- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विभाजन
कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?
सियाचिन; गंगोत्री,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित हैं?
राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
माना दर्रा स्थित है
उत्तराखंड में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
हिमाचल प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस दरों में से होकर लेह जाने का रास्ता है?
जोजिला,
UPPCS (Pre)
, 2016
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
जंको ताईबी,
MPPCS (Pre)
, 2015
सेला दर्रा अवस्थित है
अरुणाचल प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2015
हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?
नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?
मिलाम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?
हिमालय,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?
तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
नंदा देवी कहां स्थित है?
उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पालघाट किनके मध्य स्थित है?
नीलगिरि और अन्नामलाई पहाडि़यां,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा दर्रा उत्तराखंड में अवस्थित है?
लिपुलेख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पालघाट दर्रा अवस्थित है
केरल राज्य में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
कुम्भलगढ़ (1224 मी.),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?
माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010