सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल नवंबर 2022

राष्ट्रीय परिदृश्य

न्यायपालिका

अविवाहित महिलाओं को भी गर्भपात का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 29 सितंबर, 2022 को एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि अविवाहित महिलाएं भी 24 सप्ताह की अवधि तक गर्भपात कराने की हकदार हैं तथा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) अधिनियम के तहत वैवाहिक स्थिति के आधार पर कोई भेद करना असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं तथा किसी महिला की वैवाहिक स्थिति उसे गर्भपात कराने के अधिकार से वंचित करने का आधार नहीं हो सकती। अदालत ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में वर्ष 2021 में किया गया संशोधन विवाहित और अविवाहित

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण

न्यायिक कार्यवाही में पारदर्शिता एवं पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 27 सितंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन संविधान पीठों की कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण (Live Streaming) किया। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता में 20 सितंबर, 2022 को आयोजित पूर्ण अदालत की बैठक में 30 न्यायाधीशों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि 27 सितंबर से सभी संविधान पीठों की कार्यवाहियों को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। यह स्वप्निल त्रिपाठी मामले (Swapnil Tripathi case) में वर्ष 2018 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये फैसले को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

103वें संविधान संशोधन की संवैधानिक वैधता का परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन अधिनियम की वैधता पर विचार कर रही है। प्रधान न्यायाधीश जस्टिस यू.यू. ललित की अध्यक्षता वाली यह पीठ इस बात की जांच कर रही है कि क्या 103वां संविधान संशोधन अधिनियम संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है अथवा नहीं। याचिकाकर्ताओं ने इस संशोधन को इस आधार पर भी चुनौती दी है कि यह इंद्रा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट के 1992 के फैसले का उल्लंघन करता है। इंद्रा साहनी

शासन एवं राजव्यवस्था

योजना/कार्यक्रम/अभियान

सूचकांक एवं रिपोर्ट

भारत में दुर्घटना-जन्य मृत्यु एवं आत्महत्या पर रिपोर्ट

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा हाल ही में जारी 'एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया- 2021' रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में आत्महत्या के कारण 1.64 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गईं, जो अब तक के किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक हैं। आत्महत्या करने वाले लोगों में लगभग 1.19 लाख पुरुष, 45,026 महिलाएं और 28 ट्रांसजेंडर शामिल थे। कोविड महामारी के दौरान आत्महत्या के मामलों में वृद्धि आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी से पहले के वर्षों की तुलना में 2020 और 2021 में आत्महत्या के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। एनसीआरबी के आंकड़ों

राष्ट्रीय सुरक्षा

असम के 8 उग्रवादी गुटों के साथ शांति समझौता

केंद्र सरकार ने 15 सितंबर, 2022 को असम राज्य के कुछ क्षेत्रों में स्थायी शांति लाने के लिए राज्य में स्थित 8 आदिवासी उग्रवादी संगठनों के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस त्रिपक्षीय समझौते में असम राज्य सरकार भी शामिल है। इन 8 आदिवासी उग्रवादी संगठनों में ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी (AANLA), असम की आदिवासी कोबरा मिलिट्री (ACMA), बिरसा कमांडो फोर्स (BCF), संथाली टाइगर फोर्स (STF) और आदिवासी पीपुल्स आर्मी (APA) शामिल हैं। ये समूह वर्ष 2012 से ही युद्धविराम में हैं और नामित शिविरों में रह रहे हैं। अब प्रतिबंधित उल्फा कट्टरपंथी गुट को छोड़कर, असम राज्य में सक्रिय

संक्षिप्तिकी

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर, 2022 को केरल के तिरुवनंतपुरम में 'दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (30th Southern Zonal Council Meeting) की अध्यक्षता की। बैठक में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों, पुड्डुचेरी व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल तथा लक्षद्वीप के प्रशासक तथा संबंधित मंत्रालयों और विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में कुल 26 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें 9 मुद्दों को सुलझा लिया गया है तथा 17 मुद्दों को आगे विचार के लिए रखा गया है। क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils) क्या हैं? क्षेत्रीय

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 24 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2020-2021 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (NSS Awards 2020-21) प्रदान किए। इसके अंतर्गत कुल 42 पुरस्कार दिए गए। ये पुरस्कार दो विश्वविद्यालयों, 10 एनएसएस इकाइयों व उनके कार्यक्रम अधिकारियों तथा 30 एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रदान किये गए। योजना के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) वर्ष 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान 40,000 छात्रों से जुड़े 37 विश्वविद्यालयों में शुरू की गई थी। एनएसएस उच्च शिक्षा प्रणाली का एक विस्तार है जो छात्र युवाओं को शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ते समय सामुदायिक सेवा के लिए

न्यूज़ बुलेट्स

कर्तव्य पथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर, 2022 को कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का उद्घाटन किया, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सड़क का विस्तार जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था। यह पुनर्निर्मित खंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसमें एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक आम केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधानमंत्री निवास व कार्यालय, और एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की भी परिकल्पना की गई है।प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित

आर्थिक परिदृश्य

रिपोर्ट एवं सूचकांक

योजना एवं पहल

बल्क ड्रग पार्कों को बढ़ावा देने की योजना

हाल ही में, केंद्र सरकार के औषध विभाग (Department of Pharmaceuticals) ने बल्क ड्रग पार्कों को बढ़ावा देने (Promotion of Bulk Drug Parks) की योजना के तहत तीन राज्यों- हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश के प्रस्तावों को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी है। मुख्य बिंदु गुजरात और आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के लिए वित्तीय सहायता सामान्य बुनियादी सुविधाओं की परियोजना लागत की 70% होगी। पहाड़ी राज्य होने के चलते हिमाचल प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता कुल परियोजना लागत का 90% होगा। एक बल्क ड्रग पार्क के लिए योजना के तहत अधिकतम सहायता 1,000 करोड़ रुपये तक सीमित होगी। हिमाचल प्रदेश में

रोजगार एवं गरीबी

देश की बेरोजगारी दर में गिरावट

हाल ही में, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSO Survey) द्वारा देश में बेरोजगारी से संबंधित आंकड़े जारी किये गए| नवीनतम आंकड़े, ‘आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण’ पर आधारित हैं, जो बेरोजगारी दर में गिरावट, बेहतर श्रम बल भागीदारी अनुपात और महामारी के प्रभाव से निकलने से संबंधित सतत आर्थिक सुधार को दर्शाता है। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदु भारत के शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2022 में घटकर 7.6 प्रतिशत हो गई| यह एक साल पहले 12.6 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2022 में

अर्थव्यवस्था एवं जीडीपी

भारत, विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

हाल ही में ब्लूमबर्ग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 के अंत में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूर्व में यूनाइटेड किंगडम विश्व की 5वीं तथा भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था| रिपोर्ट से संबंधित मुख्य बिंदु ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, समायोजित आधार (Adjusted Basis) पर एवं डॉलर विनिमय दर (Dollar Exchange Rate) का उपयोग करते हुए, जनवरी-मार्च 2022 के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 854.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि यूके की अर्थव्यवस्था का आकार 816 बिलियन अमेरिकी डॉलर था| ब्लूमबर्ग ने अपने निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए आईएमएफ डेटाबेस और ऐतिहासिक विनिमय

