खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग

15 जुलाई, 2022 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने विनय कुमार सक्सेना के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है।


खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के बारे में: ग्रामीण क्षेत्रें में खादी और अन्य ग्रामोद्योगों को विकसित करने के उद्देश्य से संसद के अधिनियम द्वारा निर्मित एक वैधानिक निकाय है।

  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ‘अधिनियम 1956’ के तहत 1957 में गठित एकिया गया था। इसे वर्ष 1965 और 2006 में संशोधित किया गया है।
  • यह देश में खादी और ग्रामोद्योग के संबंध में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रलय के तहत एक शीर्ष वैधानिक संगठन है।
  • खादी और ग्रामोद्योग विकास के लिए कार्यक्रमों की योजना, उनका प्रचार, आयोजन और कार्यान्वयन करता है।
  • यह कई एजेंसियों के साथ समन्वय करता है, जो ग्रामीण क्षेत्रें में खादी और ग्रामोद्योग के संबंध में ग्रामीण विकास में लगी हुई हैं।
  • खादी ग्राम और उद्योग आयोग देश में रोजगार बढ़ाने, खादी उत्पादों के प्रचार एवं बिक्री को बढ़ावा देने और समाज के वंचित एवं ग्रामीण वर्गों को सशक्त बनाकर देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने का कार्य करता है।

राष्ट्रीय परिदृश्य