साइबर सुरक्षा के संबंध में बिम्सटेक दल की बैठक

14 और 15 जुलाई 2022 को भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat) ने नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा के संबंध में बिम्सटेक के विशेषज्ञ दल की 2 दिवसीय बैठक की मेजबानी की।

बिम्सटेक के बारे में: बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) 7 दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।

  • इसका गठन 6 जून, 1997 को बैंकॉक घोषणापत्र के माध्यम से हुआ था और इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है।
  • बंगाल की खाड़ी वाले क्षेत्र को एकीकृत करने के प्रयास में इस समूह का गठन 1997 में किया गया था।
  • इसमें वर्तमान में दक्षिण एशिया के 5 देश और आसियान के 2 देश शामिल हैं। बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक के सदस्य हैं।
  • 31 जुलाई 2004 को, इसके पहले शिखर सम्मेलन में इसका का नाम बदलकर बिम्सटेक या बंगाल की खाड़ी की बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल कर दिया गया।

राष्ट्रीय परिदृश्य