- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण
‘ग्रीन पीस इंटरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है
एम्सटर्डम में,
UPPCS (Pre)
, 2018
ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
सौर ऊर्जा,
UPPCS (Pre)
, 2018
इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
स्मोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
वर्षा की मात्र निर्भर करती है।
वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव ,
UPPCS (Pre)
, 2017
हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड संबंधित हैं
फ्लोरोसिस से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
1997,
UPPCS (Mains)
, 2016
UNEP का मुख्यालय अवस्थित है।
नैरोबी में ,
JPSC (Pre)
, 2016
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
वर्ष 2010,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है।
हाल ही में द. अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की BASIC 19वीं बैठक में शामिल न होना ,
JPSC (Pre)
, 2016
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
सीवेज,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्ष सूचना केन्द्र स्थापित किया गया
ओस्लो में,
JPSC (Pre)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
लंदन में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
UPPCS (Pre)
, 2016
वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
लेड,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
रेडान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं
कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्रदूषण संकेतक पौधा है
लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2015
अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं
सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
ओजोन छिद्र का कारण है
क्लोरो फ्रलोरो कार्बन ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।
वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)
, 2014
जैव निम्नीकरण
रबर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जैव विघटित प्रदूषक है
वाहित मल ,
UPPCS (Pre)
, 2014
द्वितीयक प्रदूषक नहीं है
सल्फर डाइआक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किस नदी को जैविक मरूस्थल कहते हैं?
दामोदर,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
ध्वनि प्रदूषण से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
अपक्षय का विचार संबंधित है।
एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा से नहीं है।
गरीबी कम करना ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
रियो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
रियो-20 घोषणा-पत्र का शीर्षक क्या था।
द फ्रयूचर वी वांट ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम पारित हुआ।
1986 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (EPA) को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
छाता विधान,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है; वह है।
5 जून ,
JPSC (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है
कार्बन मोनोआक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013