- होम
 - वनलाइनर सामान्य ज्ञान
 - पादप विज्ञान
 
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
कौन एक भारतीय संविधान के अंतर्गत आपात की उद्घोषणा का आधार नहीं हो सकता है?
उत्तर : आंतरिक अशांति,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?
उत्तर : मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
उत्तर :  तीन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?
उत्तर : पेप्सू में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि कितने समय के लिए बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन एक समय में केवल एक ही वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है,
 
		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
उत्तर : अनुच्छेद 359,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 356,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : संसद द्वारा ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?
उत्तर : कभी नहीं,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
उत्तर : ह्रदय नाथ कुंजरू ,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?
उत्तर : युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
 
		   		   46th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
उत्तर : गवर्नर,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1992
		   		   		   		   		   		   




