संसद के पटल पर रखी गई थी। इस रिपोर्ट में 2020-21 के लिए सुझाव दिए गए हैं। 2021-26 की अवधि के लिए दूसरी रिपोर्ट में सुझाव दिए जाएंगे और इस अंतिम
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, राजकोषीय नीति
जालान समिति आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा
रिजर्व बैंक ने विमल जालान समिति की सिफारिशों को अमल में लाते हुये 1-76 लाख करोड़ रुपये का लाभांश और अधिशेष आरक्षित कोष सरकार को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। इससे केंद्र सरकार को राजकोषीय घाटा बढ़ाये बिना सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक के
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, राजकोषीय नीति
प्रत्यक्ष कर संहिता पर गठित टास्क फ़ोर्स
केंद्र सरकार ने नए प्रत्यक्ष कर कोड (DTC) के निर्माण के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में गठित एक टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को सौंप दी है। इस टास्क फोर्स के गठन का उद्देश्य 6 दशक पुराने मौजूदा
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
विकास बैंक
वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने तथा बुनियादी ढांचे और आवास परियोजनाओं के लिए ऋण वृद्धि प्रदान करने के लिए विकास बैंक की स्थापना की की घोषणा की है। भारत के रणनीतिक और दीर्घकालिक विकास के वित्तपोषण के लिए एक मजबूत राष्ट्रीय विकास बैंक वर्तमान समय की आवश्यकता है। विकास
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
शहरी सहकारी बैंकों के लिए एक्सपोजर सीमा संशोधान
भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों की एक्सपोजर सीमा को संशोधित किया। एक्सपोजर सीमा के अलावा, केंद्रीय बैंक ने प्राथमिकता क्षेत्र उधार में 75% तक की वृद्धि की है। यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अधिसूचना के माध्यम से किए गए। एक्सपोजर की सीमा एक्सपोजर लिमिट एक अधिकतम साख है
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पुनर्पूंजीकरण
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (CCEA) ने 2019-20 के बाद 2020-21 केलिए भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को न्यूनतम नियामकीय पूंजी प्रदान कर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के पुनर्पूंजीकरण की प्रक्रिया को जारी रखने को अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके अंतर्गत उन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को न्यूनतम
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
कैश लाईट अर्थव्यवस्था के लिए रिजर्व बैंक का विजन दस्तावेज
देश में कैश लाईट अर्थात कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भुगतान एवं निपटान प्रणालीः विजन 2019-2021 को जारी किया गया। ई-भुगतान को सशक्त बनाने के केंद्रीय विषय वाले इस विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य प्रत्येक भारतीयों के ई-भुगतान विकल्पों को सुरक्षित,
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
एनपीए और नवीनतम आँकड़े
हाल ही में जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार NPA में कमी आई है, जो मुख्यतः सरकार और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों से संभव हुआ है। गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (NPAs) बैंकों के लोन को तब एनपीए में शामिल कर लिया जाता है, जब तय तिथि से 90 दिनों के अंदर उस पर बकाया
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
NSSO तथा CSO का विलय कर नया निकाय NSO बनाने की घोषणा
23 मई, 2019 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय (MoSPI) ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) और राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) में विलय को मंजूरी दी है। पृष्ठभूमि 2000-2001 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन की अध्यक्षता में गठित समिति ने सभी प्रमुख
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति
रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को लीवरेज अनुपात में छूट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लीवरेज अनुपात (Leverage Ratio) में छूट प्रदान की गई है ताकि बैंक अपनी ऋण गतिविधियों को विस्तारित कर सकें। लीवरेज अनुपात वैश्विक वित्तीय संकट के अंतर्निहित कारणों में से एक था। यह वित्तीय संकट बैंकिंग प्रणालियों तुलनपत्र और तुलन पत्र से इतर अतिशय लीवरेज के कारण उत्पन्न
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, वित्तीय बाजार
ऑपरेशन ट्विस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक संचरण को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य बांड के आदान-प्रदान वाले कार्यक्रम ऑपरेशन ट्विस्ट (Operation Twist) को वापस लाने का निर्णय किया है। RBI अब खुला बाजार ऑपरेशन (Open Market Operations – OMO) के अंतर्गत 10,000 करोड़ रु. की सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करेगा। ऑपरेशन ट्विस्ट केन्द्रीय बैंक
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, वित्तीय बाजार
एनबीएफ़सी अब बैंक ऋण के लिए प्राथमिकता-क्षेत्र टैग के तहत
भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ऋण देने के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को बैंक ऋण के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र का वर्गीकरण का विस्तार किया। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऋण देने के लिए बैंक ऋणों के लिए प्राथमिकता क्षेत्र वर्गीकरण को
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, वित्तीय बाजार
सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) के माध्यम से पूंजी जुटाना
बजट 2019-20 में वित्त मंत्री ने सामाजिक उद्यमों और सामाजिक कल्याण के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को ऋण, इक्विटी और म्यूचुअल फंड के माध्यम से पूंजी जुटाने में मदद करने के लिए एक सामाजिक स्टॉक एक्सचेंज का प्रस्ताव दिया। सोशल स्टॉक एक्सचेंज इलेक्ट्रॉनिक्स रूप से फंड जुटाने
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, वित्तीय बाजार
कॉर्पाेरेट बॉन्ड बाजार
बजट 2019-20 में वित्त मंत्री ने भारत के कॉर्पाेरेट बॉन्ड बाजार के विकास को बढ़ावा देने के लिए नए उपायों की घोषणा की है। कॉर्पाेरेट बॉन्ड क्या हैं? कॉर्पाेरेट बॉन्ड निजी और सार्वजनिक निगमों द्वारा जारी की गई ऋण प्रतिभूतियां (debt securities) हैं। कंपनियां उपकरण खरीदने, सयंत्र स्थापित करने जैसे कई उद्देश्यों को
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, समावेशी विकास
वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय कार्यनीति
भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेश (2019-24) के लिए राष्ट्रीय रणनीति (National Strategy for Financial Inclusion) लॉन्च की है। इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य किफायती तरीके से वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI), पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) और भारतीय
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, समावेशी विकास
रेखीय अर्थव्यवस्था से चक्रीय अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर
हाल ही में नीति आयोग के ब्म्व् अमिताभ कांत ने फिक्की द्वारा आयोजित चक्रीय अर्थव्यवस्था संगोष्ठी 2019 में सतत विकास और संसाधन दक्षता को समय की आवश्यकता बताते हुए चक्रीय अर्थव्यवस्था के मॉडल की आवश्यकता पर बल दिया। इसमें आने वाले 5-7 वर्षों में 1.4 करोड़ नौकरियां पैदा करने और
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, वैश्विक व्यापार
इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म
कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में कारोबार सुरक्षित रखने में मदद के लिए इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है। इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफार्म वाणिज्य और उद्योग मंत्रलय के तहत कार्यरत भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी ने इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफार्म
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, गरीबी और रोजगार संबंधी मुद्दे
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (National Institute of Rural Development and Panchayati Raj – NIRDPR) भारत सरकार की युवा आजीविका से सम्बंधित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) का मूल्यांकन करने जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) भारत सरकार की एक योजना
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, गरीबी और रोजगार संबंधी मुद्दे
वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2019
वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2019 (Multidimensional Poverty Index - MPI) के अनुसार, भारत में वर्ष 2006 से वर्ष 2016 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और आक्सफोर्ड पोवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनीशिएटिव (OPHI) द्वारा तैयार किया गया है। वैश्विक एमपीआई
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, गरीबी और रोजगार संबंधी मुद्दे
कौशल रिपोर्ट 2019-20
यह रिपोर्ट एचआर टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी पीपुलस्ट्रॉन्ग, कौशल मूल्यांकन फर्म व्हीबॉक्स के साथ पीयरसन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), एआईसीटीई, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और एआईयू द्वारा मिलकर किए गए सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। मुख्य बिंदु 2019 में लगभग 46.21% छात्र रोजगार योग्य पाए गए। पाठ्यक्रमों के हिसाब से सबसे
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, गरीबी और रोजगार संबंधी मुद्दे
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर यू.के. सिन्हा की रिपोर्ट
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यू. के. सिन्हा की अध्यक्षता में एमएसएमई क्षेत्र की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए दीर्घकालिक समाधान सुझाने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को जारी किया गया। भारत के 63-38 मिलियन डैडम् देश की आर्थिक वृद्धि में
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एपीडा क्षमता निर्माण, आयात करने वाले देशों की आवश्यकता के अनुसार गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन, क्लस्टरों में प्राथमिक और माध्यमिक प्रसंस्करण सुविधा के लिए इन समूहों का
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
कृषि कल्याण अभियान योजना
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रलय ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 1 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018 के बीच कृषि कल्याण अभियान की शुरुआत की थी। कृषि कल्याण अभियान योजना को अब देश के 112 आकांक्षी जिलों में चलाया जा
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
न्यूनतम समर्थन मूल्य
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs - CCEA) ने विपणन सीजन 2020-21 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। उद्देश्यः उत्पादकों के लिए उनकी उपज के पारिश्रमिक मूल्य को सुनिश्चित करना है। पारिश्रमिक
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देना
