- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किस जैन सभा में अंतिम रूप में श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ?
पाटलिपुत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2018
किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?
सांची,
UPPCS (Mains)
, 2018
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Mains)
, 2018
सरकारिया आयोग की संस्तुतिया किससे सम्बन्धित है?
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध,
UPPCS (Mains)
, 2018
भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
पी.एन. भगवती ,
UPPCS (Mains)
, 2018
R-37 शवाधान प्रणाली कहां से प्राप्त हुई है
हड़प्पा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
नर्तकी की मूर्ति का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
मोहनजोदड़ो ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वैदिक देवता इंद्र थे
वे झंझावात एवं वर्षा के देवता थे ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसके सिक्कों पर संकषर्ण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं
अगाथोक्लीज,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
बलराम,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसके शासनकाल में मेगास्थनीज भारत आया
चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
मदंसौर अभिलेख संबंधित है
कुमारगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
तक्षशिला अभिलेख संबंधित है
पलिक से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ऐरण अभिलेख का संबंध है
समुद्रगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किसने प्रयास किया जो बहुत सफल रहा ?
अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अमीर ए-कोही विभाग संबंधित था?
कृषि से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि के विकास के लिए 13वीं शताब्दी में नहर खुदवाने वाला प्रथम शासक था?
गयासुद्दीन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रथम सुल्तान जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains)
, 2017
झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
झांसी (1854) अवध (1856),
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन फारसी का प्रथम कवि था जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?
अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2017
तारीख-ए-दिलकुशा के लेखक है?
भीमसेन कायस्थ,
UPPCS (Mains)
, 2017
चार चमन के लेखक है?
चन्द्रमान ब्राह्मण ,
UPPCS (Mains)
, 2017
फुतुह-ए-आलमगिरि के लेखक है?
इश्वरदास नागर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
खुलासत-उल-त्वारीख के लेखक है?
सुजानराय भंडारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ब्रिटिश भारत में हुए विद्रोहों के संदर्भ में कल्लार नाम से जाने गए लोग किस क्षेत्र से संबंधित थे?
मदुरै से,
UPPCS (Mains)
, 2017
अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
बंकिम चंद्र चटर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2017
राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस सिक्ख गुरु ने गुरुमुखी प्रारंभ की
गुरु अंगद ,
UPPCS (Mains)
, 2017
असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कौन सा प्रमुख कारण नहीं था?
नमक कानून,
UPPCS (Mains)
, 2017
1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
महात्मा गांधी के,
UPPCS (Mains)
, 2017
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
विलियम जोन्स ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
युगांतर,
UPPCS (Mains)
, 2017
बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोहिलो केस भारत के संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है?
नौंवी अनुसूची,
UPPCS (Mains)
, 2017
संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)
, 2017