ग्रासरूट इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

22 दिसंबर, 2022 को तीसरे ASEAN इंडिया ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में ग्रासरूट इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शालिनी कुमारी को प्राप्त हुआ है।

जमीनी स्तर की नवोन्मेष प्रतियोगिता (ग्रासरूट इनोवेशन कम्पटीशन)

प्रथम

सुश्री शालिनी

समायोज्य पैरों के साथ संशोधित वॉकर (मॉडिफाइड वॉकर विद एडजस्टेबल लेग्स)

पुरस्कार

कुमारी- भारत

द्वितीय पुरस्कार

सुश्री मरियम बौऊकिया- फिलीपीन्स

बहुउद्देशीय (मल्टीपरपज) फाइबर स्ट्रिपर

तृतीय पुरस्कार

म्यो थाऊ- म्यामार

ग्रीन टॉडी का प्लामायरा पाम कोकोनट

छात्र नवोन्मेष प्रतियोगिता (स्टूडेंट इनोवेशन कम्पटीशन)

प्रथम पुरस्कार

सुश्री नेपस्कॉल इंथापन थाईलैंड

ओआरए (ऑस्टियोआर्थराइटिस पुनर्वास सहायक)

द्वितीय पुरस्कार

तनपत चारुणवोराफन-थाईलैंड

हृदय की जांच करने वाली स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी (हेल्थटेक)

तृतीय पुरस्कार

फोनसेना चंथावोंग- लाओ पीडीआर

एक स्वच्छ नदी के लिए बुद्धिमत्तापूर्ण नाव

  • भारत की शालिनी कुमारी को प्रतियोगिता में उनके इनोवेशन ‘मॉडिफाइड वॉकर विद एडजस्टेबल लेग्स’ के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। फोरम में भारत से प्रथम पुरस्कार विजेता सुश्री शालिनी कुमारी, पटना की निवासी हैं।
  • यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष (COSTI) पर ASEAN समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। दूसरा और तीसरा पुरस्कार फिलीपींस और म्यांमार के नवप्रवर्तकों ने जीता है।
  • स्टूडेंट इनोवेशन प्रतियोगिता में पहला और दूसरा पुरस्कार थाईलैंड के प्रतिभागियों ने जीता है, जबकि तीसरा पुरस्कार लाओ पीडीआर के छात्र ने प्राप्त किया है। 9 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 37 प्रतिभागियों नेप्रतियोगिता में भाग लिया था।

GK फ़ैक्ट

  • ASEAN इंडिया ग्रासरूट इनोवेशन फोरमः विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन(एनआईएफ) के साथ साझेदारी में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (सीओएसटीआई) पर दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान (एएसईएएन) की समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीसरे आसियान भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम का नोम पेन्ह, कंबोडिया में सम्पन्न हुआ।

लघु संचिका