सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।

उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)1995

   

रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है

उत्तर :

अल्फाकण, वीटाकण और गामा किरण

,
40th BPSC (Pre)1995

   

मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?

उत्तर :

12

,
MPPCS (Pre)1995

   

पोलियों के टीके की खोज की

उत्तर :

जोन्स साल्क

,
UPPCS (Pre)1995

   

मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है

उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)1995

   

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है

उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)1995

   

एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है

उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)1995

   

वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है

उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)1995

   

मूल तत्व है

उत्तर :

हीरा

,
UPPCS (Pre)1995

   

कठोरतम धातु है

उत्तर :

प्लेटिनम

,
UPPCS (Pre)1995

   

सबसे भारी धातु है

उत्तर :

यूरेनियम

,
40th BPSC (Pre)1995

   

शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

उत्तर :

24

,
MPPCS (Pre)1995

   

एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है।

उत्तर :

रोस्टर स्कैन

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।

उत्तर :

वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है

,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है

उत्तर :

इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

समुद्र नीला प्रतीत होता है

उत्तर :

आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

,
40th BPSC (Pre)1995

   

विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है

उत्तर :

आंवला

,
UPPCS (Pre)1995

   

गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है

उत्तर :

रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?

उत्तर : लाल,
40th BPSC (Pre)1995

   

सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?

उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)1995

   

सबसे पुराना वेद कौन-सा है?

उत्तर : ऋग्वेद,
UPPCS (Pre)1995
Uttarakhand PCS (Pre)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2010

   

ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूर्णतः किसको समर्पित है?

उत्तर : सोम और इस पेय पर नामाकृत देवता,
40th BPSC (Pre)1995

   

कौन-सी वह ब्रह्मवादिनी थी जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?

उत्तर : लोपामुद्रा,
IAS (Pre)1995

   

अणुव्रत्त सिद्धांत का प्रतिपादन किया था

उत्तर : जैन धर्म ने,
IAS (Pre)1995

   

कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?

उत्तर : चौदह पूर्व,
41st BPSC (Pre) 1995

   

बराबर की गुफाओें का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?

उत्तर : आजीविकों,
40th BPSC (Pre)1995

   

अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है

उत्तर : प्रियदर्शी,
IAS (Pre)1995

   

क्राइस्ट का जन्म स्थान

उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)1995

   

किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?

उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?

उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)1995

   

बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?

उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)1995

   

मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?

उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)1995

   

जनजातीय लोगों के संबंध में ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किसने किया था?

उत्तर : ठक्कर बापा ने,
IAS (Pre)1995

   

सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?

उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)1995

   

अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?

उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?

उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)1995

   

महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?

उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)1995

   

किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?

उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)1995

   

चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?

उत्तर : कालीघाट,
IAS (Pre)1995

Showing 9,841-9,880 of 11,781 items.