ब्रिक्स

27 जून, 2022 को ईरान और अर्जेंटीना ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है।

ब्रिक्स के बारे में: ब्रिक्स, विश्व की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिए एक संक्षिप्त शब्द है।

  • 2001 में गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के जिम ओ’नील (Jim O'Neill) ने ‘बिल्डिंग बेटर ग्लोबल इकोनॉमिक ब्रिक्स’ (Building Better Global Economic Bricks) नामक एक शोध पत्र लिखा था।
  • इस शोधपत्र में उन्होंने बताया था कि भविष्य में वैश्विक जीडीपी का नेतृत्व चीन, भारत, रूस एवं ब्राजील द्वारा किया जाएगा।
  • सितंबर 2006 में ब्रिक विदेश मंत्रियों की प्रथम बैठक (न्यूयॉर्क शहर में) के दौरान समूह को ब्रिक (BRIC) के रूप में औपचारिक रूप प्रदान किया गया। ब्रिक (BRIC) का प्रथम औपचारिक शिखर सम्मेलन येकातेरिनबर्ग (रूस) में 16 जून, 2009 को आयोजित किया गया था।
  • दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक (BRIC) में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया था।
  • दक्षिण अफ्रीका ने सर्वप्रथम वर्ष 2011 में सान्या (चीन) में आयोजित तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। तत्पश्चात ब्रिक (BRIC) को ब्रिक्स (BRICS) के रूप में जाना जाने लगा।
  • ब्रिक्स समूह द्वारा न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) तथा आकस्मिक आरक्षित व्यवस्था (CRA) का आरंभ किया गया है, जो इसकी वित्तीय संरचना का निर्माण करते हैं। ब्रिक्स सदस्य देश सम्मिलित रूप वैश्विक जनसंख्या के 41%, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के 26% तथा वैश्विक व्यापार के 16% भाग का नेतृत्व करते हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य