- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वायु प्रदूषण
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
सीवेज,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्ष सूचना केन्द्र स्थापित किया गया
ओस्लो में,
JPSC (Pre)
, 2016
वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
लेड,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
रेडान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं
कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्रदूषण संकेतक पौधा है
लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2015
अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं
सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
जैव निम्नीकरण
रबर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जैव विघटित प्रदूषक है
वाहित मल ,
UPPCS (Pre)
, 2014
द्वितीयक प्रदूषक नहीं है
सल्फर डाइआक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2014
रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है
कार्बन मोनोआक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?
कार्बन मोनोआक्साइड ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रदूषण युक्त वायुमंडल को स्वच्छ किया जाता है
वर्षा द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है
लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है
साइकलोन डिवाइडर,
UPPCS (Mains)
, 2013
एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था
दक्षिण एशिया में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?
नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2013
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अम्ल वर्षा होती है
नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है
अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)
, 2009
अम्ल वृष्टि का कारण है
सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
अम्ल वर्षा होती है
कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है।
जाड़े की ऋतु में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
अम्ल वर्षा होती है
बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)
, 2001
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997