- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है।
ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
गौतमी पुत्र शातकर्णी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है
प्रति व्यक्ति उत्पादन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है
NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है
निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
लेड,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
रेडान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है
पवन शक्ति ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था।
पेरिस,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
एक तार में बहती विद्युत धारा और विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति में कितनी वृद्धि होगी?
चार गुना
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
शक्यमुनि, तथागत ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
धर्मस्थीय, कंटकशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं
शंकराचार्य ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की थी?
राजराज प्रथम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
हदीस है एक?
इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अता अली खां किसका नाम था?
तानसेन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?
बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें
11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे
1989-1990 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014