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप

हाल ही में, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council to PM : EAC-PM) द्वारा ‘इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप’ (Competitiveness Roadmap for India@100) जारी किया गया। रोडमैप के मुख्य बिंदु रोडमैप निरंतर समृद्धि के चालक (Sustained Prosperity) के रूप में उत्पादकता (Productivity) को बढ़ावा देने पर बल देता है। यह रोडमैप देश में स्थित फर्मों को अधिक उत्पादक बनाने तथा इसमें व्यक्तियों को अधिक से अधिक भाग लेने पर जोर देता है। लोगों के मूल्य वर्धन में भाग लेने से संपूर्ण देश की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलती है| यह खंड-विशिष्ट और क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों के आधार पर वर्ष 2047 तक देश

समिति एवं आयोग

गैस मूल्य निर्धारण पर किरीट पारिख समिति

हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ऊर्जा विशेषज्ञ किरीट पारिख की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो मौजूदा गैस मूल्य निर्धारण फार्मूले (Gas Pricing Formula) की समीक्षा करेगी। समिति से संबंधित मुख्य बिंदु संरचना: किरीट पारिख की अध्यक्षता वाली समिति में उर्वरक मंत्रालय के सदस्य, गैस उत्पादक और खरीदार इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य उद्देश्य: अंतिम उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य की सिफारिश करना, गैस आधारित अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाजार-उन्मुख, पारदर्शी और विश्वसनीय मूल्य निर्धारण व्यवस्था का सुझाव देना, मुद्रास्फीति को कम करने के सुझाव देना, और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा

वित्तीय संस्थान

वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद की 26वीं बैठक

15 सितंबर, 2022 को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (Financial Stability and Development Council) की 26वीं बैठक मुंबई में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने की| मुख्य बिंदु परिषद ने देश के वित्तीय स्थिरता के समक्ष उत्पन्न होने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की| इस बैठक के दौरान अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व चेतावनी संकेतकों और उनसे निपटने के प्रति तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया| बैठक के दौरान मौजूदा वित्तीय/ऋण सूचना प्रणाली (existing Financial/Credit Information Systems) की दक्षता में सुधार पर भी चर्चा की गई| वर्तमान में सरकार भारतीय वित्तीय बाजार अवसंरचना को बढ़ावा देने का

संक्षिप्तिकी

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना

9 सितंबर, 2022 को नीति आयोग के सीईओ की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति ने ‘व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण’ (Large-Scale Electronics Manufacturing) पहल के तहत मोबाइल विनिर्माण को मंजूरी दी। यह मंजूरी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए संचालित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत 32 लाभार्थियों को दी गई है| इनमें से 10 लाभार्थियों (5 वैश्विक और 5 घरेलू कंपनियों) को मोबाइल विनिर्माण के लिए मंजूरी दी गई। मुख्य बिंदु व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना को मार्च 2020 में 38,645 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई थी। इस योजना को प्रारंभ करने

उद्यम पूंजी/निजी इक्विटी पर दामोदरन समिति

13 सितंबर, 2022 को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, सरकार ने उद्यम पूंजी (Venture Capital) और प्राइवेट इक्विटी (Private Equity) में निवेश को बढ़ाने के तरीके सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। मुख्य बिंदु यह समिति 6 सदस्यीय होगी जिसकी अध्यक्षता सेबी के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन करेंगे। विशेषज्ञ समिति वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए उपाय सुझाएगी| इसके द्वारा सुझाए गए उपायों के आधार पर वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट में निवेश को बढ़ाया जा सकेगा। समिति को ‘स्टार्ट-अप और सनराइज सेक्टर (sunrise sectors) में निवेश को आकर्षित करने’

न्यूज बुलेट्स

अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं संगठन

बैठक एवं सम्मेलन

हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच की मंत्री स्तरीय बैठक

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हिंद-प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क [Indo-Pacific Economic Framework (IPEF)] की मंत्रिस्तरीय बैठक संपन्न हुई। मुख्य बिंदु आईपीईएफ (IPEF) वार्ता के चार स्तंभ हैं- जिनमें से तीन स्तंभों ‘आपूर्ति श्रृंखला’, ‘कर एवं भ्रष्टाचार विरोध’ तथा ‘स्वच्छ ऊर्जा’ (Supply Chains, Tax & Anti-Corruption and Clean Energy) पर भारत सहमत है| परन्तु चौथे स्तंभ- ‘निष्पक्ष एवं लचीले व्यापार’ (Fair & resilient trade) पर सहमति न बनने के कारण भारत ने इससे दूर रहने का फैसला किया है। भारत डिजिटल व्यापार और सार्वजनिक खरीद पर विकसित देशों द्वारा आरोपित की जाने वाली आवश्यक प्रतिबद्धताओं तथा समझौतों की शर्तों के प्रति

द्विपक्षीय संबंध

भारत-बांग्लादेश कुशियारा नदी समझौता

5-8 सितंबर, 2022 के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहीं| इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण समझौतों के साथ कुशियारा नदी (Kushiyara River) के जल-बंटवारे पर भारत और बांग्लादेश के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए। हस्ताक्षरित समझौते द्विपक्षीय वार्ता के परिणामस्वरूप भारत-बांग्लादेश के मध्य निम्नलिखित 7 समझौतों पर हस्ताक्षर संपन्न हुए- कुशियारा से जल निकासी पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) रेलवे कर्मियों के प्रशिक्षण से संबंधित एमओयू बांग्लादेश रेलवे के लिए आईटी प्रणालियों में सहयोग पर एमओयू बांग्लादेश के न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण पर एमओयू वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर एमओयू अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग

भारत-UAE संयुक्त आयोग की बैठक

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 31 अगस्त से 2 सितंबर, 2022 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात के आधिकारिक दौरे पर रहे। इस दौरान अबू धाबी में 1 सितंबर, 2022 को भारत-यूएई संयुक्त आयोग की 14वीं बैठक संपन्न हुई| इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने की। मुख्य बिंदु दोनों देशों के मध्य ग्रेट इंडियन बस्टर्ड और लेसर फ्लोरिकन के संरक्षण तथा भारत-संयुक्त अरब अमीरात सांस्कृतिक परिषद फोरम की स्थापना से संबंधित समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए| दोनों मंत्रियों ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के

भारतीय विदेश मंत्री की सऊदी अरब यात्रा

10-12 सितंबर, 2022 के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सऊदी अरब की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर थे| इस दौरान उन्होंने भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य बिंदु भारत-सऊदी अरब सामरिक भागीदारी परिषद (India-Saudi Arabia Strategic Partnership Council) के ढांचे के तहत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति (Committee on Political, Security, Social and Cultural Cooperation -PSSC) की बैठक की गई। दोनों देशों ने राजनीतिक, व्यापार, ऊर्जा, निवेश, रक्षा, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक प्रगति का आकलन किया। खाद्य सुरक्षा,

संधि एवं समझौते

श्रीलंका और आईएमएफ के मध्य ऋण समझौता

1 सितंबर, 2022 को श्रीलंका एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मध्य लगभग 2.9 बिलियन डॉलर के ऋण से संबंधित प्रारंभिक समझौता संपन्न किया गया। वर्तमान में श्रीलंका ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की प्राप्ति के पश्चात से सबसे बुरी आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। समझौते से संबंधित मुख्य बिंदु यह एक कर्मचारी स्तर का समझौता है जो आईएमएफ प्रबंधन और उसके कार्यकारी बोर्ड द्वारा अनुमोदन के अधीन है। ऋण के लिए आईएमएफ ने कुछ शर्तें राखी हैं, जिसका श्रीलंका के आधिकारियों को पालन करना है| श्रीलंका की सरकार को राजस्व के स्रोत बढ़ाने तथा राजकोषीय समेकन को प्रोत्साहित करने जैसे प्रयास करने

