मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब

18 दिसंबर, 2022 को सरगम कौशल ने ‘मिसेज वर्ल्ड-2022’ का खिताब जीता है, जो 63 देशों की प्रतियोगियों के बीच विजेता बनी हैं। यह खिताब 21 साल बाद भारत को मिला है।

  • अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक कार्यक्रम में सरगम कौशल को यह ताज पहनाया।
  • मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप, उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप नामित किया गया।
  • भारत ने केवल एक बार मिसेज वर्ल्ड का खिताब वर्ष 2001 में जीता, जिसे डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने प्रतिष्ठित ताज हासिल किया था। नई चुनी गई मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं।

मिसेज वर्ल्ड टाइटल

  • मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं की पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है। पेजेंट की कल्पना 1984 में की गई थी और इसकी जड़ें मिसेज अमेरिका पेजेंट से जुड़ी हैं। शुरुआत में इस पेजेंट को मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड का नाम दिया गया था। इसे वर्ष 1988 से ‘मिसेज वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाने लगा।

लघु संचिका