- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- संघ की कार्यपालिका
लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलनों में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे?
उत्तर : द्वितीय,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया?
उत्तर : 1930 ,
 
		   		   UPRO/ARO (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
उत्तर : तीसरा,
 
		   		   53rd To 55th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
उस भारतीय का क्या नाम था जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2006
		   		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   
किस गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने प्रथम बार भाग लिया था?
उत्तर : द्वितीय गोलमेज सम्मेलन,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   
महात्मा गांधी जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे तब वे कहाँ ठहरे थे?
उत्तर : किंग्सले हॉल में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?
उत्तर : लंदन,
 
		   		   47th BPSC  (Pre) 
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
किन-किन व्यक्तियों ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
उत्तर : महात्मा गांधी सरोजनी नायडू मदन मोहन मालवीय ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
 
		   		   41st BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1996
		   		   		   		   		   		   