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की योजना (PM Formalition of Micro Food Processing Enterprises – PM FME) का आरम्भ किया गया है। इस योजना को 2020-21 से 2024-25 तक पांच वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा। उद्देश्यः सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फ़ंड
केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड’ (Animal Husbandry Infrastructure Development Fund– AHIDF) की स्थापना के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गयी है। यह कोष डेयरी एवं मीट प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्रों में बुनियादी ढांचे के निवेश को प्रोत्साहित करेगा। लाभार्थीः AHIDF योजना के तहत योग्य
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
20वीं पशुधान जनगणना रिपोर्ट
हाल ही में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रलय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) ने 20वीं पशुधन गणना रिपोर्ट जारी की है। देश में पशुधन जनगणना वर्ष 1919 में शुरू हुई थी। अब तक 19 जनगणना का आयोजन किया जा चुका है। पशुधन जनगणना समय के पूर्व-निर्धारित संदर्भ बिंदु
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, कृषि एवं संबंध गतिविधियां
संयुक्त राष्ट्र का फ़ैमिली फ़ार्मिंग दशक
खाद्य और कृषि संघटन (FAO) और अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) द्वारा संयुक्त राष्ट्र का फैमिली फार्मिंग दशक (2019-2028) प्रारम्भ किया गया है। इसका उद्देश्य तेजी से बदलती दुनिया में एक फैमिली फार्मिंग पर नई रोशनी डालना तथा खाद्य अनिश्चितताओं में कमी करने के साथ ही भविष्य में खाद्य सुरक्षा को
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, अवसंरचना
सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट
केरल सरकार के प्रस्तावित सिल्वर लाइन ‘परियोजना (सेमी हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर) को रेल मंत्रलय ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना के तहत तिरुवनंतपुरम-कासरागोड के बीच 540 किलोमीटर लम्बी सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 66 हजार करोड़ रुपए का खर्च का अनुमान है।
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, अवसंरचना
राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (National Infrastructure Pipeline - NIP) के अंतर्गत 102 लाख करोड़ रुपए की आधारभूत परियोजनाओं (Infrastructure Projects) में निवेश की घोषणा की। मुख्य बिंदु आधारभूत परियोजनाएं रेलवे, ऊर्जा, शहरी विकास, सिंचाई, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से सम्बंधित हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य वर्ष 2024-25
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, अवसंरचना
स्मार्ट सिटी मिशन 2.0
स्मार्ट सिटी मिशन के लिए नोडल विभाग आवास और शहरी मामलों के मंत्रलय वर्ष 2020 में स्मार्ट सिटी 2.0 मिशन शुरू करने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी पहल के दूसरे संस्करण को पूरे देश में लागू किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से 100 शहरों में स्मार्ट सिटीज
आर्थिक एवं सामाजिक विकास, अवसंरचना
प्रकाश पोर्टल
हाल ही में प्रकाश- आपूर्ति में समन्वय के जरिये विद्युत रेल कोयला उपलब्धता (PRAKASH - Power Rail Koyla Availability through Supply Harmony) पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का उद्देश्य सभी हितधारकों यथा विद्युत मंत्रलय, कोयला मंत्रलय, कोल इंडिया, रेलवे और विद्युत उपक्रमों के बीच कोयला आपूर्ति के लिए बेहतर समन्वय
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), संसदीय प्रणाली
मतपत्र की गोपनीयता स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की आधारशिला
21 जून, 2020 को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, संजीव खन्ना और कृष्ण मुरारी की सुप्रीम कोर्ट की तीन-सदीय खंडपीठ ने कहा कि मतपत्र की गोपनीयता स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की आधारशिला है। मतपत्रों की गोपनीयता का सिद्धांत संवैधानिक लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण संकेत है। यह निर्णय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक फैसले
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
परिसीमन आयोग में 15 सांसदों को नामित किया गया
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर, असम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के 15 सांसदों को नामित किया है जो पूर्वाेत्तर राज्यों और जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों के लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों को निर्धारित करने में परिसीमन आयोग की सहायता करेंगे। परिसीमन आयोग यह भारत के
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की खंडपीठ
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की 18वीं खंडपीठ का उद्घाटन किया गया है। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के सभी सेवा मामलों में निर्णय देगी। इससे पहले, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की चंडीगढ़ खंडपीठ जम्मू-कश्मीर और
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (संशोधान) विधेयक, 2019
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अतंरराज्यीय नदियों के जल और नदी घाटी से संबंधित विवादों के न्यायिक निर्णय के लिये अतंर्राज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक 2019 को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य अंतरराज्यीय नदी जल विवाद एक्ट, 1956 में संशोधन करना है। उद्देश्य अंतर्राज्यीय नदी जल विवादों के न्यायिक निर्णय को और सरल तथा
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
इनर लाइन परमिट
हाल ही में केंद्र सरकार ने मणिपुर को इनर लाइट परमिट (आईएलपी) में शामिल करने की घोषणा की। मणिपुर में आईएलपी लागू करने का मुख्य उद्देश्य यहां की आदिवासी आबादी को बाहरी लोगों के अवांक्षित प्रभाव से सुरक्षित करना है। मणिपुर सरकार ने वैसे यात्रियों के लिए, जो इनर लाइन परमिट
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
महादेयी नदी जल विवाद
सुप्रीम कोर्ट ने महादेयी जल विवाद ट्रिब्यूनल के फैसले को अधिसूचित करने के लिए कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा दायर एक याचिका के पक्ष में एक अंतरिम आदेश पारित किया। यह आदेश गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच महादेयी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर दिया गया है। महादेयी जल विवाद
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), केंद्र-राज्य सम्बन्ध
केंद्र-राज्य विवाद और अनुच्छेद 131
केरल और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने अनुच्छेद 131 के आधार पर केंद्र द्वारा दो अलग-अलग बनाए गए कानून की वैधता को चुनौती दिया है। केरल सरकार ने जहां नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती दी है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी अधिनियम (NIA Act) 2008 को यह कहकर
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण निकाय
कावेरी जल प्राधिकरण
केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2020 को अधिसूचना के माध्यम से कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) को केंद्रीय जल मंत्रलय के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया। नदी के जल का बँटवारा एक संवेदनशील मुद्दा है इसी को ध्यान में रख केंद्र सरकर ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अब प्राधिकरण
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण निकाय
22वें भारतीय विधि आयोग के गठन को मंजूरी
19 फरबरी 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 वर्ष की अवधि के लिए 22वें भारतीय विधि आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। 21वें भारतीय विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त, 2018 तक था, जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान थे। कार्य यह ऐसे कानूनों की पहचान करेगा, जिनकी अब कोई जरूरत
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण निकाय
मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय सूचना के अधिकार में शामिल
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पाँच जजों की संविधान पीठ ने निर्णय सुनाते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय भी सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 2(h) के अंतर्गत आता है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय एक सार्वजनिक प्राधिकरण (Public Authority) है तथा
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण निकाय
जम्मू-कश्मीर व चार पूर्वाेत्तर राज्यों के लिए परिसीमन आयोग का गठन
केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पूर्वाेत्तर के चार राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड के लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन हेतु एक परिसीमन आयोग का गठन किया गया। यह आयोग जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के प्रावधानों
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों का अनुकूलन) आदेश, 2020
1 अप्रैल, 2020 को केन्द्रीय गृह मंत्रलय (एमएचए) ने तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य के विशिष्ट राज्य कानूनों के अनुकूलन और संशोधन के लिए आदेश जारी किया हैद्य यह आदेश नवगठित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में केन्द्रीय कानूनों को लागू करने में सहायक होगी। मुख्य प्रावधान यह आदेश जम्मू और
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
जम्मू-कश्मीर ग्रांट ऑफ़ डोमिसाइल सर्टिफि़केट प्रोसीजर रूल्स 2020
जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर ग्रांट ऑफ डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रोसीजर रूल्स, 2020 के को अधिसूचित किया है। इसने 15 दिनों के निर्धारित समय के भीतर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गति में एक फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया भी निर्धारित की। मुख्य बिन्दु अब पात्र गैर-स्थानीय लोगों को प्रमाण पत्र
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में संशोधन का अध्यादेश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में संशोधन करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है जो अनाज, दाल, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को नियंत्रण-मुक्त करता है। इस अध्यादेश के माध्यम से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 में एक नया
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
राज्य चुनाव आयोग एवं आंध्र प्रदेश सरकार का अध्यादेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने 10 अप्रैल 2020 को एक अध्यादेश लाया, जिसके आधार पर राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) को हटा दिया गया। राज्य चुनाव आयोगने कोविड-19 के प्रकोप का हवाला देते हुए स्थानीय निकाय चुनाव (15 मार्च को होने वाले) को स्थगित कर दिया था। आंध्र प्रदेश सरकार ने चुनाव
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
मसौदा विद्युत अधिनियम (संशोधान) विधेयक 2020
