संग्रहालयों और विरासत भवनों का आपदा प्रबंधन

7 से 8 जुलाई, 2022 तक राष्ट्रपति भवन में संग्रहालयों और विरासत भवनों के आपदा प्रबंधन पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (National Institute of Disaster Management) के सहयोग से राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आयोजित किया गया था।

  • इस कार्यशाला का उद्देश्य विरासत भवनों, संग्रहालयों और सांस्कृतिक विरासत पर विशेष ध्यान देने के साथ आपदा प्रबंधन के प्रति राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना है।
  • इस कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों को विभिन्न सत्रों में आपदा प्रबंधन अधिनियम, आपदा प्रबंधन ढांचे एवं दिशानिर्देशों, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सेंडाई फ्रेमवर्क (Sendai Framework for Disaster Risk Reduction) और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर प्रधानमंत्री के 10 सूत्री एजेंडा के विभिन्न पहलुओं के बारे जानकारी प्रदान की गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत में आपदा प्रबंधन के लिए सर्वाेच्च वैधानिक निकाय है।
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 27 सितंबर 2006 को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत गठित किया गया था।
  • इसके अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं और इसमें अध्यक्ष के अलावा 9 अन्य सदस्य होते है, जिसमें से कोई भी एक कैबिनेट मंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं।
  • इसका उद्देश्य प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं की प्रतिक्रिया का समन्वय करना और आपदा से निपटने एवं संकट प्रतिक्रिया में क्षमता निर्माण करना है।

राष्ट्रीय परिदृश्य