संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘काजिंद-2022’

15 से 28 दिसंबर, 2022 तक भारत-कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास काजिंद-2022 का छठा संस्करण उमरोई, मेघालय में आयोजित किया गया।

  • उद्देश्यः संयुक्त राष्ट्र शांति प्रवर्तन शासनादेश के तहत सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को आत्मसात करना और अर्द्धशहरी/जंगल परिदृश्य में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन करते हुए एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ावा देना।
  • अभ्यास के दौरान, प्रतिभागी संयुक्त योजना, संयुक्त सामरिक अभ्यास, विशेष हथियार कौशल, एचएडीआर और शत्रुतापूर्ण लक्ष्य पर हमला करने से लेकर विभिन्न मिशनों में शामिल हुए।

अभ्यास ‘काजिन्द’

  • यह संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तिक के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे बाद में कंपनी स्तर के अभ्यास में अपग्रेड किया गया और 2018 में इसका नाम ‘अभ्यास काजिंद’ कर दिया गया।

लघु संचिका