• EN
  • लॉग-इन
  • रजिस्टर
  • खरीदें
chronicle india logo
chronicle india logo
  • होम
  • सामयिक घटनाक्रम
  • ई-पत्रिकाएं
  • वनलाइनर
  • पुस्तकें
  • पत्रिकाएं
  • सब्सक्रिप्शन
  • ई-पुस्तकें
  • ई-टेस्ट सीरीज
  • मुफ्त संसाधन
  • ई-स्टोर
    • विशेष ऑफर
    • कॉम्बो ऑफर
    • पत्रिकाएं
    • पुस्तकें
    • सब्सक्रिप्शन
  • संपर्क करें
    • करियर
    • हमारे बारे में
    • रिक्ति
    • संपर्क करें
  1. होम
  2. साक्षात्कार
  3. दीपक कुमार

Topper बीपीएससी रैक-10 64वीं डीएसपी पद पर चयन

Book Title
BPSC
दीपक कुमार



  • पिता का नाम: श्री सुरेश राय, रेलवे कर्मचारी (सेवानिवृत्त)
  • माता का नाम: श्रीमती कृष्णा देवी, गृहिणी
  • शैक्षिक योग्यता: बी-टेक, एम- टेक (IIT Kanpur)
  • अभिरुचियां: बैडमिंटन, तैराकी, जॉगिंग
  • आदर्श व्यक्ति: महात्मा गांधी
  • पूर्व चयनः 63rd BPSC (रैंक-63)
  • वैकल्पिक विषय (मुख्य परीक्षा): गणित

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः 64वीं बीपीएससी में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया?

दीपक कुमारः धन्यवाद, मेरी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। माता-पिता और बड़े भईया मेरे आदर्श रहे हैं। परिवार से मुझे इस सफर में हर संभव सहयोग मिला है। शिक्षकों का सहयोग भी बहुत ही सराहनीय रहा है। बीपीएससी के सफर में सर्वेश सर का मार्गदर्शन सामान्य अध्ययन परीक्षा में काफी कारगर रहा। मैंने सार्थक संवाद में मेन्स परीक्षा की टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की थी और साक्षात्कार के लिए मॉक साक्षात्कार में भी शामिल हुआ था। दोनों ही काफी मददगार साबित हुए।

मित्रें तथा सीनियर्स का भी सहयोग रहा। एक मेरे Senior, IIT Delhi से IRS थे, सुभाष चन्द्रा। उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में काफी मार्गदर्शन किए। मित्रें ने मेरे सफर को आसान बनाया। अमरदीप, गौतम, दिलीप मनेया, सोनू, शुभम, सुबोध कुमार सिन्हा आदि का सहयोग अतुलनीय रहा।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः आपने परीक्षा की तैयारी आरंभ कैसे की? तैयारी आरंभ करते समय आपने किन पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया? परीक्षा की तैयारी शुरू करने का आदर्श समय क्या होना चाहिए?

दीपक कुमारः मैंने परीक्षा की तैयारी NCERT की बुक्स से प्रारंभ की। उस समय मैं मुख्य रूप से सिविल सेवा के लिए तैयारी करता था। मेरा मुख्य ध्यान अवधारणाओं को समझने पर रहा, जिसका मुझे सभी परीक्षाओं में लाभ मिला। ‘न्यूज पेपर पढ़ना’तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा। जैसे-जैसे तैयारी बढ़ती गई मैं परीक्षा की मांग के अनुरूप सुधार करता गया। मेन्स परीक्षा के लिए मुख्य फोकस कॉन्सेप्ट को समझना तथा उसे करेंट से जोड़कर, बिग पिक्चर बनाने में है। मेरे अनुसार तैयारी शुरू करने का आदर्श समय कॉलेज का सेकंड या लास्ट ईयर है। तैयारी में निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः भाषा माध्यम के कारण क्या आपको कोई लाभ हुआ? क्या आप मानते हैं कि अंग्रेजी भाषी लाभप्रद स्थिति में होते हैं?

