- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- नगरिकता
अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था?
उत्तर : लाल कुर्ती (रेड शर्ट),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?
उत्तर : नमक सत्याग्रह,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
किस प्रांत में सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी से दांडी कूच में सर्वाधिक थी?
उत्तर : गुजरात,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
"शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।" यह कथन किससे संबंधित है?
उत्तर : गांधी की दांडी यात्रा से,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
महात्मा गांधी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?
उत्तर : यरवदा जेल में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी?
उत्तर : पटना,
 
		   		   48th To 52th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
उत्तर : मणिपुर में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
‘लाल कुर्ती’ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   
नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
उत्तर : अब्बास तैयबजी,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?
उत्तर : वीर चंद्रसिंह गढ़वाली,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?
उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   
गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?
उत्तर : वेब मिलर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   
सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था
उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   
आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
गांधीजी ने दांडी यात्रा कहां से प्रारंभ की थी?
उत्तर : साबरमती से,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   
बेगूसराय के चौकीदारी टैक्स के विरुद्ध आंदोलन किसका एक हिस्सा था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
 
		   		   42nd BPSC (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्त्व दिया?
उत्तर : रचनात्मक कार्यक्रम को,
 
		   		   41st BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1996
		   		   		   		   		   		   
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?
उत्तर : दांडी से,
 
		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 1995
		   		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?
उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1993
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   
लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?
उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1993
		   		   		   		   		   		   