रिपोर्ट एवं सूचकांक

विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020-22: आईएलओ

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization – ILO) द्वारा विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020-22 (World Social Security Report 2020-22) जारी की गई| इसमें एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए विशिष्ट विश्लेषण शामिल हैं। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु वैश्विक खर्च: सामाजिक सुरक्षा पर वैश्विक खर्च (Global spending) औसतन लगभग 12.9% है। मंगोलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में 100 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा जाल (Social Security Net) है, जबकि म्यांमार और कंबोडिया में यह 10 प्रतिशत से कम है। 2020 तक, वैश्विक आबादी के 46.9 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त हो रहे थे, जबकि शेष 53.1 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय विवाद

संगठन एवं फोरम

7वां पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक

5-8 सितम्बर, 2022 के दौरान रूस के व्लादिवोस्तोक में 7वें पूर्वी आर्थिक मंच का आयोजन किया गया। इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया| भारत के प्रधानमंत्री ने 7वें पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक को आभासी माध्यम से संबोधित किया। मुख्य बिंदु इस वर्ष का विषय "द पाथ टू ए मल्टीपोलर वर्ल्ड" है, जिसका उद्देश्य नए आर्थिक मॉडल के नेतृत्व में वैश्विक परिवर्तन पर प्रकाश डालना है| भारतीय प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने की आवश्यकता पर दोहराया तथा संबंधित विवाद को बातचीत और कूटनीतिक माध्यम से हल करने पर जोर दिया। 2019 में भारत

संक्षिप्तिकी

इंडो-पैसिफिक त्रिपक्षीय ढांचा

14 सितम्बर, 2022 को भारत और फ़्रांस ने इंडो-पैसिफिक त्रिपक्षीय ढांचा (Indo-Pacific trilateral framework) स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है, जो विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुरू करने तथा क्रियान्वयन से संबंधित है| मुख्य बिंदु दोनों देशों ने रणनीतिक सहयोग का विस्तार करने तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। चीन के उभार के साथ ही फ्रांस और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं| दोनों देशों ने इस सम्मेलन में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि इस क्षेत्र में कोई शक्ति असंतुलन न हो| भारत, फ्रांस को सबसे विश्वस्त रक्षा

गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स से भारत-चीन के सेनाओं की वापसी

8 सितंबर, 2022 को भारत और चीन ने घोषणा की कि उनकी सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पैट्रोलिंग पॉइंट 15 (PP-15) से हटना शुरू कर दिया है। मुख्य बिंदु भारत चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16 वें दौर में इस पर आम सहमति बनी| गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र को पीपी-15 भी कहा जाता है| इस क्षेत्र से भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा बनाए गए सभी अस्थायी ढांचे और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे को ध्वस्त

न्यूज़ बुलेट्स

इन फोकस

एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 रणनीतिक निहितार्थ एवं महत्व

हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन, 2022 आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों द्वारा समरकंद घोषणा (Samarkand declaration) पर हस्ताक्षर किया गया। उज़्बेक राष्ट्रपति ने इस एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। भारत वर्ष 2023 में संगठन के अध्यक्ष के रूप में अगले एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। वर्तमान सम्मेलन से संबंधित प्रमुख्य बिंदु ईरान की सदस्यता: समरकंद शिखर सम्मेलन में ईरान को एससीओ के स्थायी सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। इस तरह ईरान इसका 9वां सदस्य बन गया है और 2023 में भारत द्वारा आयोजित किये जाने वाले एससीओ

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान

इसरो की हाइब्रिड प्रणोदन प्रणाली

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 20 सितंबर, 2022 को महेंद्रगिरि स्थित इसरो प्रणोदन कॉम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex- IPRC) में हाइब्रिड मोटर (Hybrid Motor) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण इसरो के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र [Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC)] के सहयोग से किया गया। मुख्य बिंदु इस हाइब्रिड मोटर में ठोस ईंधन के रूप में 'हाइड्रॉक्सिल टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन' (HTPB) और तरल ऑक्सीकारक के रूप में द्रव ऑक्सीजन (LOX) का उपयोग किया गया। ठोस-ठोस या द्रव-द्रव संयोजन के विपरीत, हाइब्रिड मोटर प्रणाली में ठोस ईंधन (solid fuel) और तरल ऑक्सीकारक (liquid oxidiser) का उपयोग किया जाता है। इस हाइब्रिड प्रणोदन प्रणाली में 30

इन्फ्लेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर

3 सितम्बर, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ‘इन्फ्लेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर’ (Inflatable Aerodynamic Decelerator-IAD) तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसे जिसे मंगल और शुक्र सहित भविष्य के इसरो मिशनों के लिए एक ‘गेम-चेंजर’ माना जा रहा है। IAD से संबंधित मुख्य बिंदु आईएडी तकनीक को इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इसे 'रोहिणी' परिज्ञापी रॉकेट [Rohini Sounding Rocket (RH300)’ की सहायता से थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (Thumba Equatorial Rocket Launching Station - TERLS) से प्रमोचित कर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह तकनीक किसी पिंड की गति को धीमा करने और अन्य ग्रहों पर

मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट

नासा ने मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट (Mars Oxygen In-Situ Resource Utilization Experiment - MOXIE) की सहायता से मंगल ग्रह पर मानव की जरूरतों को पूरा करने के योग्य ऑक्सीजन को तैयार किया है| इसने मंगल ग्रह के वातावरण के ही संसाधनों के उपयोग कर सांस लेने योग्य ऑक्सीजन तैयार किया गया है। MOXIE नासा द्वारा अपने ‘परसिवरेंस’ रोवर पर लगाया गया एक उपकरण है, जिसका निर्माण मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) द्वारा किया गया है। मुख्य बिंदु मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट (MOXIE) एक पेड़ की तरह काम करता है, यह शुद्ध ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए वातावरण से अवशोषित

रक्षा प्रौद्योगिकी

स्टेल्थ फ्रीगेट ‘तारागिरि’

11 सितंबर, 2022 को भारतीय नौसेना के लिए 3,510 टन के अनुमानित भार के साथ तारागिरी नामक फ्रीगेट का जलावतरण किया गया। यह प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के तहत निर्मित फ्रीगेट है, जिसे रडार-शोषक कोटिंग्स (radar-absorbent coatings) के माध्यम से ‘स्टेल्थ’ क्षमताओं से युक्त बनाया गया है| मुख्य बिंदु इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा निर्मित किया गया है तथा भारतीय नौसेना के इन-हाउस डिजाइन संगठन, ब्यूरो ऑफ नेवल डिजाइन द्वारा डिज़ाइन किया गया है। 'तारागिरि' का निर्माण 10 सितंबर, 2020 को शुरू किया गया था और इसके फरवरी 2023 में भारतीय नौसेना में शामिल होने की उम्मीद है। विशेषताएं स्वदेशी रूप से

