- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2001
कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं
उत्तर : अमेजोनिया में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर :  डेनमार्क,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है
उत्तर : कनाडा,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में क्या प्रावधान है?
पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं
उत्तर : ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद ,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   
भारत के संविधान का कौन-सा एक संशोधन संघशासित प्रदेश दिल्ली को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है?
उत्तर : 69वां संशोधन ,
 
		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   
पंचायत चुनाव कितने वर्षों पर होते हैं?
उत्तर : प्रत्येक पांच वर्षों में ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है, कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों को विनियमित करते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 245 तथा 246,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
संविधान समीक्षा आयोग, जिसे फरवरी 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : एम-एन- वेंकटचेलैया,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   