विद्युत मंत्रलय ने विद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए विद्युत अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2020 का मसौदा जारी किया है। यह मसौदा विद्युत अधिनियम, 2003 में संशोधन करने के लिए तैयार किया गया है। विद्युत अधिनियम में प्रस्तावित प्रमुख संशोधन इस प्रकार हैं- प्रत्यक्ष लाभ अंतरणः यह प्रस्तावित
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
खनिज कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2020
खनिज कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को 10 जनवरी, 2020 को जारी किया गया। यह अध्यादेश खदान और खनिज (विकास एवं रेगुलेशन) एक्ट, 1957 (एमएमडीआर एक्ट) और कोयला खदान (विशेष प्रावधान) एक्ट, 2015 (सीएमएसपी एक्ट) में संशोधन करता है। अध्यादेश के प्रमुख प्रावधान वर्तमान में कंपनियां सिर्फ निर्दिष्ट अंतिम उपयोग जैसे बिजली उत्पादन
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
126वां संविधान संशोधन विधेयक, 2019
भारतीय संविधान का 126वां संविधान संशोधन विधेयक, 2019 पारित किया गया। यह भारतीय संविधान का 104वां संशोधन है। उद्देश्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 334 में संशोधन कर अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में और दस वर्ष तक सीटों के आरक्षण को बढ़ाना। इस संशोधन विधेयक के पारित
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), महत्वपूर्ण विधेयक
नागरिकता संशोधान बिल और छठी अनुसूची
छठीं अनुसूची में आने वाले पूर्वाेत्तर भारत के राज्यों को नागरिकता संशोधन विधेयक के दायरे से बाहर रखा गया है। अर्थात अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, जैन और ईसाई यानी गैर-मुसलमान शरणार्थी भारत की नागरिकता हासिल करके भी असम, मेघालय,
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), सुशासन
सांसद स्थानीय विकास निधि निलंबित
केंद्र सरकार ने सांसद स्थानीय विकास निधि के अगले दो वर्षों (2020-21 और 2021-22) के लिए संचालन को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने कीविड-19 संकट के बेहतर प्रबंधन एवं फंड जुटाने के उद्देश्य से अप्रैल महीने की शुरुआत में ही सांसद स्थानीय विकास निधि (MPLAD) को
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), सुशासन
केन्द्रीय विधायिका के सदस्यों के वेतन में 30% की कटौती
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेंशन संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम, 1954 में संशोधन के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की है जिससे इनके वेतन में एक वर्ष के लिए 30% की कमी लायी जाएगी। यह 1 अप्रैल, 2020 से लागू होगा। इसके साथ ही, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), सुशासन
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण आकलन 2019
पहली बार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण आकलन (NESDA) 2019 रैंकिंग जारी की गईं। इसका प्रकाशन चार श्रेणियोंः केंद्र शासित प्रदेश (7), उत्तर-पूर्वी राज्य और पहाड़ी राज्य (11), शेष राज्य (18) में किया गया है। सूचकांक सात प्रमुख मापदंडों; पहुंच, सामग्री उपलब्धता, उपयोग में
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), सुशासन
ई-गवर्नेंस पर 23वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन
7-8 फरवरी, 2020 को मुंबई में ई-गवर्नेंस पर 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय भारत 2020ः डिजिटल परिवर्तन (India 2020: Digital Transformation) था।इस सम्मेलन में निम्नलििखत 6 उप-विषयों को शामिल किया गया- डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल अर्थव्यवस्था;सेवा वितरण में सुधार;डिजिटल सेवाओं के प्रति विश्वास निर्माण-
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), अधिकारों संबंधी मुद्दे
आरक्षण एक मौलिक अधिकार नहींः सर्वाेच्च न्यायालय
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में निर्णय दिया कि आरक्षण का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। अतः इसका दावा हर कोई नहीं कर सकता है। इसके साथ ही किसी श्रेणी विशेष के अंतर्गत कोटा का लाभ नहीं देना किसी संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन नहीं माना जा सकता। मामला मामल तमिलनाडु में मेडिकल
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), अधिकारों संबंधी मुद्दे
पद्मनाभ स्वामी मंदिर मामला
हाल ही में, उच्चतम न्यायालय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पप्रनाभ स्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रवणकोर के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि, प्रथागत कानून के अनुसार, देवता के वित्तीय मामलों का प्रबंधन करने का अधिकार (Shebait Rights) अंतिम शासक
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), अधिकारों संबंधी मुद्दे
इंटरनेट सेवा मूल अधिकार
उच्चतम न्यायालय ने कुछ प्रतिबंधों को छोड़कर संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत इंटरनेट सेवा को (Internet services) मूल अधिकार (fundamental right) के रूप में मान्यता प्रदान की है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी और असहमति को दबाने के लिए निषेधाज्ञा का अनिश्चितकाल तक प्रयोग नहीं किया जा
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), अधिकारों संबंधी मुद्दे
सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019
सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019 संसद द्वारा पारित किया गया। इसके तहत सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में संशोधन किया जायेगा। उद्देश्य यह विधेयक केंद्र एवं राज्य स्तर पर सूचना आयुक्तों के वेतन एवं सेवा शर्तों का निर्धारण करने के लिए केंद्र सरकार को शक्ति प्रदान करता है। मुख्य प्रावधान सूचना
राजव्यवस्था एवं शासन (भारतीय राजव्यवस्था), अधिकारों संबंधी मुद्दे
प्रमोशन में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं
7 फरवरी, 2020 को उच्चतम न्यायालय ने अपने एक निर्णय में यह कहा कि पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है तथा राज्य सरकारों को इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। कोर्ट का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 16(4) और 16(4A) के आधार पर अपना निर्णय सुनाया है। उच्चतम न्यायालय
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
लॉकडाउन के दौरान खेती और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की पहल
लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी औधोगिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी मगर कटाई और बुवाई के मौसम को ध्यान में रहते हुए कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा छूट दी गई थी। इस अवधि के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
स्वामित्व योजनाः पंचायती राज मंत्रलय की एक नई पहल
भारतीय केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने स्वामित्वयोजना (ैट।डप्ज्ट। ेबीमउम) के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह पंचायती राज मंत्रलय की एक नई पहल है। महत्वपूर्ण बिन्दु पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजनाकी शुरुआत की थी। ग्रामीण भारत का डिजिटल
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
डिफ़ेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS)
घरेलू रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (DTIS) को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत रक्षा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक परीक्षण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। मुख्य बिन्दु यह
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के कार्यान्वयन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा बजट में की गई थीद्य यह भारत में मत्स्य क्षेत्र के सतत और जिम्मेदार विकास के माध्यम से नीली क्रांति लाने की योजना है। मुख्य बिन्दु योजना को
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
गैर-एनएफ़एसए लाभार्थियों हेतु खाद्यान्न
कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति से समाज के सुभेद्य समूह की रक्षा एवं उनके खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड के साथ गैर-एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) लाभार्थियों को खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। इसके लिए
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
राज्यों को बाजार हस्तक्षेप योजना लागू करने का निर्देश
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे जल्द खराब होने वाली फसलों (perishable crops) के अच्छे दाम सुनिश्चित करने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को लागू करें। ध्यान रहे कि लॉक डाउन लागने के पश्चात वस्तुओं का आवागम प्रभावित हुआ है तथा
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
आयुष्मान भारत योजना के तहत परीक्षण, उपचार मुफ्त में उपलब्ध
देश में कोविड-19 के प्रसार एवं लोगों के पास उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रख, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत COVID-19 का निःशुल्क परीक्षण और उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्य बिन्दु सूची में सम्मिलित अस्पताल अपनी स्वयं की अधिकृत परीक्षण सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, योजना एवं पहल
राज्यों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 लागू करने के लिए निर्देश
गृह मंत्रलय द्वारा राज्यों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 लागू करने के लिए कहा गया है ताकि देश में उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए स्टॉक सीमा तय करना, कीमतों का उच्च सीमा
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय मुद्दे
मणिपुर के चाक-हाओ और गोरखपुर टेराकोटा के लिए जीआई टैग
चाक-हाओ, मणिपुर का काले चावल का एक प्रकार है जिसकी सदियों से मणिपुर में खेती की जाती है। चाक-हाओ के साथ ही गोरखपुर टेराकोटा को भी जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग प्रदान किया गया है। चाक-हाओ इसकी अपनी एक विशेष सुगंध होती है। यह आम तौर पर सामुदायिक दावतों के दौरान इसे खाया जाता
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय मुद्दे
प्रोजेक्ट साइनिंग
यह भू-जल संरक्षण परियोजना है, जो विश्व बैंक के समर्थन से अटल भू-जल योजना’ (Atal Bhujal Yojana-ABHY) को ऋण उपलब्ध कराने के लिये प्रारम्भ की गई है। भारत सरकार और विश्व बैंक ने देश के गिरते भू-जल स्तर में सुधार लाने तथा भू-जल संस्थानों को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय मुद्दे
उझ बहुउद्देशीय परियोजना
जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में रावी की एक प्रमुख सहायक उझ नदी पर उझ बहुउद्देशीय (राष्ट्रीय) परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना सिंधु जल संधि के अनुसार भारत को आवंटित पूर्वी नदियों के पानी के उपयोग की क्षमता को बढ़ाएगी।इस परियोजना से उझ नदी
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय मुद्दे
मिशन पूर्वाेदय
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्वी भारत में एक एकीकृत इस्पात केंद्र बनाने के लिये पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिशन पूर्वाेदय (Mission Purvodaya) की शुरुआत की। ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश सन्निहित यह प्रस्तावित एकीकृत स्टील हब पूर्वी भारत के सामाजिक-आर्थिक
