पाणिनि कोड

पाणिनि कोडः 2500 साल पुरानी संस्कृत पहेली भारतीय पीएचडी छात्र ऋषि राजपोपट ने पाणिनि कोड को हल कर लिया है।

  • उन्होंने In Panini, We Trust: Discovering the Algorithm for Rule Conflict Resolution पद जीम Astadhyayi शीर्षक से एक थीसिस जारी की है।

पाणिनी कौन हैं?

  • पाणिनि संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषाविद् और वैयाकरण हैं।
  • वह भारत में 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास रहे और उन्हें फ्प्रथम वर्णनात्मक भाषाविद्य् माना जाता है। पश्चिमी विद्वान उन्हें फ्भाषाविदों का पिताय् मानते हैं।
  • अष्टाध्यायी पाणिनि की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कृतियों में से एक है। इसमें 8 अध्यायों में 3,959 सूत्र हैं। इनमें से प्रत्येक अध्याय को चार खण्डों में विभाजित किया गया है।

लघु संचिका