क्यूआर-सैम मिसाइल परीक्षण

हाल ही में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation - DRDO) तथा भारतीय सेना ने चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से ‘क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम’ (Quick Reaction Surface-to-Air Missile - QRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। वर्तमान उड़ान परीक्षण भारतीय सेना द्वारा किये जाने वाले मूल्यांकन परीक्षण का हिस्सा है। परिक्षण से संबंधित प्रमुख बिंदु वर्तमान परीक्षण उच्च गति वाले लक्ष्यों पर किया गया था, ताकि विभिन्न हालात में हथियार प्रणालियों की क्षमता का आकलन किया जा सके। परीक्षण में लंबी दूरी व मध्यम ऊंचाई वाले लक्ष्य, छोटी रेंज वाले लक्ष्य, ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्य, रडार

स्वास्थ्य विज्ञान

आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) 2022

हाल ही में, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची’ (एनएलईएम) 2022 [National List of Essential Medicines (NLEM) 2022] जारी की| इससे सस्ती, गुणवत्तापूर्ण दवाओं के उपयोग एवं उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा| नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले खर्च का भार कम होगा। एनएलईएम का उद्देश्य: लागत, सुरक्षा और प्रभावकारिता पर विचार करते हुए दवाओं के तर्कसंगत उपयोग को बढ़ावा देना। एनएलईएम से संबंधित मुख्य तथ्य विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ये आवश्यक दवाएं जनसंख्या की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। इन्हें अनुसूचित दवाओं (Scheduled Drugs) के रूप में भी जाना

नवीन प्रौद्योगिकी

भारत और यूके के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय काउंटर रैनसमवेयर अभ्यास

हाल ही में, भारत और यूके के नेतृत्व में, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक साइबर हमले से निपटने की तैयारी के तहत 26 देशों के लिए रैंसमवेयर ड्रिल का आयोजन किया गया| इसे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat - NSCS) और ब्रिटिश सरकार ने ‘बीएई सिस्टम्स’ के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मुख्य बिंदु यह अभ्यास इंटरनेशनल काउंटर रैनसमवेयर इनिशिएटिव - रेजिलिएंस वर्किंग ग्रुप (International Counter Ransomware Initiative- Resilience Working Group) का हिस्सा था| भारत द्वारा इसका नेतृत्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक (National Cyber Security Coordinator - NCSC) के माध्यम से किया जा रहा है। इस अभ्यास को बीएई

जैव प्रौद्योगिकी

रक्त कैंसर के इलाज के लिए CAR-T प्रौद्योगिकी

हाल ही में, टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) द्वारा ‘शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी’ [Chimeric Antigen Receptor T-cell (CAR-T) therapy] का प्रयोग कर रक्त कैंसर की चिकित्सा से संबंधित नैदानिक परीक्षण (clinical trials) का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया| मुख्य बिंदु ‘शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी’ [Chimeric Antigen Receptor T-cell (CAR-T) therapy] एक तरह की जीन थेरेपी है| सीएआर-टी सेल थेरेपी को आईआईटी-बॉम्बे के जैव-विज्ञान एवं जैव-इंजीनियरिंग विभाग में डिजाइन और निर्मित किया गया है। आईआईटी-बॉम्बे द्वारा प्रदान की गई सूचना के अनुसार, भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित सीएआर-टी सेल थेरेपी सुरक्षित है और लिम्फोमा (एक प्रकार के रक्त कैंसर) के इलाज

योजना एवं पहल

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

9 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan – PM TbMBA) प्रारंभ किया गया। वर्ष 2025 तक तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर इस पहल को प्रारंभ किया गया है। अभियान से संबंधित मुख्य बिंदु यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य टीबी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, नागरिक, गैर-सरकारी संगठन और कॉरपोरेट 1-3 वर्ष के लिए टीबी रोगियों के इलाज की जिम्मेदारी ले सकते हैं। इसके अंतर्गत रोगियों को

डार्क स्काई रिजर्व

हाल ही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई सूचना के अनुसार, भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व वर्ष के अंत तक लद्दाख के हानले में स्थापित होने की संभावना है। इससे देश में खगोल विज्ञान पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मुख्य बिंदु लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (Ladakh Autonomous Hill Development Council-LAHDC), भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA), बेंगलुरू तथा लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के मध्य इसकी स्थापना हेतु समझौता हुआ है। सरकार स्थानीय आबादी को खगोलीय अवलोकन के लिए आने वाले लोगों की मदद के लिए प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराने की योजना पर विचार कर रही है। हानले

संक्षिप्तिकी

साइबोर्ग कॉकरोच

जापान के वैज्ञानिक संस्थान RIKEN के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने ‘साइबोर्ग कॉकरोच’ (cyborg cockroaches) का निर्माण किया है, जिसका एक हिस्सा ‘कीट’ और बाकी हिस्सा ‘मशीन’ का बना है। मुख्य बिंदु वैज्ञानिक पत्रिका ‘एनपीजे फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स’ में इससे संबंधित निष्कर्ष प्रकाशित किये गए हैं| इसे नियंत्रित करने के लिए एक छोटा सा वायरलेस नियंत्रण मॉड्यूल लगाया गया है, जो ‘साइबोर्ग कॉकरोच’ के नियंत्रक को लंबे समय तक ‘कीट’ के पैरों को दूर से नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि ये कीट, शहरी खोज और बचाव (urban search and rescue) तथा मनुष्यों को खतरनाक क्षेत्रों के

लीजियोनेलोसिस रोग

हाल ही में, अर्जेंटीना के तुकुमान प्रांत (Tucuman Province) में एक रहस्यमय निमोनिया के प्रकोप से 11 लोग संक्रमित हुए हैं| इस बीमारी को अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ‘लीजियोनेलोसिस’ (Legionellosis) के रूप में पहचाना गया है। मुख्य बिंदु विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लीजियोनेलोसिस एक “निमोनिया जैसी बीमारी” है जो हल्के ज्वर की बीमारी से लेकर गंभीर और कभी-कभी घातक निमोनिया का रूप ले लेती है। यह बीमारी आम तौर पर ‘दूषित पानी’ से दूषित एरोसोल के साँस के माध्यम से फेफड़ों में पहुंचने से फैलती है। दूषित एरोसोल एयर कंडीशनिंग कूलिंग टावर्स तथा औद्योगिक कूलिंग से जुड़े कंडेनसर व ह्यूमिडिफायर आदि

विकिरण रोधी गोलियां

यूक्रेन के ‘जैपोरेजिया नाभिकीय संयंत्र’ (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) में परमाणु आपदा की आशंका को देखते हुए, यूरोपीय संघ ने हाल ही में 5.5 मिलियन ‘विकिरण रोधी गोलियों’ (Anti-Radiation Pills) वितरित करने का निर्णय लिया है। मुख्य बिंदु खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration – FDA) के अनुसार, ‘विकिरण आपात स्थिति’ में लोगों को ‘पोटेशियम आयोडाइड दवा’ लेनी चाहिए, जो उन्हें थायराइड कैंसर से बचाने में मदद करेगी। इन गोलियों में ‘गैर-रेडियोधर्मी आयोडीन’ होता है और यह थायरॉयड ग्रंथि में रेडियोधर्मी आयोडीन के अवशोषण और संकेन्द्रण को अवरुद्ध करने में मदद कर सकती है। पोटेशियम आयोडाइड में इतना आयोडीन होता है कि