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय मुद्दे
ब्रू जनजाति समस्या
ब्रू विस्थापितों की समस्या का समाधान करने के लिए त्रिपुरा और मिजोरम के साथ मिलकर एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं, जिसके अंतर्गत त्रिपुरा में ही ब्रू विस्थापितों को भूमि दी जायेगी और उन्हें बसाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार 600 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। पृष्ठभूमि वर्ष 1995 में
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, सूचकांक
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारतीय को 180 में से 142 वें स्थान पर रखा गया है। यह सूचकांक विश्व के कुल 180 देशों और क्षेत्रों में मीडिया और प्रेस की स्वतंत्रता को दर्शाता है। पिछले वर्ष के रिपोर्ट में भारत का स्थान 140
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, सूचकांक
वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2019
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2019 रिपोर्ट में भारत को 7वां सबसे ज्यादा आतंकवाद प्रभावित देश के रूप में स्थान दिया गया है। इस सूचकांक में भारत को संघर्ष-ग्रस्त देशों जैसे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, दक्षिण सूडान, सूडान, बुर्किना फासो, फिलिस्तीन और लेबनान की तुलना में भी अधिक प्रभावित दिखाया गया है।
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, सूचकांक
राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019
ऊर्जा मंत्रलय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019 जारी किया जो 97 महत्वपूर्ण संकेतकों के आधार पर 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऊर्जा दक्षता (ईई) पहल की प्रगति को समाहित करता है यह सूचकांक एलायंस फॉर एफिशिएंट इकॉनमी तथा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा मिलकर विकसित किया गया
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, विविध
असम अंतरदेशीय जल परिवहन परियोजना और विश्व बैंक
ब्रह्मपुत्र तथा अन्य नदियों में जल परिवहन क्षेत्र के आधुनिकीकरण में मदद के लिए भारत सरकार, असम सरकार तथा विश्व बैंक ने 88 मिलियन डॉलर के ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किए। लाभ अंतरदेशीय जल परिवहन परियोजना बड़ी संख्या में लोगों के आने-जाने के लिए और माल ढुलाई के लिए आधुनिक, सक्षम और
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, विविध
राष्ट्रीय भूमि प्रबंधन निगम
राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन पर गठित टास्क फोर्स ने राष्ट्रीय भूमि प्रबंधन निगम स्थापित करने की सिफारिश की है। यह निगम राज्य के स्वामित्व वाली अधिशेष भूसंपत्ति को व्यवस्थित तरीके से विमुद्रीकृत करने में मदद करेगा। टास्क फोर्स द्वारा सुझाव के अन्य मुख्य बिन्दु इस तरह का निगम कंपनी अधिनियम के तहत स्थापित
राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम, विविध
किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन
हाल ही में कृषि मंत्रलय ने खाद्यान्नों और जल्द खराब होने वाले कृषि उपाजों के परिवहन की सुविधा के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। मुख्य बिन्दु यह राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप कृषि और बागवानी उत्पादों की आवाजाही के लिए परिवहन वाहनों की खोज में
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
कोविड-19 और घरेलू हिंसा
24 मार्च 2020 की रात को, तीन सप्ताह के लिए (अब 4 मई तक विस्तारित) देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के पश्चात भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व मे घरेलू हिंसा में बढ़त देखी गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के 69 मामले,
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
बाल यौन उत्पीड़न सामग्री की सूची में भारत शीर्ष स्थान पर
यूएसए की एक संस्था नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रेन की रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटीरियल (CSAM) में भारत कुल 11.7% रिपोर्ट दर के साथ शीर्ष स्थान पर है। मुख्य बिन्दु नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रेन (National Centre for Missing and Exploited Children - NCMEC) लोगों
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधान विधोयक 2020
17 मार्च 2020 को ‘गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020’ [The Medical Termination of Pregnancy (Amendment) Bill, 2020] पारित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट-1971 में संशोधन करना है और महिलाओं की गरिमा, स्वायत्तता तथा उनके बारे में गोपनीयता स्थापित करना है। मुख्य प्रावधान गर्भपात की
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
मातृत्व मृत्यु दर में गिरावट
प्रतिदर्श पंजीकरण सर्वेक्षण (Sample Registration Survey: SRS) द्वारा हाल ही में जारी किये गए मातृत्व मृत्यु दर रिपोर्ट के अनुसार भारत में मातृत्व मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है, इसके अनुसार भारत में मातृ मृत्यु दर में साल 2013 से अब तक 26.9 प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
यूएन विमेन रिपोर्ट 2019
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी- यूएन वीमैन द्वारा हाल ही में फ्विश्व भर की महिलाओं की प्रगति 2019-2020ः बदलते विश्व में परिवारय् नामक रिपोर्ट जारी की गयी है। रिपोर्ट में विश्व भर से आँकड़े एकत्र करके परिवारों में मौजूद परंपराओं, संस्कृति और मनोवृत्तियों
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
फ़ीमेल वर्क एंड लेबर फ़ोर्स पार्टिसिपेशन इन इंडिया
हाल ही में संयुक्त राष्ट् विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा IKEA फॉउंडेशन के सहयोग से ‘फीमेल वर्क एंड लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन आन इंडिया’(Female Work and Labour Force Participation in India) नामक एक रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया। यह रिपोर्ट रोजगार और कौशल-निर्माण संबंधी पहलों में व्यापक निवेश के वावजूद भारत
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017-18
रोजगार पर सांख्यिकी मंत्रलय की ओर से जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017-18 जारी की गईं इस रिपोर्ट के अनुसार देश में सात दशकों के बाद पहली बार नौकरियों में शहरी महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों से अधिक आकलित की गयी है। शहरों में कुल 52.1% महिलाएँ और 45.7% पुरुष
सामाजिक मुद्दे, महिलाएं एवं बच्चे
बीजिंग+25 की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय परामर्श
बीजिंग घोषणापत्र एवं प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन के अंगीकरण की 25वीं वर्षगाँठ पर बीजिंग+25 (Beijing+25) की समीक्षा हेतु एक राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन किया गया। इसका आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रलय, राष्ट्रीय महिला आयोग तथा संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women) द्वारा किया गया था। इसकी समीक्षा रिपोर्ट में लैंगिक समानता
सामाजिक मुद्दे, अन्य सुभेद्य समूह
माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण, कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा ‘माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019’ प्रस्तुत किया गया। यह विधेयक माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण एक्ट, 2007 में संशोधन करता है। मुख्य बिन्दु इसमें बच्चों की परिभाषाः एक्ट के अंतर्गत बच्चों
सामाजिक मुद्दे, अन्य सुभेद्य समूह
ट्रांसजेंडर पर्सन्स (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019
लोकसभा ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तीकरण के लिये एक विधेयक ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पारित किया। मुख्य प्रावधान ट्रांसजेंडर शब्द की परिभाषा तय की गयी है। इनके साथ होने वाले भेदभाव पर प्रतिबंध लगाया गया है। अपने परिवार और घर वालों के साथ निवास का
सामाजिक मुद्दे, अन्य सुभेद्य समूह
एमएसपी लघु वनोपज (डथ्च्) के लिए लागू किया जाएगा
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने राज्य नोडल विभागों और कार्यान्वयन एजेंसियों को लघु वन उपज (एमएफपी) की खरीद शुरू करने के लिए कहा है। यह खरीद लघु वन उपज (MFP) हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत कि जाएगी। लघु वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन
सामाजिक मुद्दे, प्रवासी
प्रवासी मजदूर संकट
भारत में कोविड-19 के प्रसार एवं लॉक डाउन के कारण वृहद पैमाने पर शहरों से गावों में प्रवसन देखा गया है। विशेषज्ञ इसे प्रवासी संकट की संज्ञा दे रहे हैं क्योंकि प्रवसन का यह रूप कोविड-19 महामारी के प्रसार एवं इससे उत्पन्न स्थिति से पैदा हुई है। प्रवासी मजदूरों के
सामाजिक मुद्दे, प्रवासी
प्रवासी भारतीय संकट
कोविड-19 से उपजे हालातों के कारण विदेशों में कार्य कर रहे प्रवासी भारतीय भी देश लौट आए हैं। कई खाड़ी देशों से बेरोजगार होकर प्रवासी कामगारों की बड़ी तादाद भारत लौट चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या विभाग की ओर से जारी ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी स्टॉक-2019’ (The International Migrant Stock-2019) रिपोर्ट
सामाजिक मुद्दे, शिक्षा
प्रोग्राम फ़ॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेसमेंट (PISA) टेस्ट
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 2021 में पेरिस में होने वाले ‘प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेसमेंट (PISA)’ टेस्ट में 9 वर्ष बाद हिस्सा लेने का आधिकारिक रूप निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि PISA 15 वर्षीय छात्रों का एक मूल्यांकन टेस्ट है, जिसका आयोजन प्रत्येक तीन वर्ष बाद
सामाजिक मुद्दे, शिक्षा
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने ‘इंस्टिटड्ढूट ऑफ एमिनेंस’ में पांच सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को शामिल किया है। संस्थान हैंः IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय। निजी शिक्षण संस्थानों को इंस्टिटड्ढूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा प्रदान करने के लिए चार विश्व विद्यालयों को ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ जारी किये
सामाजिक मुद्दे, स्वास्थ्य एवं पोषण
वर्ल्ड चिल्ड्रेन रिपोर्ट 2019
यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा वर्ल्ड चिल्ड्रेन रिपोर्ट 2019 हाल ही में जारी किया गया। यह रिपोर्ट कुपोषण के तिहरे बोझ (triple burden), जिसमें अल्प पोषण (under nutrition), प्रच्छन्न भूख (hidden hunger) और अत्यधिक वजन (overweight) शामिल है का विवरण प्रस्तुत करती है। वर्ष 2000 से वर्ष 2016 के मध्य, अत्यधिक वजन वाले
सामाजिक मुद्दे, स्वास्थ्य एवं पोषण
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधोयक, 2019
संसद द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक, 2019 को पारित कर दिया गया है। यह बिल भारतीय मेडिकल सेंट्रल काउंसिल एक्ट, 1970 को समाप्त करेगा। विधेयक के उद्देश्य ऐसी चिकित्सा शिक्षा प्रणाली का प्रावधान करना, जो उच्च स्तरीय मेडिकल प्रोफेशनल्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, नवीनतम चिकित्सा अनुसंधानों तक पहुँच, मेडिकल संस्थानों का
सामाजिक मुद्दे, स्वास्थ्य एवं पोषण
