अभ्यास ‘सूर्य किरण-XVI’

16 से 29 दिसंबर, 2022 तक भारत और नेपाल के मध्य संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का 16वां संस्करण नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी (नेपाल) में आयोजित किया गया।

  • उद्देश्यः आपदा प्रबंधन के तहत मानवीय सहायता प्रदान करना, आतंकवाद विरोधी अभियानों हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • इस अभ्यास में श्री भवानी बक्श बटालियन के नेपाल सेना के जवान तथा5-GR के भारतीय सेना के जवानों ने भाग लिया।
  • इस संयुक्त अभ्यास में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सामरिक संचालन की योजना और आपदा प्रबंधन तंत्र और आपदा प्रबंधन में सशस्त्र बलों की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास रक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगा।

लघु संचिका