न्यूज़ बुलेट

आइंस्टीन रिंग

हाल ही में, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ‘आइंस्टीन रिंग’ (Einstein ring) की तस्वीर ली है। इस छवि को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) का उपयोग करके कैप्चर किया गया है। ‘आइंस्टीन रिंग’ के निर्माण में गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग (Gravitational Lensing) का महत्वपूर्ण योगदान होता है| गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग की परिघटना के अंतर्गत प्रकाश ब्रह्मांड में विशालकाय पिंडों से गुजरता है और इन पिंडों के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव की वजह से अपने मार्ग से पथांतरित हो जाता है। गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के कारण किसी आकाशगंगा या तारे से उत्सर्जित प्रकाश भिन्न स्थान से आता हुआ प्रतीत होता

इन फोकस

गैर-संचारी रोग : नियंत्रण के प्रयास एवं भावी कार्यनीति

हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति' (Regional Committee for WHO South-East Asia) के 75वें सत्र (75th Session) की बैठक भूटान में संपन्न हुई। इस सत्र में सदस्य देशों ने गैर-संचारी रोगों (Non-Communicable Diseases- NCDs) की रोकथाम और नियंत्रण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण के प्रति क्षेत्रीय और राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में होने वाली कुल मौतों का लगभग दो-तिहाई हृदय रोग, कैंसर, सांस की बीमारी, मधुमेह आदि गैर-संचारी रोगों के कारण

पर्यावरण एवं जैवविविधता

जलवायु परिवर्तन

शुद्ध-शून्य उत्सर्जन हेतु निवेश की आवश्यकता

हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रूड द्वारा नई दिल्ली में ‘गेटिंग इंडिया टू नेट ज़ीरो’ (Getting India to Net Zero) रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन (Net-Zero Emissions) लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर निवेश की आवश्यकता है। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने से भारत की अर्थव्यवस्था में 2036 तक सकल घरेलू उत्पाद की अनुमानित आधारभूत वृद्धि से 4.7 प्रतिशत अधिक वृद्धि हो सकती है। इसके कारण देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा 2047 तक 15 मिलियन नए रोजगार सृजित होंगे। भारत उत्सर्जन

सूचकांक एवं रिपोर्ट

बायो-एनर्जी पर IRENA रिपोर्ट

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency – IRENA) द्वारा जैव-ऊर्जा (Bio-Energy) से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट का शीर्षक “ऊर्जा संक्रमण के लिए जैव-ऊर्जा : संवहनीयता सुनिश्चित करने और बाधाओं को दूर करने पर रिपोर्ट” (Bio-energy For The Energy Transition: Ensuring Sustainability And Overcoming Barriers Report) है। उद्देश्य: ‘संवहनीय जैव-ऊर्जा विकास’ की स्थिति की जानकारी प्रदान करना। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु वर्तमान में दुनिया भर में संपूर्ण नवीकरणीय ऊर्जा खपत (Renewable Energy Consumption) का दो-तिहाई हिस्सा जैव-ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। दुनिया भर में 2.4 अरब लोगों के पास खाना पकाने के लिए स्वच्छ विकल्पों

जलवायु वार्षिक स्थिति रिपोर्ट

हाल ही में अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (National Oceanic and Atmospheric Administration – NOAA) द्वारा ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन पर एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट को तैयार करने में 60 से अधिक देशों के 530 से अधिक वैज्ञानिकों ने योगदान दिया है। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु प्रमुख ग्रीनहाउस गैसों (कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड) की सांद्रता 2021 के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वर्ष 2021 में वैश्विक स्तर पर औसतन वार्षिक वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता 414.7 पीपीएम (PPM-Parts per million) रही जो 2020 की अपेक्षा 2.3 पीपीएम अधिक थी। पुरापाषाणकालीन रिकॉर्ड (paleoclimatic records) के

पर्यावरण संरक्षण

महासागरों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि

हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में महासागरों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि (Un Treaty For Protecting Oceans) पर वार्ता के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ सहित 168 देश शामिल हुए परन्तु इन देशों के बीच समझौते के अंतिम प्रारूप पर आपसी सहमति नहीं बन सकी। संधि वार्ता के प्रमुख बिंदु देशों के राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र से परे क्षेत्रों (Areas Beyond National Jurisdiction- ABNJ) में समुद्री जैव विविधता का संरक्षण और टिकाऊ उपयोग को सुनिश्चित करना। समुद्री आनुवंशिक संसाधन (Marine Genetic Resources) के लाभ-साझाकरण की समस्या का समाधान करना। देशों के अनन्य आर्थिक क्षेत्रों से

आपदा प्रबंधन

जलवायु क्षतिपूर्ति (Climate Reparation) की मांग

हाल ही में पाकिस्तान द्वारा विश्व के विकसित एवं धनी देशों से जलवायु क्षतिपूर्ति (Climate Reparation) की मांग की गई है। वर्तमान में पाकिस्तान अपने गठन के बाद से सबसे बड़ी बाढ़ विभीषिका का सामना कर रहा है। मुख्य बिंदु पाकिस्तान की दलील है कि जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से विकसित एवं धनी देश जिम्मेदार हैं। वर्तमान बाढ़ की समस्या वैश्विक तापन तथा जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुई है। पाकिस्तान सरकार के अनुसार, वैश्विक तापन में उनके देश का योगदान नगण्य है, परन्तु यह जलवायु परिवर्तन से प्रभावित सबसे सुभेद्य देशों में से एक है। वर्तमान बाढ़ की विभीषिका 1,300

ऊर्जा एवं सतत विकास

थर्मल पावर प्लांट के लिए मानदंडों का विस्तार

5 सितंबर, 2022 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार थर्मल पावर प्लांटों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रौद्योगिकियों को स्थापित करने और नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पिछले 5 वर्षों में समय-सीमा को तीसरी बार आगे बढ़ाया गया है। मुख्य बिंदु दिसंबर 2015 में पर्यावरण मंत्रालय ने थर्मल पावर प्लांट्स (TPP) से संबंधित पार्टिकुलेट मैटर (PM), सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन मानदंडों को संशोधित किया था। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए थर्मल पावर प्लांट्स को दिसंबर 2017 तक उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली

ब्लू ट्रांसफॉर्मेशन रोडमैप

19 सितंबर, 2022 को ‘संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन’ (FAO) द्वारा ‘ब्लू ट्रांसफॉर्मेशन रोडमैप’(2022-2030) जारी किया गया। यह रोडमैप वैश्विक स्तर पर ‘जलीय खाद्य प्रणाली’ (aquatic food system) को बढ़ावा देने की रूपरेखा प्रदान करता है। मुख्य बिंदु यह रोडमैपसमावेशी विकास और पर्यावरण सुधार लक्ष्यों को एकीकृत कर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में भी सहायक है। इस रोडमैप को प्रदान करने का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के लिए जलीय (मीठे पानी और खारे पानी दोनों) खाद्य प्रणालियों के योगदान को अधिकतम करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न देशों, समुदायों और एजेंसियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के समन्वय पर इसमें

संक्षिप्तिकी

जिज्ञासा 2.0

29 अगस्त-1 सितंबर, 2022 के दौरान सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में चार दिवसीय "नवीकरणीय ईंधन के लिए जिज्ञासा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे जिज्ञासा 2.0 पहल के तहत आयोजित किया गया था। मुख्य बिंदु वर्तमान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अखाद्य वनस्पति तेलों, इस्तेमाल किए जा चुके खाद्य तेल आदि के उपयोग से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी देना था। जिज्ञासा पहल एक ‘छात्र-वैज्ञानिक कनेक्ट’ कार्यक्रम है जो केंद्रीय विद्यालयों के सहयोग से ‘वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ (CSIR)द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों और वैज्ञानिकों को जोड़ना है, ताकि छात्रों के ‘कक्षा में सीखने’

