- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण
कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
उत्तर : स्मोग,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2018
		   		   		   		   		   		   
इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2018
		   		   		   		   		   		   
ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2018
		   		   		   		   		   		   
‘ग्रीन पीस इंटरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : एम्सटर्डम में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2018
		   		   		   		   		   		   
फ्रलोराइड संबंधित हैं
उत्तर : फ्लोरोसिस से ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
वर्षा की मात्र निर्भर करती है।
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
उत्तर : सीवेज,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
उत्तर : जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
भारत के परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है।
उत्तर : हाल ही में द. अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की BASIC 19वीं बैठक में शामिल न होना ,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष 2010,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
UNEP का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : नैरोबी में ,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
उत्तर : 1997,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्ष सूचना केन्द्र स्थापित किया गया
उत्तर : ओस्लो में,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
ओजोन छिद्र का कारण है
उत्तर : क्लोरो फ्रलोरो कार्बन ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
उत्तर : लेड,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
उत्तर : रेडान,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
प्रदूषण संकेतक पौधा है
उत्तर : लाइकेन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
उत्तर : नाभिकीय दुर्घटना से ,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
जैव निम्नीकरण
उत्तर : रबर,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
जैव विघटित प्रदूषक है
उत्तर : वाहित मल ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
उत्तर : ध्वनि प्रदूषण से ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
द्वितीयक प्रदूषक नहीं है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।
उत्तर : वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
भारत के किस नदी को जैविक मरूस्थल कहते हैं?
उत्तर : दामोदर,
 
		   		   UPPCS (R.I.)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है
उत्तर : लाइकेन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था
उत्तर : दक्षिण एशिया में ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है
उत्तर : साइकलोन डिवाइडर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए
उत्तर :  0.05 प्रतिशत से कम ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   




