देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन

12 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधा हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और 16,800 करोड़ रुपये की ‘महा विकास’ परियोजना की नींव रखी।

महत्वपूर्ण तथ्यः प्रधानमंत्री ने देवघर के एम्स में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (In-Patient Department) और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

  • उन्होंने 10,000 करोड़ रुपये की कई सड़क, ऊर्जा और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई, 2018 को 401 करोड़ रुपये की लागत से बने 657 एकड़ के देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी।
  • परियोजनाओं में पलामू-गुमला रोड, रेहला-गढ़वा बाईपास और मिर्जा चौकी-फरक्का रोड के अलावा कच्छरी चौक से पिस्का मोरे एवं रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर का चौड़ीकरण भी शामिल है।
  • रांची स्टेशन पुनर्विकास, गोड्डा कोच रखरखाव डिपो, गढ़वा-महुरिया दोहरीकरण रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 3,000 करोड़ रुपये की विभिन्न ऊर्जा अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखी। इसमें गेल (GAIL) की जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन का बोकारो-अंगुल खंड शामिल है।
  • हजारीबाग में एचपीसीएल के नए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट (LPG Bottling Plant) और बीपीसीएल के बोकारो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया।
  • इसके अलावा झरिया प्रखंड में ओएनजीसी के परबतपुर गैस कलेक्टिंग स्टेशन, कोल बेड मीथेन (Coal Bed Methane) एसेट का शिलान्यास किया गया।

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर

  • झारखंड राज्य के संथाल परगना मंडल के देवघर में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर विद्यमान है, जिसे बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि रावण ने 10 सिर का वरदान पाने के लिए यहां शिव की पूजा की थी।

राष्ट्रीय परिदृश्य