- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत में राष्ट्रवाद का विकास
झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
उत्तर : झांसी (1854) अवध (1856),
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
द्वितीय अंग्रेज- मैसूर युद्ध की समाप्ति किस संधि द्वारा हुई?
उत्तर : मंगलौर की संधि (11 मार्च 1784) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी,
 
		   		   UP ACF (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   , 2017
		   		   		   		   
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर :  पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   UP ACF (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   UP ACF (Pre)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   
प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?
उत्तर : हैदर अली,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था?
उत्तर : दिलीप सिंह,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
पंजाब के विलय के पश्चात् पंजाब पर शासन करने के लिए कौन ‘तीन की परिषद’ के सदस्य थे?
उत्तर :  हेनरी लॉरेंस जॉन लॉरेंस चार्ल्स ग्रेनविल मेंसेल,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण कहाँ करवाया है?
उत्तर : सरधना में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   		   		   
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   UPUDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   
टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?
उत्तर : पोलीलुर में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
किसने कहा था ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली’?
उत्तर : महाराजा रणजीत सिंह,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
रणजीत सिंह के राज्य में कौन क्षेत्र सम्मिलित था?
उत्तर : श्रीनगर,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे?
उत्तर : खड्ग सिंह,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
वह कौन-सा ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में हराया है?
उत्तर : सर आयरकूट,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
 
		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?
उत्तर : 1799,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
उत्तर : सुकरचकिया,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
 
		   		   42nd BPSC (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
उत्तर : शाहशुजा से,
 
		   		   41st BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1996
		   		   		   		   		   		   
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
उत्तर : लाहौर ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1995
		   		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
उत्तर : श्रीरंगपट्टनम में,
 
		   		   38th BPSC (Pre)
		   		   		   , 1992
		   		   		   		   		   		   




