- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएं
तवा बांध निर्मित है
तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
हरित क्रांति नई कृषि व्यूह-रचना का परिणाम थी, जो 20वीं सदी में प्रारंभ की गई थी
सातवें दशक के दौरान,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई
एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं
नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ताप्ती नदी पर निर्मित है
काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है
भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)
, 2014
इंदिरा गांधी बांध किस नदी पर स्थित है?
कावेरी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?
1948,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सरदार सरोवर परियोजना अवस्थित है
नर्मदा नदी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है
उत्तर प्रदेश में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?
भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
टिहरी बांध बना है
गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है
तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुलाबी क्रांति संबंधित है
प्याज से,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन नीली क्रांति से संबंधित है?
मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था
जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?
बाण सागर,
MPPCS (Pre)
, 2008
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कोयना परियोजना अवस्थित है
महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008