- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिट्टियां
काली मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
हिमालय क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मृदा से सम्बन्धित है?
इडेफिक,
UPPCS (Pre)
, 2018
विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
मृत्तिका , गाद , बालू,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
21.54,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्ष संबंधित रहा है
वन क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक (विलोम) संबंध होता है,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
1980 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाये जाते है
राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
झांसी ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किन नदी डेल्टाओं पर मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
सुवर्णरेखा, कृष्णा, गंगा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?
रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
जलोढ़ मृदा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
वनारोपण द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?
इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
फसल चक्र आवश्यक है
मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010