- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत के द्वीप
जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्र की थी
उत्तर : फ्रांसिस्कों पल्सर्ट, ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
किसका मकबरा भारत से बाहर स्थित है?
उत्तर :  जहाँगीर ,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
हॉकिन्स भारत कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1608-1611,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
टॉमस रो भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1615-1619,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
मनुची भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1653-1708 ,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
राल्फ फिश भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1585-1586, ,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
"मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।" किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
 
		   		   UPPCS (J) Pre.
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
जहाँगीर ने मुख्यतया किस कला को संरक्षण दिया था?
उत्तर : चित्रकला, ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
उत्तर : जहाँगीर,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?
उत्तर : खुर्रम,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
उत्तर : मंसूर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
उत्तर : विलियम हॉकिंस ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उज-जमां की पदवी दी थी?
उत्तर : अबुल हसन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किसने जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
उत्तर : खुर्रम, महाबत खां, खुसरो ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
अकबर के मकबरे को किसने पूर्ण करवाया?
उत्तर : जहांगीर ने,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
 
		   		   UPUDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफन किया गया?
उत्तर : लाहौर,
 
		   		   Uttarakhand PCS Sub. (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : बाबर,
 
		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   
दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया
उत्तर : हुमायूं ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   
जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
 
		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
 
		   		   UPUDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
उत्तर : टॉमस रो, ,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
उत्तर : नूरजहाँ,
 
		   		   48th To 52th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   
जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
उत्तर : अजमेर,,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
सिर्र-ए-अकबर’ के लेखक कौन थे
उत्तर : दारा शिकोह ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है
उत्तर : दतिया में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
‘दो-अस्पा’ एवं ‘सि-अस्पा’ प्रथा किसने शुरु की थी?
उत्तर : जहाँगीर, ,
 
		   		   46th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
उत्तर : जहाँगीर ने, ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
उत्तर : जहांगीर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था
उत्तर : मंसूर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस से किस वर्ष भारत आए थे?
उत्तर : 1615,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
उत्तर : हॉकिंस,
 
		   		   40th BPSC (Pre)
		   		   		   , 1995
		   		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?
उत्तर : हॉकिंस,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1993
		   		   		   		   		   		   
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
उत्तर : जहाँगीर, बाबर, ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1991
		   		   		   		   		   		   