दीपक कुमारः मैं इंजीनियरिंग कॉलेज से था तो अंग्रेजी ही मेरे पास विकल्प था। जहां तक बीपीएससी की बात है मुझे लगता है भाषा का लाभ किसी को नहीं मिलता। बीपीएससी के लिए हिन्दी माध्यम में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है। वास्तव में अंग्रेजी माध्यम वालों को बीपीएससी के लिए सामग्री की थोड़ी कठिनाई भी होती है, परंतु थोड़े से प्रयास से इस कठिनाई से निजात पाई जा सकती है। इसलिए मेरी सलाह है कि आप जिस माध्यम से सहज महसूस करते हैं उसे ही चुनें।

साक्षात्कार में भी माध्यम की कोई समस्या नहीं है। मैंने खुद दोनों ही बार बीपीएससी में हिन्दी माध्यम से साक्षात्कार दिया है और अच्छे अंक पाए हैं। इसलिए मेरे विचार से कोई भी भाषा बीपीएससी में समस्या या फायदे की स्थिति में नहीं है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः आपका वैकल्पिक विषय क्या था? इसके चयन का आधार क्या था? क्या वैकल्पिक विषय के चयन में आपने कथित लोकप्रियता को भी आधार बनाया?

दीपक कुमारः गणित मेरा वैकल्पिक विषय था। मैंने पूरी तरह अपनी अभिरुचि के आधार पर यह विषय चुना था। वैकल्पिक विषय के चयन में मैंने कथित लोकप्रियता को कभी आधार नहीं बनाया। मैंने अपने अभिरूचि को ही आधार बनाया, ताकि मैं अधिक समय तक मनोरंजक रूप में वैकल्पिक विषय पढ़ सकूं।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः परीक्षा के तीनों चरणों की तैयारी के लिए आप कितना समय उपयुत्तफ़ मानते हैं? तीनों चरणों की तैयारी में आपकी समय की रणनीति एक जैसी रही या उसमें बदलाव भी किए?

दीपक कुमारः मेरे विचार से परीक्षा की तैयारी बेसिक (Basic) से मेन्स ओरिएंटेड (Mains Oriented) की तरफ होनी चाहिए। पहले एनसीईआरटी से बेसिक मजबूत कीजिए, छोटी-छोटी बातों को समझिए। सामाजिक तथा राष्ट्रीय मुद्दों की समझ परीक्षा में काफी मदद करती है और मेन्स में आपके नंबर बढ़ाती है। सार्थक संवाद की बुक्स मेन्स के लिए काफी मददगार हैं।

बेसिक को मजबूत करने के लिए आप जो सामग्री पढ़ते हैं, उसके फैक्ट से आप प्रीलिम्स की तैयारी कीजिए। न्यूज पेपर की भूमिका तीनों ही चरण में अहम रहती है।

मेन्स तथा वैकल्पिक विषय के लिए 12 से 14 महीनों की संपूर्ण पढ़ाई तथा उसके बाद प्रीलिम्स के लिए 2 से 2-5 महीने की तैयारी काफी होती है। साक्षात्कार की तैयारी मेन्स के रिजल्ट के बाद करें। पूरी परीक्षा के दौरान आत्मविश्वासी (Confident) रहें। इससे काफी लाभ मिलता है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन की अहमियत बढ़ा दी गई है। इसे पूरी तरह कवर करने व अच्छी तरह तैयार करने का सर्वाेत्तम तरीका क्या हो सकता है? मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विस्तृत पाठड्ढक्रम को देखते हुए इसकी तैयारी के लिए आपने क्या रणनीति अपनाई? परीक्षा भवन में प्रश्नों को हल करने के लिए क्या आपने कोई विशेष रणनीति अपनाई?

दीपक कुमारः मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन की अहमियत काफी है। बीपीएससी के दोनों सामान्य अध्ययन पेपर में आपके अंक ठीक-ठाक होने चाहिए। साथ ही वैकल्पिक विषय भी काफी महत्वपूर्ण है तथा उसकी भी तैयारी अच्छी होनी चाहिए। बीपीएससी के सामान्य अध्ययन पेपर के लिए आप Exam Oriented पढ़ाई करें। पिछले साल के प्रश्न-पत्रें को देखें और स्टैटिक पोर्शन (static portion) के लिए उसे तैयार भी करें_ इससे मदद मिलेगी।

सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र के लिए परीक्षा भवन में मेरी रणनीति हमेशा रही है कि आंकड़े के प्रश्नों को अच्छे से किया जाए। यद्यपि वे 10 से 15 मिनट ज्यादा भी ले लेते हैं तो भी ठंडे दिमाग से करना है। उसके बाद बाकी प्रश्नों को हल करना है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः क्या आपने अपने नोट्स बनाए? ये नोट्स किस प्रकार उपयोगी रहे? एक ही कोचिंग संस्थान के नोट्स का उपयोग कई छात्र करते हैं। ऐसे में इन नोट्स को औरों से अलग बनाने हेतु आपने क्या रणनीति अपनाई?

