- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
गवर्नर जनरलों में से किसने कांग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था?
लार्ड डफरिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
विनायक दामोदर सावरकर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre)
, 2017
सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains)
, 2017
झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
झांसी (1854) अवध (1856),
UPPCS (Mains)
, 2017
द्वितीय अंग्रेज- मैसूर युद्ध की समाप्ति किस संधि द्वारा हुई?
मंगलौर की संधि (11 मार्च 1784) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस गवर्नर जनरल ने सिंध का ब्रिटिश भारत में विलय किया था?
लॉर्ड एलेनबरो,
UP ACF (Pre)
, 2017
वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ब्रिटिश भारत में हुए विद्रोहों के संदर्भ में कल्लार नाम से जाने गए लोग किस क्षेत्र से संबंधित थे?
मदुरै से,
UPPCS (Mains)
, 2017
अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
बंकिम चंद्र चटर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
कूका आंदोलन की नींव कहां पड़ी थी?
पंजाब में (1872,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2017
राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
मेरठ षडयंत्र मुकदमा,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहां हुई थी?
लखनऊ (1936) में,
UP ACF (Pre)
, 2017
चम्पारण सत्याग्रह क्या था
गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,
UPPCS (Pre)
, 2017
अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),
UPPCS (Pre)
, 2017
खेड़ा किसान आंदोलन का संबंध किससे था?
किसानों पर अत्यधिक करारोपण के विरोध में वर्ष 1918 में गांधीजी वल्लभ भाई पटेल की अगुवाई में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शेलेक्ट एक्ट सत्याग्रह कब हुआ?
वर्ष 1919 में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
चंपारण कृषीय जांच समिति का सदस्य कौन नहीं था?
अनुग्रह नारायण ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कौन सा प्रमुख कारण नहीं था?
नमक कानून,
UPPCS (Mains)
, 2017
1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
महात्मा गांधी के,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2017
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
विलियम जोन्स ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
युगांतर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
1913 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2017
"ईस्ट इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
लार्ड मैकाले,
UPPCS (Pre)
, 2017
1942 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
सी.आर. दास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पांडिचेरी किसका उपनिवेश रहा है?
फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
डचों द्वारा किस शहर को अपना व्यापारिक केंद्र बनाया गया?
मद्रास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
, 2017
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017