कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजना 15-21 दिसंबर के मध्य आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन अमिताभ बच्चन द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया था।

  • थीमः केआईएफएफ की थीम ‘मीट द वर्ल्ड एट द वर्ल्ड ऑफ सिनेमा’ रखी गई है।
  • 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार हृषिकेश मुखर्जी की अभिमान (1973) फिल्म को रखा गया है।
  • फिल्म महोत्सव के दौरान अमिताभ बच्चन (80) के जीवन और कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसकी शुरुआत ‘अभिमान’ के प्रदर्शन के साथ होगी।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदान किये गए पुरस्कार

  • गोल्डन बंगाल रॉयल टाइगर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म का पुरस्कारःस्पेन की फिल्म स्पेन की ‘अपॉन एंट्री’ और बांग्लादेश की ‘द गोल्डन विंग्स ऑफ वाटरकॉक्स’ को मिला।
  • हीरालाल सेन मैमोरी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर इन इंडियन लैंग्वेजः राजस्थानी फिल्म नानेरा
  • बेस्ट डायरेक्टर का अवार्डः दीपांकर प्रकाश
  • ज्यूरी अवॉर्ड फॉर इनोवेशन इन मूविंग इमेजेजः ईरान की फिल्म शोकोउहे खामोश को
  • गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टरः अर्जेंटिना के वीरना मोलिना

अन्य पुरस्कार

  • बेस्ट इंडियन डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड निब्रमः द अनसेटल्ड सेड और हाथेर स्पर्श को मिला, बेस्ट इंडियन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड महमूद को, नेटपैक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म डॉफ (फॉरच्यून) को, स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड इन बेस्ट इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स छाद (द टेरेस) को और सिकाईसाल को, रीलालाल सेन मेमोरियल अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म मुथैया को को प्रदान किया गया।
  • पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरुप विश्वास और रितुपर्ण सेनगुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जब बेस्ट डायरेक्टर की घोषणा हुई तो अर्जेंटीना के डायरेक्टर ने मेसी की जर्सी पहनी और पुरस्कार ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 दिसंबर से शुरू हुआ था। इसमें 42 देशों के कुल 183 फिल्में दिखाई गईं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड’ और 51 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है।

लघु संचिका