एंटिबायोटिक ‘कोलिस्टिन’ पर प्रतिबंधा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के सेक्शन 26ए के तहत एंटीबायोटिक कोलिस्टिन के उपयोग पर प्रतिबंधित लगा दिया है। कारण जानवरों के माध्यम से मनुष्यों में रेागाणुरोधी प्रतिरोध की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने हेतु सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है। भारत में पोल्ट्री उद्योग अर्थात
सामाजिक मुद्दे, स्वास्थ्य एवं पोषण
टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान
25 सितंबर 2019ः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ- हर्ष वर्धन ने टीबी हारेगा और देश जीतेगा अभियान का शुभारंभ किया। इसमें देश को वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि विश्व में यह लक्ष्य 2030 तक
सामाजिक मुद्दे, अन्य मुद्दे
स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ हिंसा
हाल के समय में, कोविड-19 महामारी के स्थिति में भारत में स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध हिंसा में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसी समस्या के समाधान के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश प्रख्यायित किया है। यह अध्यादेश महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन करता है। मुख्य बिन्दु अध्यादेश स्वास्थ्यकर्मियों के
सामाजिक मुद्दे, अन्य मुद्दे
नशा मुक्त भारत अभियान
समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च, 2021 तक चलेगा। इसमें जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अभियान के
सामाजिक मुद्दे, प्रमुख पहल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
कोविड-19 महामारी के दौरान पहले राहत पैकेज के हिस्से के रूप में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा की गई थी। योजना तीन महीने की अवधि के लिए घोषित की गई थी और 30 जून को समाप्त हो रही थी। मुख्य बिन्दु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के
सामाजिक मुद्दे, प्रमुख पहल
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना पोर्टल लॉन्च
1 जून, 2020 को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रलय ने पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए ऋण योजना का नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi - पीएम स्वनिधि) योजना है। पोर्टल इंटरनेट सक्षम आईटी
सामाजिक मुद्दे, प्रमुख पहल
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2019
विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर, 2019 के अवसर पर, जल शक्ति मंत्रलय द्वारा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2019 प्रदान किया गया, जो विभिन्न श्रेणियों में राज्यों/केंद्रशासित राज्यों और जिलों को प्रदान किया गया। राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान तमिलनाडु को प्राप्त हुआ है तथा इसके बाद रैंकिंग में
अंतरराष्ट्रीय संबंध , हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश
दक्षिण चीन सागर में राजनयिक तनाव बढ़ा
वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बीच में दक्षिण चीन सागर में चीन अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। इस बार इसके अधिग्रहण का क्षेत्र वियतनाम और फिलीपींस के मध्य दक्षिण चीन सागर के जल क्षेत्र के बीच में स्प्रैटली द्वीप और पैरासेल द्वीप के दो विवादित द्वीपसमूह पर है। स्प्रैटली द्वीप समूह
अंतरराष्ट्रीय संबंध , हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश
एशिया प्रशांत ड्रोसोफि़ला अनुसंधान सम्मेलन
6-10 जनवरी, 2020 के मध्य पुणे में एशिया प्रशांत ड्रोसोफिला अनुसंधान सम्मेलन (APDRC5) के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया। इसे भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) द्वारा आयोजित किया गया। यह सम्मलेन ड्रोसोफिला शोधकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मलेन है, जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ड्रोसोफिला शोधकर्ताओं की दुनिया भर
अंतरराष्ट्रीय संबंध , हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश
जापान-UNEP की पारे के प्रभाव को रोकने की नई परियोजना
जापान एवं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा पारे के घातक प्रभावों को रोकने के लिए एक नई परियोजना की घोषणा की गयी है, जिसके तहत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय पारा निगरानी प्रयोगशाला नेटवर्क स्थापित किया जाएगा और इस क्षेत्र के आस-पास के देशों के लिये क्षमता
अंतरराष्ट्रीय संबंध , हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में खसरा एवं रूबेला का उन्मूलन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 72वें सत्र के दौरान सदस्य देशों द्वारा वर्ष 2023 तक खसरा एवं रूबेला के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। वर्ष 2014 से खसरा उन्मूलन एवं रूबेला नियंत्रण दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकता रही है। मुख्य
अंतरराष्ट्रीय संबंध , हिन्द प्रशांत क्षेत्र एवं पड़ोसी देश
श्रीलंका FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने श्रीलंका को ग्रे लिस्ट से हटा दिया है, यह निर्णय श्रीलंका द्वारा वित्तीय सुरक्षा पर कदम उठाने के बाद लिया गया। श्रीलंका को 2011 में FATF की ब्लैकलिस्ट में डाला गया था। वर्ष 2012 में श्रीलंका को वित्तीय सुरक्षा पर कोई भी योजना न होने
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत एवं मध्य पूर्व
भारत ने होर्मुज शांति पहल का समर्थन किया
भारत ने जनवरी 2020 में तेहरान में आयोजित होर्मुज शांति पहल (होर्मुज पीस इनिशिएटिव) में भाग लिया तथा इस पहल का समर्थन किया। यह पहल अमेरिका-ईरान तनाव के मद्देनजर दुनिया की सबसे व्यस्त और रणनीतिक शिपिंग लेन में से एक ‘स्ट्रेट ऑफ होर्मुज’ (Strait of Hormuz) पर शांति व्यवस्था बनाये
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत एवं मध्य पूर्व
भारत ने यूएई को पारस्परिक क्षेत्र घोषित किया
हाल ही में विधि और न्याय मंत्रलय द्वारा आदेश जारी कर संयुक्त अरब अमीरात को नागरिक प्रक्रिया संहिता, 1908 की धारा 44 ‘क’के तहत भारत का पारस्परिक या व्यतिकारी राज्यक्षेत्र (Reciprocating Territory) घोषित किया गया और उसके कुछ प्रमुख न्यायालयों को ‘वरीय न्यायालय (Superior Courts)’ का दर्जा दिया गया। संयुक्त अरब
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत एवं मध्य पूर्व
ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में नये तेल भंडार की खोज
ईरान के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार का पता चला है। यहां 53 अरब बैरल का कच्चा तेल होने की संभावना है। इससे ईरान के कच्चा तेल भंडार में एक तिहाई से अधिक की वृद्ध होने की उम्मीद है। नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत-अफ्रीका
ग्रांड इथियोपियाई रेनेसंस बांध
ब्लू नाइल नदी पर निर्मित ग्रांड इथियोपियाई रेनेसंस बांध (Grand Ethiopian Renaissance Dam - GERD) पर वार्ता के रुक जाने के कारण मिस्र और इथियोपिया के बीच तनाव बढ़ गया है। संबन्धित तथ्य यह विवाद मुख्य रूप से इथियोपिया और मिस्र के बीच था किन्तु इसके बीच सूडान भी आ गया जिससे
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत-अफ्रीका
इथियोपिया का डॉलोल भू-तापीय क्षेत्र
शोधकर्ताओं ने पृथ्वी पर एक ऐसे जलीय वातावरण की खोज की है, जहां जीवन की संभावना शून्य है। इस खोज का उद्देश्य जीवन की संभावनाओं को कम करने वाले घटकों के बारे में अग्रिम जानकारी प्राप्त करना है नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन
अंतरराष्ट्रीय संबंध , भारत-अफ्रीका
8 पश्चिम अफ्रीकी देशों की साझा मुद्रा
आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी साझा मुद्रा का नाम बदल कर इको करने का फैसला किया है। ये आठ देश बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बिसाउ, आईवरी कोस्ट, माली, नाईजर, सेनेगल और टोगो हैं। इसमें गिनी-बिसाउ को छोड़कर ये सभी देश फ्रांस के पूर्व उपनिवेश हैं। उद्देश्य इसका प्रमुख उद्देश्य वर्तमान में प्रचलित मुद्रा
अंतरराष्ट्रीय संबंध , अंतरराष्ट्रीय संगठन
भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2 वर्ष के लिए अस्थायी सदस्य चुन लिया गया है। भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनेगा। संबंधित बिन्दु 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अस्थायी सदस्यों के तौर पर भारत, मेक्सिको, आयरलैंड और नॉर्वे को चुना
अंतरराष्ट्रीय संबंध , अंतरराष्ट्रीय संगठन
कोरोना बॉन्डः यूरोजोन COVID-19 बचाव पैकेज
कोरोनोवायरस संकट के बीच यूरोजोन ने वित्तीय संघर्ष को कम करने के लिए कोरोना बॉन्ड का प्रस्ताव रखा गया है। हालाँकि इस विचार को यूरोपीय संघ के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। कोरोना बांड कोरोना बॉन्ड यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बीच एक सामूहिक ऋण होगा, जिसका उद्देश्य यूरोजोन देशों को
अंतरराष्ट्रीय संबंध , अंतरराष्ट्रीय संगठन
भारत विद्युत का तीसरा बड़ा उत्पादकः आईईए
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी’ (International Energy Agency - IEA) द्वारा प्रकाशित की वर्ल्ड एनर्जी स्टेटिक्स (Key World Energy Statistics) के अनुसार भारत बिजली उत्पादन में तीसरे (वर्ष 2019 में) तथा प्रति व्यक्ति विद्युत खपत के मामले में 106वें स्थान (2017) पर रहा है। विद्धुत सबंधित सरकारी पहल सौभाग्य योजना (Saubhagya Scheme)ः केंद्र सरकार
अंतरराष्ट्रीय संबंध , अंतरराष्ट्रीय संगठन
साइबर अपराध रोकने हेतु अंतरराष्ट्रीय संधि प्रस्ताव
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन) ने साइबर अपराध से लड़ने के लिए एक नई अंतरराष्ट्रीय संधि का मसौदा तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में, साइबर अपराध पर एक पृथक कन्वेंशन की स्थापना हेतु रूस के नेतृत्व वाले इस संकल्प के पक्ष में मतदान किया,
अंतरराष्ट्रीय संबंध , अंतरराष्ट्रीय संगठन
रोहिंग्या समस्या पर आईसीजे का निर्णय
हेग की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने म्यांमार को रोहिंग्या लोगों की नरसंहार रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है। मुख्य बिंदु मुस्लिम बहुल अफ्रीकी देश गांबिया ने 57 देशों वाले इस्लामिक सहयोग संगठन की तरफ से आईसीजे में रोहिंग्या समुदाय पर म्यामांर में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ याचिका दायर
अंतरराष्ट्रीय संबंध , महत्त्वपूर्ण सूचकांक एवं रिपोर्ट
एक्शन 13ः कंट्री बॉय कंट्री रिपोर्टिंग
हाल ही में आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन द्वारा आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण एक्शन प्लान 13 नामक एक कार्य योजना तैयार की। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक बहुराष्ट्रीय उद्यम अपने लाभ के बारे में उस स्थान या क्षेत्रधिकार में अवश्य ही सही ढंग से जानकारी दे
अंतरराष्ट्रीय संबंध , महत्त्वपूर्ण सूचकांक एवं रिपोर्ट
लैंगिक सामाजिक मानदंड सूचकांक
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा पहला लैंगिक सामाजिक मानक सूचकांक (Gender Social Norms Index) जारी किया गया। सूचकांक इस सूचकांक में 75 देशों के डेटा सम्मिलित हैं, जो दुनिया की 80 प्रतिशत आबादी को कवर करता हैं। यह सूचकांक बताता है कि राजनीति, कार्यबल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में
अंतरराष्ट्रीय संबंध , महत्त्वपूर्ण सूचकांक एवं रिपोर्ट
विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2019