दीपक कुमारः नोट्स मेन्स के लिए काफी उपयोगी है_ मैंने भी नोट्स बनाएं थे। अच्छे तरीके से तथा महत्वपूर्ण टॉपिक्स के विस्तृत नोट्स बनाएं, उसे अपडेट करते रहें तथा बार-बार रिवीजन करें, इससे बहुत मदद मिलती है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः उत्कृष्ट उत्तर लेखन शैली क्या होनी चाहिए? इसके लिए आपने तैयारी के दौरान क्या तरीका अपनाया?

दीपक कुमारः उत्तर लेखन मेन्स की तैयारी का एक अभिन्न अंग है। नियमित रूप से उत्तर लेखन करें। आपकी विस्तृत समझ आपके उत्तर में प्रदर्शित होनी चाहिए। टेस्ट सीरीज की इसमें अहम भूमिका है तथा टेस्ट का विचार-विमर्श भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्रश्नों की मांग के आस-पास रहें तथा उसे अलग-अलग बिन्दुओं से जोड़ें। ये सभी गुण उत्तर लेखन से आते हैं।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः आपने साक्षात्कार की तैयारी कैसे की? आपका साक्षात्कार कैसा रहा? आपसे कैसे प्रश्न पूछे गए? क्या किसी प्रश्न पर आप नर्वस भी हुए?

दीपक कुमारः बीपीएससी के लिए साक्षात्कार की तैयारी व्यत्तिफ़गत पृष्ठभूमि तथा करेंट अफेयर्स ओरिएंटेड रही। मेरे दोनों ही साक्षात्कार में प्रश्न भी इन्हीं सब से रहे। अगर हम कोई तथ्य गलत कर देते हैं तो कोई बड़ी समस्या नहीं है, उससे नर्वस होने की कोई बात नहीं है। साक्षात्कार में आपको विश्लेषणात्मक प्रश्न का अच्छा जबाव देना बहुत महत्वपूर्ण है। 63वीं बीपीएससी के साक्षात्कार में थोड़े कठिन प्रश्न पूछे गए थे, लेकिन मैं ज्यादा नर्वस नहीं हुआ, तुरंत ही सामान्य हो गया। साक्षात्कार के दौरान शांत रहें_ इससे मदद मिलती है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः क्या आपने कोचिंग ली? कोचिंग किस प्रकार उपयोगी रही? वैसे छात्र जो तैयारी हेतु कोचिंग की सहायता लेना चाहते हैं, उन्हें आप क्या सुझाव देंगे?

दीपक कुमारः मैंने टेस्ट सीरीज ज्वाइन की थी। बीपीएससी के लिए सार्थक संवाद की टेस्ट सीरीज ज्वाइन की और यह बहुत मददगार भी रही। मुझे लगता है कि टेस्ट राइटिंग (Test Writing) तथा डिस्कशन (discussion) मेन्स परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी तरह साक्षात्कार के लिए मॉक इंटरव्यू देना भी जरूरी है। मैंने सार्थक संवाद, पतंजलि IAS का मॉक इंटरव्यू दिया।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः जो छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आरंभ करना चाहते हैं, उन्हें आप क्या सुझाव देंगे? यदि कोई ग्रामीण पृष्ठभूमि का या आर्थिक रूप से कमजोर छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आरंभ करना चाहता हो, तो ऐसे छात्र को क्या करना चाहिए?

दीपक कुमारः डिजिटलीकरण के इस युग में अब तैयारी कहीं से भी रह के की जा सकती है। आप जहां कहीं भी रहकर अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं_ करें। इंटरनेट के माध्यम से मार्गदर्शन तथा सामग्री की कोई भी दिक्कत ग्रामीण या छोटे शहरों में नहीं है। अतः वहां से भी तैयारी की जा सकती है।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः सामान्य धारणा यह है कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आरंभ करने से पूर्व कोई कैरियर विकल्प भी अपने पास रखना चाहिए। क्या आपने भी कोई कैरियर विकल्प रखा था?

दीपक कुमारः मैंने ऐसा कोई विकल्प नहीं रखा था। मुझे विश्वास था कि किसी न किसी परीक्षा में मेरा चयन हो जाएगा और मैंने अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः तैयारी में पत्र-पत्रिकाओं से आपको कितनी सहायता मिली? आपने किन पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन किया? सिविल सेवा परीक्षा के लिए इन पत्र-पत्रिकाओं की कितनी उपयोगिता है?

