फोर्ब्स की वार्षिक सूची में पीवी सिंधु शीर्ष 25 सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों में शामिल हुईं

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु फोर्ब्स की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की वार्षिक सूची में शीर्ष 25 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

  • फोर्ब्स ने सालाना कमाई (Forbes annual income List) करने वाले महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
  • पीवी सिंधु इस लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं। पीवी सिंधु टॉप 25 में एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका इस सूची में शीर्ष पर हैं।
  • नाओमी ओसाका लगातार तीसरे वर्ष फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पर हैं।
  • सिंधु ने इस वर्ष की शुरुआत में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में सिंगल्स में स्वर्ण और डबल्स में रजत पदक जीतकर 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की।
  • साल 2022 के दौरान टॉप 10 महिला एथलीटों में से आठ खिलाड़ियों ने 10 मिलियन डॉलर यानी 82.62 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी पिछले साल की तुलना में दोगुना है।

वर्ष की 15 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों की सूची-

नाम

खेल

राशि (मिलियन डॉलर)

नाओमी ओसाका (जापान)

टेनिस

51.1

सेरेना विलियम्स (यूएसए)

टेनिस

41.3

एलीन गु (चीन)

स्कीइंग

20.1

एम्मा रेडुकानू (यूके)

टेनिस

18.7

इगा स्वोटेक (पोलैंड)

टेनिस

14.9

वीनस विलियम्स (यूएसए)

टेनिस

12.1

कोको गौफ (यूएसए)

टेनिस

11.1

सिमोन बाइल्स (यूएसए)

जिम्नास्टिक्स

10

जेसिका पेगुला (यूएसए)

टेनिस

7.6

मिंजी ली (ऑस्ट्रेलिया)

गोल्फ

7.3

कैंडेस पार्कर (यूएसए)

बास्केटबॉल

7.2

पी.वी. सिंधु (भारत)

बैडमिंटन

7.1

लेयला फर्नांडीज (कनाडा)

टेनिस

7

लिडिया को (न्यूजीलैंड)

गोल्फ

6.9

जबूर (टड्ढूनीशिया)

टेनिस

6.5

लघु संचिका