दिसंबर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2019 जारी की गई। इसमें वर्ष 2018 मलेरिया के कुल 228 मिलियन मामले की पुष्टि की गयी थी। संबंधित मुख्य बिंदु वैश्विक स्तर पर साल 2015 से साल 2018 तक मलेरिया से प्रभावित देशों में केवल 31 देशों में मलेरिया के मामलों
अंतरराष्ट्रीय संबंध , महत्त्वपूर्ण सूचकांक एवं रिपोर्ट
वैश्विक प्रवास रिपोर्ट 2020
संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन द्वारा वैश्विक प्रवास रिपोर्ट 2020 (Global Migration Report 2020) जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारतीय प्रवासियों की सबसे अधिक संख्या हैं। मुख्य बिन्दु वर्तमान में विश्व के अनेक हिस्सों में रह रहे कुल प्रवासियों की संख्या लगभग 270 मिलियन (27 करोड़) है,
अंतरराष्ट्रीय संबंध , महत्त्वपूर्ण सूचकांक एवं रिपोर्ट
भारतीय सब्सिडी के खिलाफ़ डब्ल्यूटीओ का निर्णय
विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान पैनल (Dispute Settlement Panel) ने भारत में दी वाली निर्यात सब्सिडी के खिलाफ अपना न्याय निर्णय दिया है तथा यह माना है कि ये सभी सब्सिडी तर्कसंगत नहीं है। इस फैसले से भारत की निर्यात-सब्सिडी योजनाएं प्रभावित होंगी, ये निर्यात-सब्सिडी योजनाएं निम्नलिखित हैंः
अंतरराष्ट्रीय संबंध , विविध
पॉवर ऑफ़ साइबेरिया
2 दिसंबर, 2019 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के बीच पहली सीमा पार गैस पाइपलाइन ‘पॉवर ऑफ साइबेरिया’(Power of Siberia) का उद्घाटन किया। मुख्य बिन्दु ‘पॉवर ऑफ साइबेरिया’गैस पाइपलाइन की लंबाई लगभग 8100 किलोमीटर है। रूस में इसकी
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020
यह दिवस प्रवासी पक्षियों के पारिस्थितिक महत्व और उनके संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है। 9 मई, 2020 विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 को मनाया गया। इसकी थीम बर्ड्स कनेक्ट अवर वर्ल्ड (Birds Connect Our World)थी। कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज प्रवासी
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
पूर्वी एवं पश्चिमी घाट का संरक्षण
मद्रास उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका डाली गई है जिसमें अनुरोध किया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए कि वे पूर्वी और पश्चिमी घाट के तमिलनाडु के अन्दर आने वाले क्षेत्रों की वनस्पति, वन्यजीवों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
फि़शिंग कैट (Fishing Cats)
भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में ओडिशा सरकार ने दो वर्ष के लिए मछली पकड़ने वाली बिल्लियों (Fishing Cats) के लिए संरक्षण परियोजना शुरू की है। फिशिंग कैट रात्रिचर (Nocturnal) जीव है। पर्यावासः भारत में, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी की घाटियों और पश्चिमी घाटों में हिमालय की तलहटी में सुंदरवन के मैंग्रोव जंगलों
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
कछुआ पुनर्वास केंद्र
जनवरी, 2020 में बिहार के भागलपुर वन प्रभाग में कछुओं के लिये पहले पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह पुनर्वास केंद्र मीठे पानी में रहने वाले कछुओं के पुनर्वास के लिये बनाया जा रहा इस तरह का पहला केंद्र है। यहाँ घायल और बिमार कछुओं को स्वस्थ होने तक रखा
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
हिम तेंदुए की गणना के लिए प्रथम राष्ट्रीय प्रोटोकॉल
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिम तेंदुओं की रक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस के अवसर पर भारत में हिम तेंदुए की संख्या का आकलन करने के लिए प्रथम राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया। देश में हिम तेंदुओं की गणना
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
यूएन प्रवासी पक्षी प्रजाति संरक्षण अनुसूची में 10 जीव शामिल
13वें संयुक्त राष्ट्र प्रवासी पक्षी प्रजाति संरक्षण सम्मेलन के दौरान सीएमएस (कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज) की संरक्षण अनुसूची में 10 नयी प्रजाति को शामिल किया गया है। अनुसूची 1 में शामिलः इसमें वैसे जीव शामिल किये जाते हैं, जिन्हें सुरक्षा की उच्च स्तरीय जरूरत होती है। इसमें कुल सात
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2020
प्रवासी प्रजातियों पर संयुक्त राष्ट्र के पार्टियों के 13वें अभिसमय’ (United Nations 13th Conference of the Parties to the Convention on Migratory Species) में स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स 2020 (State of India's Birds - SoIB) नामक रिपोर्ट जारी की गई है। स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स 2020 एक वैज्ञानिक रिपोर्ट है, जिसे
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता
भारतीय कूबड़ युक्त महाशीर मछली विलुप्तप्राय प्रजाति घोषित
इन्टरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for conservation of Nature - IUCN) द्वारा भारतीय कूबड़ युक्त महाशीर मछली को विलुप्तप्राय प्रजाति घोषित किया गया है और आई-यू-सी-एन- के रेड लिस्ट (संकटग्रस्त प्रजाति) में शामिल कर लिया गया है। टाईगर ऑफ वाटर के नाम से भी विख्यात यह
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन
आर्कटिक ओजोन छिद्र
कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस और कोपरनिकस एटमॉस्फियर मॉनिटरिंग सर्विस के अनुसार असामान्य वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण आर्कटिक के ऊपर का सबसे बड़ा ओजोन छिद्र स्वतः ठीक होकर बंद हो गया है। ओजोन परत में छिद्र का कारण यहाँ उत्पन्न ध्रुवीय भंवर (polar vortex) काफी शक्तिशाली होते है और इसके अंदर का तापमान
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन
संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन
संयुक्त राष्ट्र ने कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (Conference of Parties COP) की 26वीं बैठक को अक्टूबर 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। यह सम्मेलन 9 से 19 नवंबर, 2020 तक ग्लासगो में होना था। UNEP, WMO, IPCC, UNFCCC, COPके बारे में इन सभी से तात्पर्य उन यूएन एजेंसियों या प्रयासों से
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन
ग्रेट बैरियर रीफ़ की कोरल ब्लीचिंग
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और समुद्र का तापमान बढ़ने से ग्रेट बैरियर रीफ की हालत बेहद खराब हो सकती है। प्रवालों का संकट 2,300 किलोमीटर की विशाल प्रवाल भित्ति में कई प्रवाल जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र के बढ़ते हुए तापमान के चलते मारे जा चुके हैं और
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2020
जर्मनवाच न्यूक्लाइमेट इंस्टीटड्ढूट एवं क्लाइमेट ऐक्शन नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से 10 दिसंबर, 2019 को ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक’(Climate Change Performance Index), 2020 जारी किया गया। यह सूचकांक 57 देशों एवं यूरोपीय संघ के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन मूल्यांकन एवं तुलनात्मक अध्ययन को दर्शता है। इस सूचकांक को मैड्रिड में आयोजित
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन्य जीवों पर बढ़ता संकट
काजीरंगा में लॉकडाउन के बाद से राष्ट्रीय उद्यान के अंदर और उसके आस-पास अवैध शिकार की घटना बढ़ने तथा बाढ़ के कारण उद्यान में रहने वाले जानवरों के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। हाल ही में असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ सींघ वाले एक गैंडे का शव
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
सिंगफ़न वन्यजीव अभयारण्य
हाल ही में नागालैंड सरकार ने केंद्र सरकार के अनुमोदन के पश्चात्य सिंगफन वन्यजीव अभयारण्य (Singphan wildlife sanctuary) को 30 वां नया हाथी रिसर्व घोषित किया है। सिनफन हाथी रिसर्वः यह एक विशाल वन क्षेत्र है तथा यह रणनीतिक रूप से असम के अभयपुर वन रिसर्व के निकट है
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
पर्यावरण सेवाओं के लिए ग्रीन बोनस
भारतीय हिमालयी क्षेत्र (IHR) से संबंधित ग्यारह राज्यों ने पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार से ‘ग्रीन बोनस’की मांग की है। 28 जुलाई, 2019 को उत्तराखंड के मसूरी में 11 हिमालयी राज्यों का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में हिमालयी राज्यों ने ‘मसूरी संकल्प’ पारित किया, जिसके
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
एशियाई हाथी विशेषज्ञ समूह
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने एशियाई हाथी विशेषज्ञ समूह (Asian Elephant Specialist Group - AsESG) की 10वीं बैठक का आयोजन मलेशिया के सबाह प्रांत के कोटा किनबालु में 4-6 दिसंबर, 2019 तक किया गया। उद्देश्य एशियाई हाथी रेंज में शामिल राज्यों द्वारा हाथी संरक्षण के लिये राष्ट्रीय कार्य योजना का
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
यूरोपीय संघ ग्रीन डील
यूरोपीय संघ की वार्षिक जलवायु वार्ता (Annual Climate Talk) का आयोजन स्पेन की राजधानी मैड्रिड में किया गया, जिसमें जलवायु परिवर्तन पर अतिरिक्त उपायों के रूप में यूरोपीय संघ ग्रीन डील की घोषणा की गयी। प्रमुख बिन्दु 1. यूरोपीय संघ द्वारा 2050 तक जलवायु तटस्थता की स्थिति प्राप्त करने हेतु सभी सदस्य
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, संरक्षण
सतत नाइट्रोजन प्रबंधान पर कोलम्बो घोषणा
24 अक्टूबर, 2019 को श्रीलंका के नेतृत्व में, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों ने नाइट्रोजन चुनौतियों पर कार्रवाई के लिए एक प्रस्तावित रोडमैप का समर्थन किया है, जिसे सतत नाइट्रोजन प्रबंधन पर ‘‘कोलंबो घोषणा’ कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कर्यक्रम के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों द्वारा 2030 तक
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, प्रदूषण
हिमालयन ग्लेशियरों पर ब्लैक कार्बन स्तर में बढ़ोतरी
ऐटमोस्पियरिक एनवायरनमेंट (Atmospheric Environment) पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार कृषि अपशिष्ट दहन और वनाग्नि से उत्पन्न ब्लैक कार्बन’(Black carbon) के कारण गंगोत्री हिमनद (Gangotri glacier) के पिघलने की दर में वृद्धि हो सकती है। ब्लैक कार्बन ब्लैक कार्बन जीवाश्म ईंधन, लकड़ी और अन्य ईंधन के अपूर्ण दहन द्वारा उत्सर्जित कणिकीय
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, प्रदूषण
उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट-2019
26 नवंबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट-2019 प्रकाशित की गई। मुख्य बिन्दु पेरिस जलवायु समझौते में निर्धारित किए गए 2030 तक वैश्विक तापमान के 1.5°C के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में प्रतिवर्ष 7.6 प्रतिशत की कमी लाने की आवश्यकता है।
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, प्रदूषण
भारत, दुनिया का सबसे बड़ा SO2 उत्सर्जनकर्ताः ग्रीनपीस
ग्रीनपीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के सभी मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) उत्सर्जन के हॉटस्पॉट की तुलना में भारत, विश्व में SO2 का सबसे बड़ा (15 प्रतिशत) उत्सर्जनकर्ता देश है। ग्रीनपीस द्वारा SO2 हॉटस्पॉट का पता ओएमआई (ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट) उपग्रह द्वारा लगाया गया था। इस उत्सर्जन के प्रमुख कारणों