स्मॉल ग्रांट प्रोग्राम

हाल ही में, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) द्वारा संयुक्त रूप से ‘वैश्विक पर्यावरण सुविधा लघु अनुदान कार्यक्रम’ (Global Environment Facility Small Grants Programme) शुरू किया गया। इस कार्यक्रम से संबंधित मुख्य तथ्य वैश्विक पर्यावरण सुविधा लघु अनुदान कार्यक्रम, उन परियोजनाओं को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करता है, जो स्थानीय समुदायों के जीवन को बढ़ाते हुए पर्यावरण को संरक्षित और पुनर्स्थापित करती हैं। इसका उद्देश्य गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन और भूमि क्षरण के विषयों पर अध्ययन और काम करना है। इसके तहत विशेष परिदृश्य में

समुद्री खीरा फर्म एवं समुद्री पारिस्थितिक तंत्र

उत्तरी श्रीलंका के पुंगुदुतिवु (Pungudutivu) में एक चीनी कंपनी द्वारा समुद्री खीरा फर्म में निवेश करने की योजना है। इससे स्थानीय मछुआरों की आजीविका, समुद्री पारिस्थितिक तंत्र और भूमि पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना है। समुद्री खीरा समुद्री खीरा (Sea Cucumber) एकाइनोडर्म (Echinoderm) जीव है। इसका आकार ट्यूब जैसा होता है और यह खीरे की तरह दिखता है। समुद्री खीरा, रेस्पिरेटरी ट्री (Respiratory Trees) प्रणाली के माध्यम से सांस लेता है। इस प्रणाली के अंतर्गत ये शरीर के आगे एवं पीछे से पानी खींचकर उससे ऑक्सीजन लेते हैं। ये एक मिलीमीटर से कम आकार के जीवों को खाते हैं। समुद्री खीरा (Sea Cucumber)

न्यूज़ बुलेट्स

भारत में वनों के बाहर वृक्ष पहल

हाल ही में ‘पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय’ (MoEFCC) तथा ‘यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (USAID) द्वारा भारत में वनों के बाहर वृक्ष पहल [Trees Outside Forests (TOF) in India Initiative] शुरू की गई है। यह पहल पारंपरिक जंगलों के बाहर 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षावरण का विस्तार करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। यह पहल कार्बन पृथक्करण (Carbon Sequestration), स्थानीय समुदायों के लिए सहयोग तथा जलवायु अनुकूलन को मजबूत करने में सहायक है। इस पहल का कार्यान्वयन आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में किसानों, कंपनियों और निजी संस्थानों द्वारा

जलवायु टिपिंग पॉइंट्स

हाल ही में चर्चा में रही यह शब्दावली जलवायु विज्ञान की एक महत्वपूर्ण अवधारणा है, इसके अंतर्गत विविध कारणों से पृथ्वी के वातावरण में परिवर्तन की की काल्पनिक सीमा निर्धारित की गई है, जिसे पार करने पर, जलवायु प्रणाली में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होते हैं। इसके मानव समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है। ये पारिस्थितिक परिवर्तन महासागरों, मौसम और रासायनिक प्रक्रियाओं को प्रभावित कर सकते हैं, जो “अक्सर अपरिवर्तनीय” भी हो सकता है। निकट भविष्य में ग्रीनलैंड और अंटार्कटिक हिमावरण का पिघलना, उत्तरी अटलांटिक महासागर के परिसंचरण तंत्र का पतन, निम्न अक्षांशों में प्रवाल भित्तियों का नष्ट

इन फोकस

कार्बन क्रेडिट व्यापार : वैश्विक स्थिति, लाभ और चुनौतियां

हाल ही में लोक सभा द्वारा ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 [Energy Conservation (Amendment) Bill, 2022] पारित किया गया। इस विधेयक में केंद्र सरकार पर ‘कार्बन क्रेडिट व्यापार’ (Carbon Credit Trading) से संबंधित प्रावधान करने की जिम्मेदारी डाली गई है। पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था की ऊर्जा गहनता (Energy Intensity) में लगातार कमी आई है। भारत को पेरिस समझौते के तहत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक महत्वाकांक्षी जलवायु कार्रवाई शुरू करनी होगी। ऐसे में विभिन्न उपायों को शामिल करने के लिए नियमों-विनियमों के दायरे को व्यापक बनाने की आवश्यकता है, जो इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की उपलब्धियों में

लघु संचिका

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति

न्यायाधीश डॉ. डी वाई चंद्रचूड़

हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ को 'राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण' के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। महत्वपूर्ण बिंदु न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ को 13 मई 2016 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इससे पहले, उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था। उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया था। राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का गठन वर्ष 1995 को समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए कानूनी

निधन

पुरस्कार/सम्मान

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022

हाल ही में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा की गई। इसका आयोजन मुंबई में 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में किया गया था। महत्वपूर्ण बिंदु इसमें कई अभिनेताओं, निर्देशकों, संगीतकारों और कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से सम्मानित किया। श्रेणी विजेताओं सर्वश्रेष्ठ फिल्म शेरशाह सर्वश्रेष्ठ निर्देशक विष्णुवर्धन (शेरशाह) सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स) सरदार उधम (शूजीत सरकार) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) रणवीर सिंह (83) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) विक्की कौशल (सरदार उधम) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) कृति सैनन (मिमी) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) विद्या बालन (शेरनी) सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) साईं तम्हंकर (मिमी) सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) पंकज त्रिपाठी (मिमी) सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (पुरुष) बी प्राक (शेरशाह) सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) असीस कौर (शेरशाह) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सुभाष

रेमन मैग्सेसे अवार्ड्स 2022

हाल ही में ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड्स फाउंडेशन’ (Ramon Magsaysay Awards Foundation) ने एक वैश्विक घोषणा समारोह में 2022 वर्ष के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। महत्वपूर्ण बिंदु केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और सीपीएम की वरिष्ठ नेता के के शैलजा ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था। रेमन मैग्सेसे अवार्ड्स को व्यापक रूप से 'एशिया का नोबेल शांति पुरस्कार' माना जाता है। वर्ष 2022 के लिए चयनित व्यक्ति नाम क्षेत्र देश सोथियारा चिम मनोचिकित्सक कंबोडिया तदाशी हटोरी नेत्र रोग विशेषज्ञ जापान बर्नडेट मैड्रिड बच्चों का चिकित्सक फिलीपींस गैरी बेनचेघिब कार्यकर्ता और फिल्म निर्माता इंडोनेशिया रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के बारे में 1957 में स्थापित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का सबसे बड़ा सम्मान और गौरव

बराक ओबामा को मिला एमी अवार्ड

3 सितंबर, 2022 को संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स' (Our Great National Parks) में अपने वृत्तान्त (Narration) के लिए एमी अवार्ड (Emmy Award) जीता। महत्वपूर्ण बिंदु ओबामा ने इससे पहले दो बार ग्रैमी अवार्ड भी जीता था। ड्वाइट डी आइजनहावर (Dwight D Eisenhower) एमी पुरस्कार जीतने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। बराक ओबामा एमी अवार्ड प्राप्त करने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं। एमी अवार्ड्स टेलीविज़न उद्योग में कलात्मक और तकनीकी योग्यता के लिए पुरस्कारों की एक विस्तृत श्रृंखला है। एमी अवार्ड को प्रदर्शन कला और मनोरंजन के लिए चार प्रमुख अमेरिकी पुरस्कारों में

52वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार

30 सितंबर, 2022 को दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को नई दिल्ली में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महत्वपूर्ण बिंदु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया। आशा पारेख एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता हैं। वह एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। उनकी मशहूर फिल्मों में 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल', 'लव इन टोक्यो', 'आया सावन झूम के', 'आन मिलो सजना', 'मेरा गांव मेरा देश' आदि शामिल हैं। आशा पारेख को 1992 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1998 से 2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board

राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार

28 सितंबर, 2022 को प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार शानू एवं शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को अलग-अलग वर्षों के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महत्वपूर्ण बिंदु शैलेंद्र सिंह को 2019 के लिए लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि 200 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने वाले आनंद-मिलिंद को 2020 के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 1990 के दशक में लोकप्रिय गायक कुमार शानू को 2021 का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाश संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। इसमें दो लाख

ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2023

हाल ही में 'ऑस्कर ऑफ़ साइंस' कहे जाने वाले ब्रेकथ्रू पुरस्कारों (Breakthrough Awards) के 2023 विजेताओं की घोषणा की गई । महत्वपूर्ण बिंदु येल विश्वविद्यालय के डेनियल ए स्पीलमैन को सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान (Theoretical computer science) और गणित में कई खोजों के लिए गणित में 2023 ब्रेकथ्रू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मौलिक भौतिकी में पुरस्कार चार्ल्स बेनेट, गाइल्स ब्रासर्ड, डेविड ड्यूश और पीटर शोर द्वारा क्वांटम सूचना (Quantum Information) में उनके काम के लिए प्रदान किया गया। क्लिफोर्ड ब्रैंगविन और एंथोनी हाइमन ने सेलुलर संगठन के एक नए तंत्र की खोज के लिए एक जीवन विज्ञान (Life Sciences) पुरस्कार जीता। अन्य जीवन

युद्ध अभ्यास

रैंसमवेयर ड्रिल अभ्यास

हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और ब्रिटिश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक साइबर हमले से निपटने की तैयारी के लिए बीएई सिस्टम्स (BAE Systems) के सहयोग से रैनसमवेयर (Ransomware) से निपटने के लिए 26 देशों के लिए रैंसमवेयर ड्रिल अभ्यास का वर्चुअल तरीके से सफलतापूर्वक संचालन किया। महत्वपूर्ण बिंदु यह अभ्यास इंटरनेशनल काउंटर रैनसमवेयर इनिशिएटिव (International Counter Ransomware Initiative)- रेजिलिएंस वर्किंग ग्रुप का हिस्सा था, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक (National Cyber Security Coordinator) के नेतृत्व में भारत कर रहा था। इस अभ्यास का थीम 'ऊर्जा क्षेत्र' पर आधारित है, जिसका उद्देश्य सहयोगी राष्ट्रों के बिजली वितरण

खेल परिदृश्य

चर्चित खेल व्यक्तित्व

एथलेटिक्स

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022

12 सितंबर, 2022 को भारत की विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में में कांस्य पदक जीता। महत्वपूर्ण बिंदु विनेश फोगट ने महिलाओं की 53 किग्रा वर्ग में पदक जीता। तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कांस्य पदक के मुकाबले में मौजूदा यूरोपीय चैंपियन स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से मात दी। पहलवान बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराकर कांस्य पदक जीता। विनेश फोगट विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

बैडमिंटन

जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022

4 सितंबर, 2022 को मेजबान जापान के ओसाका में जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के एकल फाइनल में 28 वर्षीय ‘निशिमोतो केंटा’ ने पुरुषों में अपने करियर का पहला खिताब जीता। महत्वपूर्ण बिंदु ‘निशिमोटो केंटा’ ने ताइवान के 32 वर्षीय ‘चाउ टीएन चेन’ को पराजित करके प्रथम स्थान हासिल किया। विश्व चैंपियन ‘यामागुची अकाने’ ने महिला एकल खिताब जीता। यामागुची ने दक्षिण कोरिया की ‘एन से-यंग’ को 21-9, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला युगल में, दक्षिण कोरिया की ‘जियोंग ना-उन और किम हाय-जोंग’ ने अपने हमवतन ‘बाक हा-ना और ली यू-लिम’ को हराकर खिताब जीता। चीन के जोड़ी ‘लियांग वेइकेंग और

विविध

नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 68वां संस्करण

4 सितंबर, 2022 को पल्लथुरुथी बोट क्लब (Pallathuruthy Boat Club) के महादेविकाडु कट्टिल थेकेथिल चुंदन (स्नेकबोट) ने पुन्नमदा झील (Punnamada Lake) पर आयोजित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 68वां संस्करण जीत लिया है। महत्वपूर्ण बिंदु संतोष चाको की कप्तानी वाली पल्लथुरुथी बोट क्लब की टीम ने 4.30.77 मिनट का समय लेकर शानदार जीत हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। एनसीडीसी बोट क्लब कुमारकोम के नादुभागम चुंदन दूसरे स्थान पर रहे। वीयापुरम चुंदन (पुन्नमदा बोट क्लब) और चंपाकुलम चुंदन (पुलिस बोट क्लब, अलाप्पुझा) तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। वेम्बनाड झील भारत की सबसे लंबी झील है। यह पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के

राज्यनामा

राजस्थान

राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022

27 अगस्त, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 'राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022' (Rajasthan Handicraft Policy 2022) को मंजूरी दी गई। नीति की विशेषता नीति का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति भी गठित की जाएगी। कारीगरों द्वारा लिए गए 3 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज का 100% राज्य सरकार वहन करेगी। कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने में मदद के लिए सरकार एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाएगी। उद्योग विभाग के तहत एक निदेशालय का गठन किया जाएगा, जो भारत और विदेशों में आयोजित

गुजरात

कर्नाटक

ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज- वेंटुराइज

1 सितंबर, 2022 को विनिर्माण और स्थिरता से संबंधित क्षेत्रों में विकास चरण के स्टार्टअप का समर्थन करने के उद्देश्य से, कर्नाटक सरकार ने 'ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज' - 'वेंटुराइज' (VentuRISE) लॉन्च किया। महत्वपूर्ण बिंदु VentuRISE ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2022’ का हिस्सा होगा, जो 2 से 4 नवंबर 2022 तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इस चैलेंज के विजेताओं के लिए 100,000 डॉलर का नकद पुरस्कार निर्धारित किया गया है। अन्य तथ्य कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित ‘कुंचिकल जलप्रपात’ भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात है, जिसकी ऊंचाई लगभग 1493 फीट है। कर्नाटक में 5 टाइगर रिजर्व, बांदीपुर, भद्रा, नागरहोल, दांदेली-अंशी और

छत्तीसगढ़

हमार बेटी हमार मान अभियान

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'हमार बेटी हमार मान' (Hamar Beti Hamar Maan) नामक एक अभियान शुरू करने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण बिंदु इस अभियान का उद्देश्य स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच सुरक्षा उपायों पर जागरूकता पैदा करना और महिलाओं से संबंधित अपराधों के पंजीकरण एवं जांच को प्राथमिकता देना है। इस अभियान के तहत, महिला पुलिस अधिकारी राज्य के स्कूलों एवं कॉलेजों का दौरा करेंगे और कानूनी अधिकारों, गुड टच-बैड टच तथा यौन उत्पीड़न, साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया से संबंधित अपराध के खिलाफ निवारक उपायों पर चर्चा और मार्गदर्शन करेंगे।

