- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।
30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है
शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
अधिरक्तस्राव है
एक आनुवंशिक विकार
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है
मैंटॉक्स का परीक्षण
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है
कृषि की प्रधानता, न्यून प्रतिव्यक्ति आय, वृहद बेरोजगारी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2014
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?
वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
वर्ष 1910 में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की
मुकुंदराव पाटिल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
कृत्रिम प्रकाश
प्रकाश-संश्लेषण का कारण हो सकता है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।
केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त "एण्डोस्कोप" किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है
कालीबंगा से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
देश में किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी?
बौद्ध धर्म ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है
उज्जैन से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मालवा क्षेत्र पर मगध की सत्ता का विस्तार किसके शासन काल में हुआ था?
शिशुनाग के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था
अशोक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कालसी प्रसिद्ध है
अशोक के शिलालेख के कारण,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है
मेगस्थनीज की इंडिका में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मौर्य मंत्रिपरिषद में कौन राजस्व इकट्टा करने से संबंधित था?
समाहर्ता,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?
पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था?
प्रतिष्ठान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
चंद्रगुप्त के नौ रत्नों में से कौन फलित-ज्योतिष से संबंधित था?
क्षपणक,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?
तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?
तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था?
वंदे मातरम् ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
1867 में दादा भाई नौरोजी द्वारा लंदन में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
नेशनल इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कहां की गई?
वर्ष 1870 ब्रिस्टल में मेरी कारपेंटर द्वारा कारपेंटर की मृत्यु के बाद चार्लोट मैनिंग ने इसका कार्याल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1875 में इंडियन लीवा की स्थापना किसने की?
शिशिर कुमार घोष,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय उदार संघ का गठन किसके द्वारा किया गया?
सुरेंद्रनाथ बनर्जी (वर्ष 1919 में),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
युनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन का गठन वर्ष 1888 में किसके द्वारा किया गया?
सर सैय्यद अहमद खान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?
30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?
तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वह कौन थे ‘जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?
रासबिहारी बोस, ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दिल्ली में किसके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था
लॉर्ड हार्डिंग पर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
अरबिंद घोष ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
द लाइफ डिवाइन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
संसद में ‘लेखा अनुदान के लिए वोट’आवश्यक होता है
जब सामान्य बजट के समय सीमा के अंदर पारित होने की आशा नहीं होती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008