- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UP Lower Sub. (Pre)
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
29 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था
जे-एच-मैके ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से संबंधित ऋषि थे
ऋषि गौतम रहुगण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘धर्मचक्राप्रवर्त्तन’ किया गया था
सारनाथ में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसके शासनकाल में डाईमेकस भारत आया था?
बिंदुसार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?
चरक, जीवक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे
अरब के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
गजनी राजवंश का संस्थापक था?
अल्पतगीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?
स्वामी विवेकानंद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
6,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इंडियन नेशनल मूवमेंट: दि लॉन्ग टर्म डाइनेमिक्स के लेखक हैं
विपिन चंद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट’ की स्थापना की?
सुभाष चंद्र बोस (12 जुलाई 1943) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
विलियम वुड,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्त्वपूर्ण है?
यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उच्चतम न्यायालय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रशासनिक अधिकरण से संबधित है?
अनुच्छेद 323(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियाें के लिए स्थानों का आरक्षण
अनुच्छेद 330 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
लोक सेवा आयोग के कार्य का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है?
अनुच्छेद 320 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है?
बंदी प्रत्यक्षीकरण ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान में ‘समानता का अधिकार’पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे हैं
अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त होती है?
अनुच्छेद 148,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसने भारतीय गणतंत्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?
प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
नीति आयोग के विषय में कौन-सा एक सही नहीं है?
इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में इसमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है?
प्रणब मुखर्जी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
महाधिवक्ता,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
बी.आर. मेहता ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
किसको ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है
शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस द्वीपसमूह को शीप द्वीप कहा जाता है?
फरो द्वीप,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
जायरे नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
चिसापानी गार्ज स्थित है
नेपाल में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इजराइल, मैक्सिको, पाकिस्तान एवं आस्ट्रेलिया में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है?
आस्ट्रेलिया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती को कहते हैं
पामोलॉजी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है
फिलीपीन्स में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
जापान का सबसे व्यस्त समुद्री पत्तन है
योकोहामा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015