दीपक कुमारः तैयारी के दौरान पत्र-पत्रिकाओं का ज्यादा अध्ययन नहीं किया। मुख्य फोकस विजन आईएएस की करेंट अफेयर्स मैगजीन पर रहा तथा कभी-कभी योजना भी पढ़ी।

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकलः सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल पत्रिका आपको कैसी लगी? आपकी सफलता में इसका कितना योगदान है? क्या आप इसमें किसी प्रकार की बदलाव की अपेक्षा रखते हैं?

दीपक कुमारः सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल पत्रिका अच्छी है। तैयारी के दौरान कभी-कभी मैंने पढ़ी है। अगर आप के पास समय है तो सेलेक्टिव रीडिंग कर सकते हैं।

-धन्यवाद

अनुशंसित पुस्तक सूची

  • प्रारंभिकी सामान्य अध्ययनः लुसेंट, बिहार एक परिचय, बिहार समग्र (KBC)
  • मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययनः एम- लक्ष्मीकांत (सेलेक्टिव रीडिंग), सार्थक संवाद की पुस्तकें
  • मुख्य परीक्षा वैकल्पिक विषयः IMS Notes, मलिक अरोड़ा, कृष्णा सीरीज
  • पत्र एवं पत्रिकाएंः डेली न्यूज पेपर (सबसे महत्वपूर्ण), विजन आईएएस मैगजीन, योजना, क्रॉनिकल।

BPSC साक्षात्कार

बमबम कुमार

66वीं बीपीएससी परीक्षा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (LEO)

राजीव कुमार

बीपीएससी रैंक-45 65वीं डीएसपी पद पर चयन

दिव्य प्रकाश

64वीं बीपीएससी परीक्षा (राजस्व अधिकारी)

श्रेणी

IAS
UPPSC
BPSC
सफलता के सूत्र
  • यूपीएससी | IAS | पीसीएस मेंटर
  • साक्षात्कार
  • विशेषज्ञ सलाह
  • आईएएस हेल्पलाइन
  • सामान्य प्रश्न ,ट्रिप्स और ट्रिक

पत्रिकाएं

One Year Subscription Of Civil Services Chronicle With Two Books
सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल जून 2025
Civil Services Chronicle June 2025
Civil Services Chronicle June 2025
समसामयिकी क्रॉनिकल जून 2025

क्रॉनिकल बुक्स

समसामयिकी विशेषांक बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2025
UPPSC RO-ARO Samanya Adhyayan एवं Samanya Hindi 15 मॉडल प्रैक्टिस टेस्ट पेपर
SSC Selection Post XIII Pyq Solved Previous Year Question Paper 2025 Graduation Level
History Optional IAS Mains Q&A 16 Years Topic-Wise Solved Papers
UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन 2019-2024 प्रश्न-पत्र I-IV प्रश्नोत्तर रूप में

सामयिक घटनाक्रम

  • सामयिक खबरें
  • राज्य समसामयिकी
  • खेल समसामयिकी
  • करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स
  • डेली करेंट अफेयर्स क्विज़

संपर्क करें

  • हमारे बारे में
  • रिक्ति
  • संपर्क करें

पत्रिकाएं

  • Civil Services Chronicle
  • सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल
  • समसामयिकी क्रॉनिकल

स्टोर

  • ऑनलाइन पत्रिकाएं
  • पुस्तकें
  • प्रिंट सदस्यता
  • ऑनलाइन सदस्यता

पुस्तकें

  • UPSC Exams Books
  • SSC Exams Books
  • State PSCs Exams Books
  • Teacher Recruitment Exams Books
  • Police Exams Books
  • Banking Exams Books
  • General Knowledge Books
  • RRB Exam Books
  • Current Affairs Books

Corporate Office

A-1D, Sector-16, Noida
Uttar Pradesh - ( 201301 )
Email us
0120-2514610/12
Office Timing: 9:30AM to 6:00PM
Editorial
9582948817 Email us
Advertisement
9953007627 Email us
Subscription
9953007629 Email us
Circulation
9953007630 Email us
Online Sales
9582219047 Email us

Privacy Policy
Refund Policy
Terms and Conditions
Shipping Policy
Disclaimer
© 1990-2025 Chronicle Publications Pvt. Ltd.. All Rights Reserved.