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, प्रदूषण
एवियन बोटुलिज्म से सांभर झील में पक्षियों की मौत
भारतीय पशु चिकिस्ता अनुसंधान संस्थान बरेली द्वारा सांभर झील में 18000 से ज्यादा पक्षियों की मौत का कारण एवियन बोटुलिज्म (।अपंद ठवजनसपेउ) को बताया है। मुख्य बिन्दु एवियन बोटुलिज्म बोटुलिनम (प्राकृतिक विष) के कारण होने वाली एक न्यूरो-मस्कुलर बीमारी है, जो क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम द्वारा उत्पन्न होती है। ये जीवाणु आमतौर पर मृदा, नदी
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, प्रदूषण
फ़्यूचर ऑन अर्थ रिपोर्ट 2020
‘फ्यूचर अर्थ’ नेटवर्क के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय, भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science - IISC) के ‘दिवेचा सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज’ द्वारा ‘अवर फ्रयूचर ऑन अर्थ-2020 (Our Future On Earth) रिपोर्ट जारी की गई है।उद्देश्यः वर्ष 2050 तक ‘कार्बन फुटप्रिंट’में कमी लाना और वैश्विक तापमान में वृद्धि को
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, महासागरीय पहलें
चक्रवात के नामों की नई सूची
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल और अरब सागर सहित उत्तरी हिंद महासागर में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामों की एक नई सूची जारी की है। नई सूची में 169 नाम शामिल हैं, जिनमें भारत के 13 नाम शामिल हैं जैसे गति, तेज, आग, नीर, व्योम, झार, जलधि, मुरासु, प्रोबाहो, प्रभंजन,
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, महासागरीय पहलें
महासागरीय डीऑक्सीजनेशन रिपोर्ट
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा ‘ओशन डीऑक्सीजनेशनः एवरीवन प्रॉब्लम’ नामक रिपोर्ट में महासागरीय डीऑक्सीजनेशन के कारणों का उल्लेख किया गया है। इस रिपोर्ट का प्रकाशन यूनाइटेड नेशंस फ्रेम वर्क ऑफ कन्वेंसन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के पक्षकारों के सम्मलेन के 25वें सत्र (COP-25) में जारी किया। इस रिपोर्ट में
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, महासागरीय पहलें
डीप ओशन मिशन
भारत सरकार द्वारा गहरे महासागरों के बारे में पता लगाने वाले एक कार्यक्रम डीप ओशन मिशन को मंजूरी प्रदान की गयी है। यह कार्यक्रम 8000 करोड़ रुपये के वित्त से शुरू होने वाली एक पंचवर्षीय योजना है। संबंधित बिंदु इस मिशन का उद्देश्य गहरे महासागरों में गहन समुद्री खनन सम्बन्धी संभावनाओं का
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सतत विकास
सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019
नीति आयोग ने 30 दिसंबर, 2019 को सतत् विकास लक्ष्य भारत सूचकांक (Sustainable Development Goal India Index) का दूसरा संस्करण जारी किया गया। इस सूचकांक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन रिपोर्ट जारी किया गया। इसमें सभी 16 क्षेत्रों में भारत को संयुक्त रूप से 60 अंक प्राप्त
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सतत विकास
कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट इंडिया एनुअल रिपोर्ट-2019
20 जनवरी, 2020 को कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट द्वारा ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट, इंडिया वार्षिक रिपोर्ट, 2019’ (Carbon Disclosure Project, India Annual Report, 2019) जारी की गई। इस रिपोर्ट का मुख्य विषय (थीम)ः ‘भविष्य की जलवायु एवं व्यावसायिक साझेदारी’(Climate and Business Partnership of the Future) था। कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट के वार्षिक रिपोर्ट, 2019 में
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, विविध
फ़ॉरेस्ट-प्लस 2.0 कार्यक्रम
यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) और भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रलय (MoEF-CC) ने 25 सितंबर, 2019 को आधिकारिक तौर पर फॉरेस्ट-प्लस 2-0 (Forest-PLUS 2.0) कार्यक्रम लॉन्च किया। यह पायलट प्रोजेक्ट्स फॉरेस्ट-प्लस का दूसरा संस्करण है यह दिसंबर 2018 में शुरू किया गया पाँच वर्षीय कार्यक्रम है, जो
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
मिट्टी से प्रदूषण समाप्त करने वाला बैक्टीरिया
हाल ही में कॉर्नेल विश्वविद्यालय, न्यूयॉक के शोधकर्ताओं ने मिट्टी में पाए जाने वाले एक नई बैक्टीरिया की प्रजाति की खोज की है जिसका नाम मेडिसियाना रखा गया है। यह कार्सियोजेनिक रसायनिक पदार्थों/कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ एवं जीवाश्म इंधनों (जैसे कोयला, गैस, तेल आदि) को जलाने से निकलते हैं। नए
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
एंटी-वायरस एंटीबॉडी का पता लगाने की नई तकनीक
होइकिदो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा एक नया विश्लेषक विकसित किया गया है जो 20 मिनट के भीतर रक्त सीरम में एंटी-एवियन इन्फ्रलूएंजा वायरस एंटीबॉडी का पता लगा सकता है। इनके द्वारा विकसित विश्लेषक पोर्टेबल है, जिसका उपयोग कर दूर-दराज क्षेत्रों मे भी जैव परीक्षण किए जा सकते हैं। शोधकर्ताओं के
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
मियावाकी तकनीक
केरल सरकार द्वारा वनीकरण को बढ़ावा देने हेतु मियावाकी तकनीक को अपनाया गया है, जिसके तहत राज्य के स्कूलों, आवासीय परिसरों, सरकारी भवनों और राजस्व भूमि को वनीकरण किया जाएगा। क्या है यह पद्धति? जापानी वनस्पति-वैज्ञानिक और पर्यावरण विशेषज्ञ, डी. अकीरा मियावाकी ने वृक्षारोपण की इस अनोखी विधि की खोज की थी।
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
हाइड्रोथर्मल कार्बाेनाइजेशन
आईआईटी खड़गपुर ने हाइड्रोथर्मल कार्बाेनाइजेशन तकनीक विकसित करने में सफलता प्राप्त की है, जो उच्च नमी युक्त सामग्री वाले ठोस अवशिष्ट से ऊर्जा उत्पन्न कर सकती है। इसमें आर्द्र बायो मास को उचित तापमान और दाब की परिस्थितियों में हाइड्रो-4 (ईंधन के समान एक कोयला) में परिवर्तित किया जाता है। कार्बन
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
स्वदेशी उच्च तापमान ईंधन सेल प्रणाली
23 सितंबर, 2019 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) के स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पहली स्वदेशी उच्च तापमान ईंधन सेल प्रणाली का अनावरण किया। यह भारत के प्रमुख कार्यक्रम ‘न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनिशिएटिव (एनएमआईटीएलआई)’ के अंतर्गत
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
सेरेमिक मेम्ब्रेन
कोलकाता स्थित केंद्रीय कांच एवं सिरेमिक अनुसंधान संस्थान (Central Glass and Ceramic Research Institute - CGCRI) द्वारा सिरेमिक मेम्ब्रेन विकसित किया गया है। यह भारी धातुओं से संदूषित जल के उपचार में मदद प्रदान करेगा। इसका निर्माण एलुमिना और क्ले जैसे अकार्बनिक पदार्थ को मिलाकर किया जाता है कार्यप्रणाली जल
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (E-Cigarette) पर प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश के द्वारा भारत में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध आरोपित किया है। इस प्रतिबंध के तहत अब देश में ई-सिगरेट के उत्पादन, उपभोग तथा खरीद-बिक्री पर प्रतिबन्ध आरोपित करने के साथ ही साथ इसके आयात, निर्यात तथा स्टोर के अलावा इसके विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगाया गया
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
जीनोम इंडिया पहल
भारत की पहली मानव जीनोम परियोजना जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की जा रही है इसके अंतर्गत आगामी पाँच वर्षों में दो चरणों के अंतर्गत लगभग 20 हजार भारतीय जीनोमों को स्कैन करने की योजना बनाई गयी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसे रोगों के उपचार के लिये नैदानिक
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
एमाइलेज-आधारित जैव उत्प्रेरक (Biocatalyst) का विकास
चेन्नई स्थित केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (Central Leather Research Institute (CSIR-CLRI) के शोधकर्ताओं ने एमाइलेज-आधारित जैव उत्प्रेरक (Biocatalyst) विकसित किया है। इसका विकास जेनेटिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering) के माध्यम से एमाइलेज के एंजाइमी गुणों में सुधार किया गया। इस प्रक्रिया में किसी भी रसायन का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिससे जल
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
मलेरिया हेतु नए जैव सूचक (बायोमार्कर) की पहचान
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के जबलपुर स्थित राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है, जिसका उपयोग बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील नैदानिक/चिकित्सकीय परीक्षण विकसित करने किया जा सकेगा। वर्तमान में मलेरिया के निदान के लिये एक
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी
बायोमेट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज
भारत नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (Biometric Seafarer Identity Document - BSID) जारी करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। विषेशता BSID आधुनिक सुरक्षा उपाय है। इसमें एक बायोमैट्रिक चिप लगा होगा। यह नई फेशियल बायोमैट्रिक तकनीक दो अंगुली या आँख की पुतली
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी
नैनोमैटेरियल सूक्ष्मजीवीरोधी पदार्थ के रूप में
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के एक शोध दल ने नैनोमैटेरियल को संश्लेषित किया है जो एक एंजाइम की नकल करता है। यह रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया की एक श्रेणी के कोशिका झिल्ली को विघटित करता है। इसे प्रतिजैविक प्रतिरोध के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी
नैनो कंपोजिट से कैंसर उपचार
केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (सीएसएमसीआरआई), भावनगर के शोधकर्ताओं ने समुद्री शैवाल आधारित नैनो कंपोजिट तैयार किया है जिसका उपयोग कैंसर उपचार में किया जा सकता है। समुद्री शैवाल से अगर (Agar) नामक पॉलिमर प्राप्त किया गया है। समुद्री शैवाल बहुतायत में उपलब्ध होने के कारण सिल्वर नैनो
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी
कार्बन नैनोट्यूब बनाने की नई विधि
हाल ही में बैंगलोर स्थितभारतीय कंपनी नोपो नैनो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (NoPo Naino Technologies Pvt. Ltd.) के द्वारा कार्बन नैनो टड्ढूब बनाने की नई विधि विकसित की गई है। इस कंपनी द्वारा विकसित नैनो टड्ढूब एकल दीवार कार्बन नैनो टड्ढूब (Single&wall carbon nanotubes - SWNT) है। इस कंपनी के द्वारा ‘वन
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान
कोविड-19 और प्लाज्मा थेरेपी
कोविड-19 महामारी के प्रसार के पश्चात दिल्ली में प्लाज्मा थेरपी का इस्तेमाल करके चार मरीजों का इलाज किया जिसके उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुआ।प्लाज्मा थेरपी का प्रयोग अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीजों में इस्तेमाल करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी गई, जिसे केंद्र सरकार ने प्रदान कर दिया। प्लाज्मा
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान
स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन को नैदानिक परीक्षणों के लिए मंजूरी