सामाजिक परिदृश्य

अति संवेदनशील वर्ग

4 नई जनजातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल

14 सितंबर, 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 जनजातियों को ‘अनुसूचित जनजातियों की सूची’ (List of Scheduled Tribes) में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रकार अब ये जनजातियां भी आरक्षण सहित अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाले अन्य लाभ ले सकेंगी। ये जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से संबंधित हैं। इन समुदायों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने की मांग दशकों से लंबित थी। मुख्य बिंदु हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र (Trans-Giri area) की ‘हट्टी जनजाति’ (Hatti tribe), तमिलनाडु की ‘नारिकोरावन व कुरीविक्करन जनजाति’ (Narikoravan and Kurivikkaran tribes) तथा छत्तीसगढ़

LGBTQIA+ समुदाय के लिए कन्वर्जन थेरेपी पर प्रतिबंध

हाल ही में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग’ (NMC) ने सभी राज्य चिकित्सा परिषदों को पत्र लिखकर एलजीबीटीक्यूआईए$ (LGBTQIA+) समुदाय के लिए ‘रूपांतरण चिकित्सा’ (Conversion Therapy) पर प्रतिबंध लगा दिया है। चिकित्सा पेशेवरों की सर्वोच्च नियामक संस्था ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग’ ने ‘कन्वर्जन थेरेपी’ को फ्पेशेवर कदाचारय् (Professional Misconduct) घोषित किया है। मुख्य बिंदु इस पत्र में आयोग ने राज्य निकायों को दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी अधिकार दिया है। एनएमसी द्वारा यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए तथा भारतीय चिकित्सा परिषद (व्यावसायिक आचरण, शिष्टाचार और नैतिकता) विनियम, 2002 के तहत लिया

रिपोर्ट एवं सूचकांक

भारत में असमानता पर ऑक्सफ़ैम इंडिया की रिपोर्ट

हाल ही में ऑक्सफैम इंडिया द्वारा जारी ‘इंडिया डिस्क्रिमिनेशन रिपोर्ट 2022’ (India Discrimination Report 2022) के अनुसार, भारत में श्रम बाजार में महिलाओं के खिलाफ होने वाला भेदभाव, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 98 प्रतिशत रोजगार असमानता का कारण बनता है। महिलाओं के अलावा, दलितों और आदिवासियों जैसे ऐतिहासिक रूप से उत्पीड़ित समुदायों के साथ-साथ मुस्लिम जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी नौकरियों, आजीविका और कृषि ऋण तक पहुंचने में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष ऑक्सफैम इंडिया की इस रिपोर्ट में भेदभाव (discrimination) को देश में कम महिला श्रम बल भागीदारी दर (MoSPI)

भारतीय शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) द्वारा 20 सितंबर, 2022 को भारतीय शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग एवं इसकी स्थिति के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट का शीर्षकः ‘भारत में शिक्षा की स्थिति रिपोर्ट 2022: शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ (The 2022State of the Education Report (SOER) for India% Artificial Intelligence in Education)। रिपोर्ट के अनुसार भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के इस्तेमाल से शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटा जा सकता है और प्रौद्योगिकी की सहायता से सामाजिक तथा आर्थिक असमानता को कम करने में मदद मिल सकती है। प्रमुख निष्कर्ष रिपोर्ट में कहा गया है कि

कार्यक्रम एवं पहल

इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में महिलाएं (WEST) पहल

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा 5 सितंबर, 2022 को ‘विमेन इन इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी-वेस्टय् (WEST) नामक एक नई आई-स्टेम (I-STEM Indian Science Technology and Engineering facilitiesMap) पहल का शुभारंभ किया गया। WEST (Women in Engineering, Science and Technology) कार्यक्रम ‘स्टेम’ [Science, Technology,Engineering and Mathematics (STEM)] पृष्ठभूमि वाली महिलाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पारिस्थितिक तंत्र में योगदान करने के लिए सशक्त करेगा। आई-स्टेम (I-STEM) पहल क्या है? आई-स्टेम (I-STEM) दरअसल अनुसंधान उपकरण/सुविधाओं को साझा करने के लिए एक राष्ट्रीय वेब पोर्टल है और इसके तत्वावधान में शिक्षा एवं उद्योग, विशेष रूप

स्वास्थ्य

संक्षिप्तिकी

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 वर्ष

23 सितंबर 2022 को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के कार्यान्वयन के 4 वर्ष पूरे हो गए।पीएम-जेएवाई योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के रांची में 23 सितंबर, 2018 को किया गया था। आयुष्मान भारत पीएम-जय विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है। योजना के बारे में योजना का उद्देश्य 10-74 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। योजना के तहत आच्छादित परिवारों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 (SECC

यूजीसी का ई-समाधान पोर्टल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 5 सितंबर, 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘ई-समाधान’ (e-Samadhaan) नामक पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य शिकायतों के समाधान में तेजी लाना तथा शिकायतों का देर से जवाब देने वाले संस्थानों की निगरानी करना है। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स, फैकल्टी और सामान्य जनता उच्च शिक्षा संस्थानों से संबंधित अपनी समस्याएं आयोग को बता सकेंगे। मुख्य विशेषताएं ई-समाधान पहले से मौजूद विभिन्न पोर्टलों और हेल्पलाइनों को समाप्त कर शिकायतों के समाधान के लिए बनाई गई एक एकल खिड़की सुविधा है। पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समाधान के लिए विशिष्ट समय-सीमा भी निर्धारित की गई है, जैसे छात्रों

न्यूज़ बुलेट्स

विरासत एवं संस्कृति

व्यक्तित्व

वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई

5 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शुरूआती जीवन वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई का जन्म 5 सितंबर, 1872 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में हुआ था। चिदंबरम पिल्लई ने तूतीकोरिन के कैल्डवेल कॉलेज (Caldwell College) से स्नातक किया। उन्होंने एक तालुक कार्यालय के क्लर्क के रूप में भी काम किया। राजनीतिक जीवन वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई ने वर्ष 1905 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य बनकर सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। 1905 के अंत में, चिदंबरम पिल्लई ने मद्रास का दौरा किया और बाल गंगाधर तिलक एवं लाला लाजपत राय द्वारा शुरू

मंदिर एवं स्मारक

विरासत

यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज

हाल ही में तेलंगाना के वारंगल और केरल के त्रिशूर एवं नीलांबुर शहरों को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज (Global Network of Learning Cities) में शामिल किया गया। यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज़ यह एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसमें ऐसे शहर शामिल होते हैं, जो अपने समुदायों में ‘आजीवन सीखने की प्रवृत्ति’ को बढ़ावा देते हैं। यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज़ प्रेरणा, जानकारी और सर्वोत्तम प्रथाओं का एक नेटवर्क है। यह यूनेस्को इंस्टीट्यूट फॉर लाइफलॉन्ग लर्निंग (UNESCO Institute for Lifelong Learning) द्वारा समन्वित है। इस नेटवर्क में शामिल सदस्य शहर नीतिगत संवाद एवं सीखने को बढ़ावा देने, प्रभावी रणनीतियों का

संक्षिप्तिकी

न्यूज बुलेट्स