- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सूचना तकनीक
संघ मंत्रिपरिषद किस सदन के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है
उत्तर : लोक सभा ,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे
उत्तर : चंद्रशेखर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
बिना संसद सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य रह सकता है
उत्तर : 6 महीने तक,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है किनके दायित्वों का?
उत्तर : प्रधानमंत्री के,
 
		   		   UPPCS (R.I.)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1989-1990 ,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
लोक सभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास’का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है
उत्तर : 50,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
कौन-सा मंत्रिमंडल सचिवालय का कार्य है?
उत्तर : मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता ,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत का प्रधानमंत्री
उत्तर : नियुक्त होता है।,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है
उत्तर : प्रधानमंत्री,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
उत्तर : लोक सभा के,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   		   		   
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है
उत्तर : लोक सभा के प्रति_ एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत_ अनुच्छेद 75(3) के अनुसार ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2012
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
 
		   		   53rd To 55th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
भारत के संविधान में किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े
उत्तर : अनुच्छेद 257,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
प्रधानमंत्री को
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए किस सदन का सदस्य होना जरूरी है?
उत्तर : लोकसभा या राज्यसभा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
उत्तर : बजट,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
काउसिल ऑफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्चय् का अध्यक्ष कौन है?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री ,
 
		   		   Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : गोपालस्वामी आयंगर ,
 
		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे
उत्तर : आर.के. शनमुखम चेट्टी थे ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?
उत्तर : कैलाश नाथ काटजू,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत कौन एक सही स्थिति नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
किन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बार से अधिक समयांतर के बाद, सुशोभित किया?
उत्तर : गुलजारी लाल नंदा_ इंदिरा गांधी_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?
उत्तर : श्वेत पत्र,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 25 वर्ष,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
कैबिनेट का तात्पर्य है?
उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
 
		   		   47th BPSC  (Pre) 
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे
उत्तर : एच. डी. देवेगौड़ा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
मनमोहन सिंह के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   