30 जून, 2020 को पहला स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन COVAXIN को मानव पर नैदानिक परीक्षणों के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (DGCI) से अनुमति मिल गई है। इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के सहयोग से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है। पूर्व नैदानिक
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान
दवा लक्ष्यों की सक्रियता का पता लगाने के लिए डिजाइनर बायोसेंसर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ मान्ट्रियल कनाडा और इंपिरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से ऐसे सिंथेटिक एंटीबॉडी की खोज की गई हैं जो बायोसेंसर की तरह कार्य करते हैं। मानव शरीर में कोशिकाएं एक लिपिड झिल्ली से घिरी रहती हैं। इस झिल्ली में पाए जाने वाले
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान
कोविडज्ञानः बहु-संस्थागत, बहुभाषी विज्ञान संचार पहल
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रलय ने कोविड-19 की जानकारी के लिए ‘कोविडज्ञान’ (CovidGyan) नामक एक नई विज्ञान-आधारित वेबसाइट की घोषणा की है। यह कोविड-19 महामारी के विषय में वैज्ञानिक और तथ्यात्मक पहलुओं से आम जन को अवगत कराता है। कोविडज्ञान एक बहु-संस्थागत, बहुभाषी विज्ञान संचार पहलहै। ध्यान रहे कि कोविड-19 महामारी के
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
‘इनसाइट प्रोब’ और मंगल ग्रह
हाल ही में नासा के ‘इनसाइट प्रोब’ ने मंगल ग्रह पर भूकंप आने से संबंधित खोज की है। भूकंप से संबंधित जानकारी नेचर जीयोसाइंस एंड नेचर कम्यूनिकेशन पत्रिका में प्रकाशित हुई है। मंगल पर भूकंप के झटके को मार्सक्वेक (Marc Quek) नाम दिया गया है। 30 सितंबर, 2019 तक 174 भूकंप
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
निजी क्षेत्र की अन्तरिक्ष गतिविधियों मे भागीदारी
25 जून, 2020 को कैबिनेट ने ग्रहों की खोज मिशन सहित अंतरिक्ष गतिविधियों की पूरी श्रृंखला में निजी क्षेत्र की भागीदारी को मंजूरी प्रदान की। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के- सिवन ने कहा कि निजी क्षेत्र को रॉकेट के निर्माण, उपग्रह और प्रक्षेपण सेवाएं प्रदान करने जैसी
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
चीन का वैश्विक जीपीएस नेटवर्क
23 जून, 2020 को चीन ने लॉन्ग मार्च-3B रॉकेट द्वारा BeiDou-3 उपग्रह को प्रमोचित किया। इसे सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (Xichang satellite launch center) से अन्तरिक्ष में भेजा गया। यह चीन के बाइदू नौवहन उपग्रह प्रणाली (BeiDou Navigation Satellite System) का अंतिम उपग्रह था। इसके साथ ही चीन
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
धूमकेतु निओवाइज
पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में स्थित देशों में इस साल जून के प्रारंभ से ही ‘निओवाइज’ नामक धूमकेतु दिखाई देने लगा है। निओवाइज’धूमकेतु हजारों सालों में एक बार दिखाई देता है। भारत में ‘निओवाइज’धूमकेतु 14 जुलाई से 4 अगस्त, 2020 तक प्रतिदिन उत्तर-पश्चिमी आकाश में सूर्यास्त के बाद लगभग 20
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
व्योममित्र
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (Indian Space and Reaserch Oganisation - ISRO) ने मानवयुक्त गगनयान मिशन हेतु एक अर्द्ध-मानवीय (Half-Humanoid) रोबोट ‘व्योममित्र’ को लॉन्च किया है। ज्ञात हो कि इसरो द्वारा दिसंबर 2021 के अपने बहुप्रत्याशित कार्यक्रम ‘गगनयान मिशन’ से पहले प्रायोगिक रूप से दो मानवरहित गगनयान अंतरिक्ष में भजने की योजना
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
आर्टेमिस मिशन
भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी को नासा ने अपने आर्टेमिस मिशन हेतु चुना है।क्या है यह मिशन?आर्टेमिस (ARTEMIS) का पूरा नाम- Acceleration, Reconnection, Turbulence and Electrodynamics of the Moon's Interaction with the Sun है। यह नासा का चंद्र अन्वेषण मिशन है, जिसे वर्ष 2024 में लॉन्च
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) 2020
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वर्ष 2019 से स्कूली बच्चों के लिए फ्युवा वैज्ञानिक कार्यक्रमय् फ्युवा विज्ञानी कार्यक्रमय् (युविका) नामक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का आयोजन मई 2020 के दौरान किया गया। मुख्य लक्ष्य युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर मौलिक
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
उपग्रह आइनोस्फ़ेयरिक कनेक्शन एक्सप्लोरर (आइकन)
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘नासा’ ने आयनमंडल के रहस्यमयी, गतिशील क्षेत्र का पता लगाने के लिये ‘आइकॉन’ नामक उपग्रह लॉन्च किया है। यह उपग्रह वायु और अंतरिक्ष का मिलन बिंदु के क्षेत्र का पता लगाएगा। आइकॉन’ उपग्रह आयनमंडल में उपस्थित गैसों से बनने वाले हवा के प्रकाशीय पुंजों का अध्ययन करेगा
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान
विशालकाय आकाशगंगा एक्सएमएम 2599 (XMM-2599) की खखोज
खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम जिसका नेतृत्व कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रिवरसाइड की अगुवाई वाली अतंरराष्ट्रीय टीम ने किया था, ने एक विशालकाय आकाशगंगा (Galaxy) एक्सएमएम 2599 (XMM-2599) की खोज की है।यह गैलेक्सी वैज्ञानिकों द्वारा निष्क्रिय अवस्था में खोजी गई है क्योंकि इसने तारों का निर्माण करना बंद कर दिया है।
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता
डायबेटिक रेटिनोपैथी एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता
हाल ही में गुगल और अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने मिलकर डायबेटिक रेटिनोपैथी का पता लगाने वाले एक उपकरण का विकास किया है। भारत के दो अस्पताल में इस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial intelligence - AI) उपकरण का प्रयोग 3000 रोगियों पर किया गया। इस जांच से पता चला कि
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी
राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन
केंद्रीय संचार कानून एवं न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय द्वारा नई दिल्ली में 17 दिसंबर को राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन शुरू किया। मिशन का लक्ष्य 2022 तक सभी गांवों में ब्रॉडबैंड की पहुंच स्थापित करना है। उद्देश्य मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भारत में
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी
इनकोइस द्वारा तीन नए एडवांस वार्निंग सिस्टम लॉन्च
27 फरवरी, 2020 को इनकोइस (Indian National Centre for Ocean Information Service - INCOIS), ने समुद्र संबंधी सूचना से संबंधित तीन नए एडवांस वार्निंग सिस्टम लॉन्च किये। 3 नए एडवांस वार्निंग सिस्टम लघुपोत सलाहकार और पुर्वानुमान सेवा प्रणाली (Small Vessel Advisory and Forcast Services - SVAS)ः यह अनेक छोटे समुद्री जहाजों, विशेष
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विविध
पृथ्वी के मैग्नेटोस्फ़ीयर के अध्ययन के लिए सिमुलेशन कोड
भारतीय भू-विज्ञान संस्थान (IIG) के वैज्ञानिकों ने एक सामान्यीकृत एक-आयामी द्रव सिमुलेशन कोड विकसित किया है, जो पृथ्वी के निकट प्लाज्मा वातावरण या पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर में विद्युत क्षेत्र संरचनाओं की एक विस्तृत स्पेक्ट्रम का अध्ययन करेगा। इससे भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों की योजना बनाने में मदद मिलने की उम्मीद
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विविध
संभावित मत्स्यन क्षेत्र एवं इसरो
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Centre for Ocean Information Services - INCOIS) के अनुसार ओशनसैट उपग्रह से प्राप्त डेटा का प्रयोग संभावित मछली पकड़ने के क्षेत्र (Potential Fishing Zone - PFZ) के विषय में सलाह देने के लिए किया जा रहा है। यह सलाह देश के सभी
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विविध
तांबा लेपित जूट के मोती से जल संदूषण पर रोक
इंडियन इंस्टीटड्ढूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास के शोधकर्ताओं ने पानी मे सूक्ष्मजीव संदूषण को रोकने में साधारण तांबा लेपित जूट के मोती (copper-coated jute beads) को अत्यधिक प्रभावी पाया हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये जूट के मोती भारत में जल प्रदूषण और जल जनित बीमारियों की समस्या को
महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विविध
प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं चिकित्सा में महिलाएं
हालही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रलय के अनुसार प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं चिकित्सा में महिलाएं (Science,Technology, Engineering, Mathematics and Medicine - WISTEMM) कार्यक्रम के तहत वर्तमान में 20 भारतीय महिला वैज्ञानिक अमेरिका के 20 अग्रणी संस्थानों का दौरा कर रही हैं। भारत और अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फोरम (IUSSTF)
मॉक टेस्ट, प्रारंभिक परीक्षा
अति महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी (करेंट अफ़ेयर्स संभावित प्रश्न)
(करेंट अफ़ेयर्स संभावित
मॉडल टेस्ट, मुख्य परीक्षा
सिविल सेवा/बीपीएससी/यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा (हल प्रश्न-पत्र-I)
पेपर-I 1-प्लासी की लड़ाई ने अंग्रेजों को भारत में एक शक्ति के रूप में स्थापित किया, जिसके पश्चात अंग्रेज अपनी शक्ति एवं भारतीयों की कमजोरी का एहसास कर भारत को जीतने में सफल हुए। चर्चा करें। उत्तरः 23 जून, 1757 को लड़े गये प्लासी के युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
मॉडल टेस्ट, मुख्य परीक्षा
सिविल सेवा/बीपीएससी/यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा (हल प्रश्न-पत्र-II)
पेपर 21. किसी मामले में पीडि़त को देर से न्याय प्रदान करना, उसे न्याय से वंचित करना है।य् इस संदर्भ में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा की आवश्यकता की जाँच कीजिए।उत्तरः अगस्त 2019 तक, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों और अधीनस्थ न्यायालयों में 3.5 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं। इनमें से,
मॉडल टेस्ट, मुख्य परीक्षा
सिविल सेवा/बीपीएससी/यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा (हल प्रश्न-पत्र-III)
पेपर 31. संरक्षणवाद और व्यापार-प्रतिबंधक उपाय (trade-restrictive measures) विश्व व्यापार और विभिन्न देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर रहे हैं। समीक्षा कीजिए।उत्तरः संरक्षणवाद और व्यापार-प्रतिबंधक उपाय विभिन्न देशों के अपने उत्पादों एवं उत्पादकों को संरक्षण देने तथा विदेश से आयात को कम करने के उपायों से संबन्धित है। साधारण
मॉडल टेस्ट, मुख्य परीक्षा
सिविल सेवा/बीपीएससी/यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा (हल प्रश्न-पत्र-IV)
1. निम्नलििखत को परिभाषित कीजिए-(i)कार्य-संस्कृति (Work-culture)(ii)आत्म-संयम (Self-restraint)(iii)धारण (persuasion)(iv)करुणा (Compassion)उत्तरः (i) कार्य-संस्कृतिः यह किसी कार्यालय/संगठन का संपूर्ण वातावरण होता है, जो कर्मचारियों के अनुकूल या प्रतिकूल मनोवृत्तियों को निर्धारित करता है। इसे ‘संगठन संस्कृति’ भी कहा जाता है। प्रायः प्रत्येक संगठन की एक विशिष्ट कार्य-संस्कृति होती है। कर्मचारियों के कार्य के