- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विविध
भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
पी.एन. भगवती ,
UPPCS (Mains)
, 2018
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पुस्तक के लेखक कौन हैं
संजय बारू,
UPPCS (Pre)
, 2018
प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई?
1956,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?
यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंडित नेहरू का यह कथन फ्स्वेच्छा से किया गया समझौता स्वेच्छा से समाप्त किया जा सकता है, किससे संबंधित है?
भारत का राष्ट्रमंडल से जुड़ाव ,
UPPCS (Mains)
, 2017
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग से संबंधित है?
भाग 9 (क),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन किसमें है?
संविधान के भाग 10 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘2014 रू द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’पुस्तक के लेखक कौन हैं?
राजदीप सरदेसाई,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सांसदों द्वारा किसका निर्वाचन किया जाता है?
भारत के उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
22,
UPPCS (Pre)
, 2016
चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
न्यू चाइना न्यूज एजेंसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
महाधिवक्ता,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसके अनुसार जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीतिक दृष्टिकोण से कभी सही नहीं हो सकता
महात्मा गाँधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा कि- मुझे इस आरोप में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनःस्थापित कर दिया गया
बी-आर- अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2015
गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते है किसने कहा था?
एम-के-गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?
विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
IAS (Pre)
, 2015
एशिया की धुरी’विदेश नीति की रणनीति किस देश की है?
यू.एस.ए.,
UPPCS (Pre)
, 2015
सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?
यह एक विधिक अधिकार है,
UPPCS (Mains)
, 2015
यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है?
स्वीडन,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
3 दिसम्बर को,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?
2003 में,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
5,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस देश के राजनैतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ नाम से जाना जाता है?
चीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए?
श्री नंदन नीलकेनी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख उद्देश्य क्या है?
शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ का संबंध है?
संविधान संशोधन की संसद की शक्ति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
चम्पकम दोराइराजन बनाम मद्रास राज्य का संबंध है?
शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु समानता ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किन राज्यों में 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबंधन सरकारें बनाने का रिकार्ड है?
बिहार,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय राजनीति में प्रमुख बदलाव क्या देखा जा रहा है?
जातियों का राजनीतिकरण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा था?
रजनी कोठरी ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी?
सिरीमाओं भंडारनायके (श्रीलंका) वर्ष 1960-1965,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
एनी बेसेंट (1917) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन विश्व का नवीनतम राष्ट्र है?
दक्षिण सूडान ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
यू.एन. द्वारा किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया?
1975,
MPPCS (Pre)
, 2013